)
कारगिल युद्ध का वो जांबाज हीरो, जिसकी स्ट्रैटेजी के आगे नहीं चली पाक की नापाक साजिश
Zee News
Kargil War 1999: जनरल वीपी मलिक ने 1999 के कारगिल युद्ध में भारतीय सेना को लीड किया था. ऑपरेशन विजय को सफल बनाते हुए उन्होंने बेहत कम रिसोर्सेज होने के बावजूद दुश्मनों को खदेड़ दिया. उनकी स्ट्रैटजी, लीडरशिप और साहस के कारण भारत ने यह जंग जीती. आज भी उन्हें एक सच्चे वॉर हीरो के रूप में याद किया जाता है.
Kargil War 1999: कारगिल युद्ध भारत के इतिहास का एक ऐसा दौर था, जब भारतीय सेना ने दुश्मनों को करारा जवाब दिया. इस जंग को जीतने में जिस इंसान की भूमिका सबसे अहम रही, वो थे जनरल वेद प्रकाश मलिक (V.P. Malik). उन्होंने ना सिर्फ भारतीय सेना की कमान संभाली, बल्कि ऑपरेशन विजय की पूरी स्ट्रैटजी भी बनाई. आइए जानते हैं, कैसे जनरल मलिक ने भारत को कारगिल युद्ध में एक बड़ी जीत दिलाई.
More Related News
