
कांग्रेस ने PMGKY की अवधि बढ़ाने को बताया 'आर्थिक बदहाली का संकेत', CBI और ED को बताया BJP का 'मोदी-अस्त्र'
AajTak
कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने भाजपा सरकार पर निशाना साधते हुए कहा, प्रधानमंत्री मोदी ने घोषणा की है कि पीएम गरीब कल्याण योजना को अगले 5 साल तक बढ़ाया जाएगा. उनकी यह ताजा घोषणा आर्थिक बदहाली और बढ़ती असमानताओं का संकेत है, जो लगातार बढ़कर खतरनाक स्तर पर पहुंच गई है.
कांग्रेस संचार विभाग के प्रमुख और पार्टी के राज्यसभा सांसद जयराम रमेश ने रविवार को भाजपा के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार और मध्य प्रदेश की शिवराज सिंह चौहान सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने एमपी कांग्रेस का इलेक्शन एंथेम जारी करने के मौके पर एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए केंद्रीय एजेंसियों ईडी, सीबीआई और इनकम टैक्स डिपार्टमेंट को बीजेपी का फ्रंटल ऑर्गेनाइजेशन बताय दिया. जयराम रमेश ने कहा कि मोदी सरकार ने इन एजेंसियों की कार्यप्रणाली को लेकर नया कानून बनाया है और हम वादा करते हैं कि केंद्र में अगर कांग्रेस सत्ता में आएगी तो हम इस कानून में बदलाव करेंगे.
प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना को लेकर भी उन्होंने टिप्पणी की. कांग्रेस नेता ने कहा, 'प्रधानमंत्री मोदी ने घोषणा की है कि पीएम गरीब कल्याण योजना (PMGKY) को अगले 5 साल तक बढ़ाया जाएगा. यहां यह याद करने वाली बात है कि गुजरात के मुख्यमंत्री के रूप में उन्होंने सितंबर 2013 में संसद द्वारा पारित राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम (NFSA) का बार-बार विरोध किया था. PMGKY और कुछ नहीं बल्कि राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम है जो पहले से ही 80 करोड़ भारतीयों को कवर करता है.'
'पीएम ने खाद्य सुरक्षा-मनरेगा पर अपने स्टैंड से यू टर्न ले लिया'
जयराम रमेश ने आगे कहा, 'यह प्रधानमंत्री के U-टर्न का एकमात्र उदाहरण नहीं है. मनरेगा को लेकर भी उन्हें अपना स्टैंड बदलने के लिए मजबूर होना पड़ा था, जो महामारी के दौरान जीवनरक्षक साबित हुई. उनकी यह ताजा घोषणा आर्थिक बदहाली और बढ़ती असमानताओं का संकेत है, जो लगातार बढ़कर खतरनाक स्तर पर पहुंच गई है. अधिकांश भारतीयों की आय उस तरह से नहीं बढ़ रही है जिस तरह आवश्यक वस्तुओं की कीमतें आसमान छू रही हैं.'
'तेलंगाना, एमपी, छत्तीसगढ़ और राजस्थान में कांग्रेस जीत रही'
जयराम रमेश ने मध्य प्रदेश में कांग्रेस का चुनावी एंथम जारी करते हुए कहा, 'तेलंगाना, एमपी और राजस्थान से भारत जोड़ो यात्रा निकली थी और इन तीनों राज्यों में कांग्रेस सरकार बन रही है. छत्तीसगढ़ से भले ही भारत जोड़ो यात्रा नहीं निकली थी, लेकिन कांग्रेस वहां भी चुनाव जीत रही है.'

दिल्ली पुलिस की महिला कमांडो काजल की हत्या के मामले अब नई परतें खुल रही हैं. उसके परिजनों ने पति अंकुर पर हत्या के साथ-साथ पेपर लीक रैकेट का मास्टरमाइंड होने के गंभीर आरोप लगाए हैं. दावा है कि काजल के पास उसके काले कारनामों के राज़ थे. हत्या से पहले वीडियो कॉल और डंबल से हत्या के आरोपों ने मामले को और सनसनीखेज बना दिया है.

दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने उत्तर-पूर्वी दिल्ली के सोनिया विहार इलाके में चल रही नकली ब्रांडेड जूतों की मैन्युफैक्चरिंग यूनिट का खुलासा किया है. यहां नाइकी, एडिडास, न्यू बैलेंस और स्केचर्स के नकली जूते बनाए जा रहे थे. पुलिस ने यूनिट के मालिक संदीप सिंह को गिरफ्तार कर भारी मशीनें और हजारों नकली जूतों के पार्ट्स बरामद किए हैं.

राजस्थान में साध्वी प्रेम बासा की संदिग्ध मौत. साध्वी प्रेम बासा, जो एक प्रसिद्ध कथा वाचक थीं, का अस्पताल में अचानक निधन हुआ. उनके निधन पर कई सवाल उठे हैं. पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है. परिवार और आश्रम वालों के बीच विवाद भी देखने को मिला है. एक वीडियो और सोशल मीडिया पोस्ट्स ने मामले को और पेचीदा बना दिया है.

हरियाणा के दादरी जिले में एक वीडियो वायरल हुआ है जिसमें बीजेपी विधायक को चमचों से दूर रहने की कड़वी नसीहत एक बुजुर्ग ने दी है. यह घटना स्थानीय लोगों के बीच चर्चा का विषय बनी हुई है. वीडियो में बुजुर्ग की बातों का अंदाज़ साफ दिखता है जो नेताओं के व्यवहार पर सवाल उठाता है. यह घटना लोकतंत्र के अंतर्गत नागरिकों और जनप्रतिनिधियों के बीच सीधे संवाद की महत्ता को दर्शाती है. ऐसे संवाद समाज में पारदर्शिता और उत्तरदायित्व बढ़ाने में मदद करते हैं.









