
'कांग्रेस नेताओं ने किया प्राण प्रतिष्ठा समारोह का बहिष्कार...' राजस्थान में बोले- केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह
AajTak
अमित शाह ने मंगलवार को एक दिवसीय दौरे पर राजस्थान पहुंचे, जहां उन्होंने कई जिलों के कार्यकर्ताओं को संबोधित किया है. उन्होंने जयपुर में कांग्रेस और इंडिया गुट पर निशाना साधते हुए कहा कि इंडिया ब्लॉक के लोग केवल अपने बेटे-बेटियों और परिवार के सदस्यों को ही मुख्यमंत्री बनाना चाहते हैं. ऐसे लोग देश का क्या भला कर सकते हैं?
साल 2024 में होने वाले आम चुनावों में अब कुछ दी वक्त बचा है. चुनाव के पास आते ही राजनीतिक पार्टियों ने अपनी-अपनी कमर कस तैयारियां शुरू की दी है. हर वक्त चुनावी मोड में रहने वाली भारतीय जनता पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करना शुरू कर दिया है. अब केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने राजस्थान की राजधानी जयपुर में कार्यकर्ताओं की बैठक में कांग्रेस पर जमकर हमला बोला है और दावा किया कि कांग्रेस के नेताओं ने रामलला की प्राण प्रतिष्ठा समारोह का बहिष्कार किया था. अमित शाह ने मंगलवार को एक दिवसीय दौरे पर राजस्थान के बीकानेर पहुंचे थे. उन्होंने आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर बीकानेर में बीजेपी की प्रदेश चुनाव समिति की बैठक की. बीकानेर से केंद्रीय गृह मंत्री उदयपुर गए, जहां उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं की एक बैठक को संबोधित किया.
'कांग्रेस ने किया प्राण प्रतिष्ठा का बहिष्कार' भाजपा नेता ने जयपुर में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा, कुछ नेता कहते थे कि अनुच्छेद 370 को हटाना कभी नहीं होगा. चन्द्रशेखर ने मुझसे कहा था कि अनुच्छेद 370 को हटाना आपका राजनीतिक नारा है, मैंने उनसे कहा था कि यह होगा और यह भाजपा का ही कोई व्यक्ति करेगा. एक समय था जब कश्मीर के लाल चौक पर तिरंगा फहराने के लिए नरेंद्र मोदी और मुरली मनोहर जोशी को सुरक्षा लेनी पड़ती थी. आज कोई भी यहां तक कि आपका पोता भी वहां जाकर तिरंगा फहरा सकता है... कांग्रेस नेताओं ने राम मंदिर प्रतिष्ठा समारोह का बहिष्कार किया और उन्होंने राम के अस्तित्व को स्वीकार करने से भी इनकार कर दिया.
PM ने स्थापित की नई राजनीति जब मोदी प्रधानमंत्री बने तो भारतीय अर्थव्यवस्था 11वें स्थान पर थी. मोदी ने इसे 5वें स्थान पर ले गए. हमें पांच साल और दीजिए ताकि पीएम भारतीय अर्थव्यवस्था को दुनिया में तीसरे स्थान पर ले जा सकें. देश को चार घावों- परिवारवाद, भ्रष्टाचार, तुष्टिकरण और जातिवाद ने देश के लोकतंत्र को खत्म किया था. 10 साल के भीतर पीएम ने उन्हें समाप्त कर दिया और उन्होंने देश नई राजनीति स्थापित की है.इंडिया गुट पर साधा निशाना
अमित शाह ने इंडिया गुट पर निशाना साधते कहा, 'इंडिया गुट के लोग केवल अपने बेटे-बेटियों और परिवार के सदस्यों को ही मुख्यमंत्री बनाना चाहते हैं. ऐसे लोग देश का क्या भला कर सकते हैं? लेकिन पीएम मोदी का लक्ष्य है कि भारत दुनिया में नंबर एक बने. सोनिया (गांधी) का लक्ष्य राहुल को प्रधानमंत्री बनाना है, स्टालिन का लक्ष्य अपने बेटे को मुख्यमंत्री बनाना है. मुलायम सिंह यादव ने अपने बेटे को बनाया सीएम, लेकिन वह पिता की विरासत नहीं संभाल पाए. ममता (बनर्जी) अपने भतीजे को सीएम बनाना चाहती हैं.' गृह मंत्री ने राजस्थान में पिछली कांग्रेस सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि महिलाएं और दलित सुरक्षित नहीं थे और अक्सर दंगे होते थे, लेकिन अब "डबल इंजन" सरकार बन गई है और महिलाओं और दलितों के लिए सुरक्षित माहौल होगा और राज्य को दंगे से मुक्ति मिलेगी.

दिल्ली पुलिस की महिला कमांडो काजल की हत्या के मामले अब नई परतें खुल रही हैं. उसके परिजनों ने पति अंकुर पर हत्या के साथ-साथ पेपर लीक रैकेट का मास्टरमाइंड होने के गंभीर आरोप लगाए हैं. दावा है कि काजल के पास उसके काले कारनामों के राज़ थे. हत्या से पहले वीडियो कॉल और डंबल से हत्या के आरोपों ने मामले को और सनसनीखेज बना दिया है.

दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने उत्तर-पूर्वी दिल्ली के सोनिया विहार इलाके में चल रही नकली ब्रांडेड जूतों की मैन्युफैक्चरिंग यूनिट का खुलासा किया है. यहां नाइकी, एडिडास, न्यू बैलेंस और स्केचर्स के नकली जूते बनाए जा रहे थे. पुलिस ने यूनिट के मालिक संदीप सिंह को गिरफ्तार कर भारी मशीनें और हजारों नकली जूतों के पार्ट्स बरामद किए हैं.

राजस्थान में साध्वी प्रेम बासा की संदिग्ध मौत. साध्वी प्रेम बासा, जो एक प्रसिद्ध कथा वाचक थीं, का अस्पताल में अचानक निधन हुआ. उनके निधन पर कई सवाल उठे हैं. पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है. परिवार और आश्रम वालों के बीच विवाद भी देखने को मिला है. एक वीडियो और सोशल मीडिया पोस्ट्स ने मामले को और पेचीदा बना दिया है.

हरियाणा के दादरी जिले में एक वीडियो वायरल हुआ है जिसमें बीजेपी विधायक को चमचों से दूर रहने की कड़वी नसीहत एक बुजुर्ग ने दी है. यह घटना स्थानीय लोगों के बीच चर्चा का विषय बनी हुई है. वीडियो में बुजुर्ग की बातों का अंदाज़ साफ दिखता है जो नेताओं के व्यवहार पर सवाल उठाता है. यह घटना लोकतंत्र के अंतर्गत नागरिकों और जनप्रतिनिधियों के बीच सीधे संवाद की महत्ता को दर्शाती है. ऐसे संवाद समाज में पारदर्शिता और उत्तरदायित्व बढ़ाने में मदद करते हैं.









