
कश्मीर घूमने का कर रहे प्लान? IRCTC लाया शानदार पैकेज, हाउस बोट में मिलेगा स्टे
AajTak
IRCTC Tour Package: अगर आप कश्मीर घूमने का प्लान कर रहे हैं तो आपके लिए IRCTC एक शानदार टूर पैकेज लेकर आया है. इस पैकेज के तहत आपको 5 रात और 6 दिनों में कश्मीर दर्शन करने को मिलेगा. आइए जानते हैं पैकेज की बुकिंग से लेकर किराए तक की सारी डिटेल्स.
अगर आप फरवरी के महीने में कश्मीर घूमने का प्लान कप रहे हैं तो IRCTC आपके लिए बेहद शानदार पैकेज लेकर आया है. इस पैकेज की शुरुआत विशाखापट्टनम से होगी. आपको हवाई जहाज से विशाखापट्टनम से कश्मीर ले जाया जाएगा. IRCTC के इस पैकेज के तहत आप कश्मीर के अलग-अलग पर्यटन स्थल पर घूम सकते हैं. आइए जानते हैं पैकेज से जुड़ी जरूरी डिटेल्स.
5 रात और 6 दिनों के इस पैकेज के लिए आपको 24 फरवरी को विशाखापट्टनम से फ्लाइट लेनी होगी. उसके बाद आपको फ्लाइट से श्रीनगर एयरपोर्ट लाया जाएगा. बता दें, इस पैकेज के लिए आप 10 मार्च और 24 मार्च को भी बुकिंग करा सकते हैं.
कहां-कहां घूमने का मिलेगा मौका? पहले दिन आपको विशाखापट्टनम से श्रीनगर ले जाया जाएगा. आप शाम को श्रीगर पहुंचेंगे. वहां पहुंचते ही होटल में चेक-इन करवा दिया जाएगा. इसके बाद आपको पहला दिन आराम करने को मिलेगा. दूसरे दिन आपको श्रीनगर के अलग-अलग स्थानों पर घूमने का मौका मिलेगा. तीसरे दिन आप श्रीनगर से गुलमर्ग के लिए प्रस्थान करेंगे. चौथे दिन आपको गुलमर्ग से पहलगाम और फिर शाम के वक्त वापस श्रीनगर लाया जाएगा. पांचवें दिन आपको श्रीनगर से सोनमर्ग ले जाया जाएगा और शाम के वक्त वापस श्रीनगर लाया जाएगा. इसके बाद छठे दिन आपको श्रीनगर से विशाखापट्टनम फ्लाइट द्वारा भेजा जाएगा.
कितना होगा पैकेज का किराया? इस पैकेज के लिए अगर आप अकेले बुकिंग करा रहे हैं तो आपको 49305 रुपये खर्च करने होंगे. वहीं, अगर दो लोगों के लिए बुकिंग करा रहे हैं तो आपको प्रति व्यक्ति 39910 रुपये खर्च करने होंगे. वहीं, तीन लोगों के लिए आपको प्रति व्यक्ति 39120 रुपये खर्च करने होंगे. अधिक जानकारी के लिए आप irctc की आधिकारिक वेबसाइट चेक कर सकते हैं.
पैकेज में क्या-क्या होगा शामिल आपके प्लेन टिकट का किराया, होटल में नाइट स्टे और 1 दिन हाउस बोट का नाइट स्टे इस पैकेज में शामिल है. वहीं, IRCTC द्वारा आपके डिनर और ब्रेकफास्ट का इंतजाम किया जाएगा. बता दें, इस पैकेज के तहत केवल 29 सीटें उपलब्ध हैं. अगर आप इस टूर पर जाना चाहते हैं तो फटाफट बुकिंग करा लें.

भारत-रूस बिजनेस फोरम में पीएम मोदी ने कहा कि भारत और रूस के बीच संबंध मजबूत हो रहे हैं और दोनों देशों ने द्विपक्षीय व्यापार को बढ़ाने के लिए महत्वपूर्ण लक्ष्यों को निर्धारित किया है. राष्ट्रपति पुतिन के साथ चर्चा में यह स्पष्ट हुआ कि व्यापार लक्ष्य समय से पहले पूरा किया जाएगा. कई क्षेत्रों जैसे लॉजिस्टिक्स, कनेक्टिविटी, मरीन प्रोडक्ट्स, ऑटोमोबाइल, फार्मा, और टेक्सटाइल में सहयोग को आगे बढ़ाया जा रहा है.

जम्मू-कश्मीर के 711 अग्निवीर आज भारतीय सेना का हिस्सा बन गए हैं. श्रीनगर स्थित जम्मू कश्मीर लाइट इन्फैंट्री रेजिमेंट सेंटर में इन्हें कठोर प्रशिक्षण दिया गया, जिसके बाद ये अग्निवीर देश की सुरक्षा के लिए सीमाओं पर तैनात होंगे. इससे न केवल भारतीय सेना की क्षमता में वृद्धि हुई है, बल्कि क्षेत्रीय सुरक्षा भी मजबूत हुई है.

देवेंद्र फडणवीस के नेतृत्व वाली महायुति सरकार ने शुक्रवार को अपने एक साल का सफर तय कर लिया है. संयोग से इस समय महाराष्ट्र में स्थानीय निकायों के चुनाव चल रहे हैं, जिसे लेकर त्रिमूर्ति गठबंधन के तीनों प्रमुखों के बीच सियासी टसल जारी है. ऐसे में सबसे ज्यादा चुनौती एकनाथ शिंदे के साथ उन्हें बीजेपी के साथ-साथ उद्धव ठाकरे से भी अपने नेताओं को बचाए रखने की है.

नो-फ्रिल्स, जीरो कर्ज, एक ही तरह के जहाज के साथ इंडिगो आज भी खड़ी है. लेकिन नए FDTL नियमों और बढ़ते खर्च से उसकी पुरानी ताकत पर सवाल उठ रहे हैं. एयर इंडिया को टाटा ने नया जीवन दिया है, लेकिन अभी लंबी दौड़ बाकी है. स्पाइसजेट लंगड़ाती चल रही है. अकासा नया दांव लगा रही है. इसलिए भारत का आसमान जितना चमकदार दिखता है, एयरलाइन कंपनियों के लिए उतना ही खतरनाक साबित होता है.









