
कविता कौशिक ने बिग बॉस को बताया फेक, बोलीं- मुझे अपनी इमेज की परवाह नहीं
AajTak
कविता कौशिक ने लिखा, "वो कहते हैं न कि एक बार आपकी इमेज खराब हो जाए तो आप मुक्त हो जाते हैं, तो मुझे अब फर्क भी नहीं पड़ता जो लोग फेक रियलिटी शो को देखकर प्यार या नफरत करते हैं."
टीवी एक्ट्रेस कविता कौशिक जानी मानी अभिनेत्री हैं. एक्ट्रेस की फैन फॉलोइंग भी काफी अच्छी है. वे अपने धाकड़ अंदाज के लिए जानी जाती हैं. कविता को बिग बॉस 14 के सीजन में देखा गया था. शो के दौरान एक्ट्रेस ने कई दर्शकों के दिलों में जगह बनाई, तो कई बार वे ट्रोल भी हुईं. बिग बॉस घर से बेघर होने के बाद से एक्ट्रेस को ऐसा लगता है कि उन्होंने बिग बॉस में जाकर गलती कर दी और उनकी एक गलत इमेज बन गई है. कविता ने शो को फर्जी भी बताया. बग बॉस को बताया फर्जीMore Related News













