
कर्मचारी ने निभाई वफादारी तो कंपनी ने गिफ्ट की 45 लाख रुपये की चमचमाती मर्सिडीज कार
AajTak
सीआर अनीश तब से शाजी के साथ काम कर रहे हैं, जब रिटेल आउटलेट फर्म MyG बनी भी नहीं थी. फिलहाल वह MyG में चीफ बिजनेस डेवलपमेंट ऑफिसर हैं. वह इससे पहले शाजी के बिजनेस में मार्केटिंग, मेंटनेंस, यूनिट डेवलपमेंट समेत कई जिम्मेदारियां संभाल चुके हैं.
लोग करियर में तेजी से तरक्की करने के लिए नौकरी बदलते रहते हैं. हाल के दिनों में तो यह ट्रेंड काफी बढ़ गया है. हालांकि कुछ ऐसे भी लोग हैं, जो लंबे समय तक एक ही कंपनी के साथ बने रहते हैं. कंपनियां ऐसे कर्मचारियों को प्रोत्साहित भी करती हैं. केरल की एक कंपनी ने तो अपने एक वफादार कर्मचारी को प्रोत्साहित करने के लिए ऐसा काम कर दिया, जिससे हर कोई हैरान हो गया. कंपनी ने अपने पुराने कर्मचारी को सर्विस के बदले ब्रैंड न्यू मर्सिडीज कार (Mercedes Car) गिफ्ट कर दी.
More Related News













