
करीना से आमिर तक, इन सितारों ने की शाही परिवार में शादी, Photos
AajTak
बॉलीवुड सेलेब्स हो या हॉलीवुड, दर्शकों को इनकी पर्सनल लाइफ और प्रोफेशनल लाइफ में काफी दिलचस्पी रहती है. लोग ये जानने चाहते हैं कि उनके निजी जीवन में क्या चल रहा है. खासकर सेलेब्स की लव लाइफ या उनकी शादी. दोनों इंडस्ट्री में ऐसे एक्टर और एक्ट्रेस हैं जिन्होंने शादी शाही परिवार में की. देखें लिस्ट.
बॉलीवुड सेलेब्स हो या हॉलीवुड, दर्शकों को इनकी पर्सनल लाइफ और प्रोफेशनल लाइफ में काफी दिलचस्पी रहती है. लोग ये जानने चाहते हैं कि उनके निजी जीवन में क्या चल रहा है. खासकर सेलेब्स की लव लाइफ या उनकी शादी. दोनों इंडस्ट्री में ऐसे एक्टर और एक्ट्रेस हैं जिन्होंने शादी शाही परिवार में की. आइए जानते हैं उन एक्टर के बारे में जिन्होंने अपना रिश्ता राजघरानों में जोड़ा, जिसमें करीना कपूर खान, आमिर खान और कुणाल खेमू और भी अन्य शामिल हैं. आमिर खान और किरण राव आमिर खान की पत्नी किरण राव शाही घराने से ताल्लुकात रखती हैं. वे फिल्मों में तो कभी नजर नहीं आईं लेकिन उन्होंने कई फिल्मों का निर्देशन किया है. बता दें किरण के दादा जे. रामेश्वर राव तेलंगाना के महबुबनगर के महाराजा थे, बाद में इस विरासत को किरण के पिता ने संभाला था. किरण राव और आमिर खान की शादी साल 2005 में हुई थी, जिसके बाद उन्होंने एक बेटे आज़ाद राव खान को जन्म दिया.More Related News

सुनीता आहूजा अपने बेबाक अंदाज के लिए जानी जाती हैं. सुनीता बीते लंबे समय से पति गोविंदा को लेकर कई खुलासे कर रही हैं अब उन्होंने एक्टर के अफेयर का हिंट दिया. सुनीता ने ये भी कहा कि गोविंदा के अफेयर की खबरों ने उन्हें और उनके बच्चों को काफी डिस्टर्ब किया है. 63 की उम्र में वो गोविंदा से इन सब चीजों की उम्मीद नहीं करती हैं.












