
करीना कपूर को पसंद आया युवराज सिंह का पंजाबी ऐक्सेन्ट, चर्चा में नया वीडियो
AajTak
करीना कपूर खान Puma की ब्रांड एंबेसडर हैं. अब उन्हें कंपनी देने के लिये युवराज सिंह भी उनके साथ आ गये हैं. Puma को प्रमोट करते हुए दोनों का पंजाबी वीडियो शेयर किया गया है. वीडियो में करीना युवराज से कहती हैं कि आपका पंजाबी ऐक्सेन्ट बहुत सेक्सी है.
करीन कपूर खान सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. वो हर दिन इंस्टाग्राम पर कुछ न कुछ पोस्ट करके फैंस से कनेक्शन बनाये रखती हैं. कुछ दिन पहले ही करीना ने क्रिकेटर युवराज सिंह के साथ एक सेल्फी पोस्ट की थी. वहीं अब उन्होंने क्रिकेटर के साथ वीडियो भी पोस्ट किया है. वीडियो में करीना और युवराज पंजाबी ऐक्सेन्ट में बात करके अपने फैंस को खूब एंटरटेन कर रहे हैं.
More Related News













