
करण जौहर ने खोला 'कॉफी विद करण 7' के हैम्पर का राज, जानें क्या होता हैं अंदर?
AajTak
'कॉफी विद करण' की दो चीजें सबसे ज्यादा पॉपुलर हैं. एक तो रैपिड फायर राउंड में सेलेब्स के चटपटे और मजेदार खुलासे और दूसरा इस राउंड को जीतने पर मिलने वाला हैम्पर. शो के काउच पर विराजने वाले सेलेब्रिटी कई बार बोल चुके हैं, कि इस हैम्पर को जीतने के लिए वो जान लगा देंगे. लेकिन क्या आपको पता है इस हैम्पर में होता क्या क्या है? आइए बताते हैं.
करण जौहर का शो 'कॉफी विद करण' जनता में खूब पॉपुलर है. जहां जनता इस शो में अपने फेवरेट सेलेब्स को मजेदार अंदाज में देखती है, वहीं रैपिड फायर राउंड में फिल्मी गॉसिप का स्वाद लेने वालों को ताजा माल मिल जाता है. लेकिन इस रैपिड फायर राउंड से एक बहुत रहस्यमयी चीज जुड़ी है- कॉफी हैम्पर. मतलब वो गिफ्ट जो आपने शो पर रैपिड फायर में जीतने वाले को मिलते देखा होगा. इस हैम्पर का रहस्य बड़ा गहरा है. कई बार तो सोशल मीडिया पर लोग इसे लेकर अंदाजा लगाते पाए जाते हैं कि आखिर इसमें ऐसा है क्या जो सेलेब्स इसे पाने के लिए इतने एक्साइटेड रहते हैं?
आखिरकार इसका रहस्य खुल गया है. और ये राज खुद करण जौहर ने खोला है. डिज्नी प्लस हॉटस्टार के नए वीडियो में करण जौहर, 'कॉफी विद करण 7' का हैम्पर रिवील कर रहे हैं और बता रहे हैं कि इसमें क्या क्या आइटम होते हैं. और ये सभी चीजें एक से बढ़कर एक लग्जरी ब्रांड्स की हैं.
धरती का सबसे बड़ा अवार्ड
वीडियो में हैम्पर रिवील करने से पहले करण कहते हैं, 'हम ऐसे बिहेव करते हैं जैसे ये धरती का सबसे प्रतिष्ठित अवार्ड है. यकीनन, हम खुद को बहुत सीरियसली लेते हैं लेकिन हममें खुद को ये भी धोखा दिया हुआ है कि ये सच में मैटर करता है. लेकिन मुझे ये पूरा यकीन है कि इस काउच पर आने वालों में से कुछ के लिए ये सच में बहुत मैटर करता है. शो पर हुईं फाइट्स रियल थीं, इंटरेक्शन बेहतरीन रहे, और नए जज और ज्यूरी ने रैपिड फायर राउंड को खूब मजेदार और एनर्जी भरा बनाया.'
करण ने बताया कि इस बॉक्स को उनकी फ्रेंड दीप्ती गोयंका और उनकी टीम ने डिजाईन किया है. इसके बाद करण ने बबारी बारी से एक एक चीज रिवील करनी शुरू की और कैमरा के आगे दिखाई. इसमें उनके अपने ब्रांड त्यानी की ज्यूलरी, मार्शल एक्टन 2 स्पीकर, ऑडी एक्सप्रेसो मोबील, अमेजन ईको शो 10, वादम टी और टी मेकर सेट, खोया स्वीट, बॉम्बे स्वीट शॉप और 28 बेकर स्ट्रीट और कॉफी विद करण के मग जैसी कई फैंसी और महंगी चीजें शामिल हैं. देखिए वीडियो:

रूसी बैले डांसर क्सेनिया रयाबिनकिना कैसे राज कपूर की क्लासिक फिल्म मेरा नाम जोकर में मरीना बनकर भारत पहुंचीं, इसकी कहानी बेहद दिलचस्प है. मॉस्को से लेकर बॉलीवुड तक का उनका सफर किसी फिल्मी किस्से से कम नहीं. जानिए कैसे उनकी एक लाइव परफॉर्मेंस ने राज कपूर को प्रभावित किया, कैसे उन्हें भारत आने की इजाजत मिली और आज वो कहां हैं और क्या कर रही हैं.

शहनाज गिल ने बताया कि उन्हें बॉलीवुड में अच्छे रोल नहीं मिल रहे थे और उन्हें फिल्मों में सिर्फ प्रॉप की तरह इस्तेमाल किया जा रहा था. इसी वजह से उन्होंने अपनी पहली फिल्म इक कुड़ी खुद प्रोड्यूस की. शहनाज ने कहा कि वो कुछ नया और दमदार काम करना चाहती थीं और पंजाबी इंडस्ट्री में अपनी अलग पहचान बनाना चाहती थीं.

ओटीटी के सुनहरे पोस्टर भले ही ‘नई कहानियों’ का वादा करते हों, पर पर्दे के पीछे तस्वीर अब भी बहुत हद तक पुरानी ही है. प्लेटफ़ॉर्म बदल गए हैं, स्क्रीन मोबाइल हो गई है, लेकिन कहानी की कमान अब भी ज़्यादातर हीरो के हाथ में ही दिखती है. हीरोइन आज भी ज़्यादातर सपोर्टिंग रोल में नज़र आती है, चाहे उसका चेहरा थंबनेल पर हो या नहीं. डेटा भी कुछ ऐसी ही कहानी कहता है.

सेलेब्रिटी कॉस्ट्यूम डिजाइनर एश्ले रेबेलो ने ऐश्वर्या राय बच्चन और सलमान खान पर होने वाली ट्रोलिंग को गलत बताया. उन्होंने कहा कि ऐश्वर्या एक ग्लोबल स्टार हैं और उन्हें अच्छे से पता है कि उन्हें क्या पहनना है. वहीं सलमान के बारे में उन्होंने कहा कि एक्टर सिर्फ अपनी सहूलियत पसंद करते हैं और बेहद अच्छे इंसान हैं.









