
कंट्रोवर्सी से घिरा तारक मेहता शो: 'जेठालाल-बबीता जी' को मिली सजा? दयाबेन की वापसी पर सवाल
AajTak
तारक मेहता... की सोसायटी में 17 साल में पहली बार नए परिवार की एंट्री हो रही है, तो वहीं जेठालाल-बबीता जी को लेकर कहा जा रहा है कि उन्हें मेकर्स से सजा मिली थी. तारक मेहता शो की चर्चा अलग ही लेवल पर पहुंच चुकी हैं. आइये आपको बताते हैं कहां... क्या चल रहा है?
तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो बीते 17 सालों से लगातार दर्शकों को एंटरटेन कर रहा है. फैंस इसके दीवाने हैं. शो से कई सितारों ने एग्जिट लिया, मेकर्स ने कई कॉन्ट्रोवर्सीज का सामना किया बावजूद इसके ये शो नहीं रुका. ना ही इसकी रफ्तार थमने का नाम ले रही है. लेकिन इन दिनों ये सिटकॉम अपनी कॉन्ट्रोवर्सीज ही नहीं बल्कि कई और वजहों से चर्चा में हैं.
तारक मेहता... की सोसायटी में 17 साल में पहली बार नए परिवार की एंट्री हो रही है, तो वहीं जेठालाल-बबीता जी को लेकर कहा जा रहा है कि उन्हें मेकर्स से सजा मिली थी. तारक मेहता शो की चर्चा अलग ही लेवल पर पहुंच चुकी हैं. आइये आपको बताते हैं कहां... क्या चल रहा है?
नए राजस्थानी परिवार की एंट्री
'तारक मेहता' की गोकुलधाम सोसाइटी में अब एक नए परिवार की एंट्री हो गई है, जो ट्विस्ट के साथ कॉमेडी का जायका और बढ़ाएगी. 17 साल में पहली बार इस तरह का फैसला लिया गया है. शो कुछ खास परिवारों के साथ शुरू हुआ था, इसके कुछ एपिसोड्स के बाद पोपटलाल की एंट्री हुई थी. लेकिन अब कई सालों बाद एक अलग ही रंग के परिवार की एंट्री हुई है.
शो के प्रोड्यूसर असित मोदी ने हाल ही में इसकी जानकारी दी. 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' में एक राजस्थानी परिवार- धरती भट्ट, कुलदीप गौर, अक्षान सहरावत और माही भद्रा की नई एंट्री हुई है. कुलदीप गौर शो में रतन बिंजोला नाम के साड़ी बेचने वाले दुकानदार का रोल निभाएंगे, जो जयपुर का रहने वाला है. धरती भट्ट, रतन बिंजोला की पत्नी रूपा के रोल में नजर आएंगी. रूपा एक हाउसवाइफ ही नहीं बल्कि कंटेंट क्रिएटर और सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर भी है. वहीं अक्षान सहरावत और माही दोनों रतन और रूपा के बच्चों का किरदार निभाएंगे.
सास-बहू शोज को मिलेगी टक्कर

बॉलीवुड एक्ट्रेस सोहा अली खान ने अपनी पॉडकास्ट पर मां शर्मिला टैगोर के शादीशुदा जीवन के अनसुने किस्से शेयर किए. उन्होंने बताया कि उनकी मां अपने पति मंसूर अली खान के सुबह नींद से जागने से पहले मेकअप लगाती थीं. बातचीत में सोनाक्षी सिन्हा ने भी रिश्तों में आकर्षण और आत्मविश्वास पर अपने विचार व्यक्त किया.












