ओलंपिक के बाद पैरालंपिक जा रहे एथलीटों का हौसला बढ़ाएंगे PM मोदी, कल देंगे जीत का मंत्र
AajTak
ओलंपिक के बाद अब टोक्यो में 24 अगस्त से पैरालंपिक शुरू होने जा रहा है. इससे पहले प्रधानमंत्री मोदी मंगलवार को इसमें शामिल हो रहे एथलीटों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बात करेंगे. ओलंपिक शुरू होने से पहले भी पीएम ने खिलाड़ियों से बात कर उनका हौसला बढ़ाया था.
ओलंपिक खत्म हो गया और अब टोक्यो में पैरालंपिक खेल (Paralympics 2020) शुरू होने जा रहे हैं. उससे पहले मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) पैरालंपिक में शामिल हो रहे एथलीटों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बात करेंगे. एथलीटों के साथ मोदी की ये बातचीत मंगलवार सुबह 11 बजे से शुरू होगी. ओलंपिक (Olympics) शुरू होने से पहले भी पीएम मोदी (PM Modi) ने खिलाड़ियों से बात कर उनका हौसला बढ़ाया था.More Related News
कांग्रेस नेता संदीप दीक्षित ने एक बयान में कहा है कि पिछले 4 वर्षों से खबरें आ रही हैं कि चीन भारतीय सीमा में प्रवेश कर रहा है. सरकार इन मुद्दों पर स्पष्ट जानकारी नहीं दे रही है, जिससे संदेह पैदा हो रहा है. पीएम नरेंद्र मोदी पर कटाक्ष करते हुए उन्होंने कहा कि वह हमेशा सब कुछ छुपाने की कोशिश में रहते हैं. इसका परिणाम यह है कि अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि दोनों देशों के बीच क्या समझौता हुआ है. इस स्थिति ने कई लोगों को चिंतित कर दिया है.