
ऑस्कर 2023 में RRR का अपमान! टीम संग थियेटर की आखिरी सीटों पर बैठे नजर आए राजामौली, गुस्से में फैंस
AajTak
ऑस्कर अवॉर्ड्स में RRR का डंका बजा. नाटू नाटू की जीत का वीडियो वायरल हो रहा है. सेलिब्रेशन के बीच लोगों ने नोटिस किया कि डॉलबी थियेटर में आरआरआर की टीम सबसे आखिर की सीटों पर बैठी हुई थी. आरआरआर की टीम को बैक सीट्स पर बैठे देख इंडियन ऑडियंस अपसेट हो गई है. यूजर्स ने इसे अपमान बताया है.
ऑस्कर अवॉर्ड्स 2023 में भारत की फिल्मों ने इतिहास रचा है. इंडिया ने दो अलग कैटिगरी में ऑस्कर जीता है. एसएस राजामौली की मूवी आरआरआर ने बेस्ट ओरिजनल सॉन्ग कैटिगरी में अवॉर्ड जीतकर हर हिंदुस्तानी को फक्र महसूस कराया. जश्न के माहौल के बीच आरआरआर टीम का ऑस्कर सेरेमनी से सामने आया एक वीडियो देख फैंस अपसेट हो रहे हैं. इस वायरल वीडियो में आखिर ऐसा क्या है, चलिए जानते हैं.
ऑस्कर में छाया नाटू नाटू ऑस्कर अवॉर्ड सेरेमनी के दौरान के इस वीडियो में वो मोमेंट कैप्चर है, जब स्टेज पर नाटू नाटू के बेस्ट ओरिजनल सॉन्ग कैटिगरी में जीतने का ऐलान हुआ था. जैसे ही आरआरआर का नाम अनाउंस होता है, पूरी टीम खुशी से चीखने लगती है. जोर जोर से हूटिंग होती है. वीडियो में एसएस राजामौली, उनकी पत्नी और रामचरण की पत्नी उपासना नजर आते हैं. इस सेलिब्रेशन के बीच लोगों ने नोटिस किया कि डॉलबी थियेटर में आरआरआर की टीम सबसे आखिर की सीटों पर बैठी हुई थी. आरआरआर की टीम को बैक सीट्स पर बैठे देख इंडियन ऑडियंस अपसेट हो गई है. यूजर्स ने इसे अपमान बताया है.
फैंस क्यों हुए नाराज? फैन ने लिखा- आरआरआर की टीम एग्जिट के पास बैठी हुई है. दूसरे ने लिखा- ये अपमान है, क्यों आरआरआर की टीम सबसे पीछे बैठी हुई है. नाराज फैन लिखता है- जब आप जानते हो ये लोग जीतने वाले हैं, तो कैसे इन्हें सबसे पीछे वाली सीट पर बैठा सकते हो?
हालांकि राजामौली का नाम नॉमिनेशन में नहीं था. उसमें म्यूजिक कंपोजर एमएम कीरावानी और लिरिसिस्ट चंद्रबोस का नाम शामिल था. वे दोनों स्टेज के करीब बैठे थे. ताकि नाम अनाउंस होने पर स्टेज पर तुरंत पहुंच सकें.
एमएम कीरावानी ने गाते हुए दी स्पीच नाटू नाटू गाने के कंपोजर एमएम कीरावानी ने ऑस्कर अवॉर्ड रिसीव किया. उनके साथ स्टेज पर गीतकार चंद्रबोस भी दिखे. कीरावानी ने गाते हुए स्पीच दी. उन्होंने सभी का शुक्रिया अदा किया. आंध्र प्रदेश में जन्मे एमएम कीरावानी को हिदी म्यूजिक लवर्स एमएम करीम के नाम से जानते हैं. ये उनका पहला एकेडमी अवॉर्ड है. साउथ फिल्मों के अलावा कीरावानी ने कई सुपरहिट हिंदी गाने भी दिए हैं. एमएम कीरावानी को मिले इस सम्मान के लिए उन्हें सोशल मीडिया पर ढेरों बधाई मिल रही है.













