
ऑस्कर्स एकेडमी ने कमल हासन, आयुष्मान खुराना को भेजा मेंबरशिप का इनविटेशन... ऐसे बनते हैं मेंबर, ये हैं नियम
AajTak
अनुराग कश्यप, अनुपम खेर, विद्या बालन, जोया अख्तर, तमिल एक्टर सूर्या जैसे नामों को बीते सालों में एकेडमी की मेंबरशिप का इनविटेशन मिल चुका है. सिनेमा की दुनिया में इस मेंबरशिप को बहुत सम्मान की नजरों से देखा जाता है. इसका मेंबरशिप से क्या होता है, मेंबरशिप मिलती कैसे है और इसका इतना सम्मान क्यों है? चलिए बताते हैं...
देश के सबसे दमदार एक्टर्स में गिने जाने वाले कमल हासन और आयुष्मान खुराना के फैन्स के लिए एक बड़ी खबर है. ऑस्कर अवॉर्ड्स देने वाली एकेडमी ने इन दोनों को मेंबरशिप के लिए इनविटेशन भेजा है. कमल के साथ-साथ इस मेंबरशिप के लिए भारत से आयुष्मान खुराना को भी इनविटेशन भेजा गया है. जहां कमल और आयुष्मान को एकेडमी ने अपनी एक्टर्स ब्रांच में मेंबरशिप का इनवाइट भेजा है, वहीं फिल्ममेकर पायल कपाड़िया को राइटर्स ब्रांच में ये इनविटेशन मिला है.
भारतीय सिनेमा से जुड़े अनुराग कश्यप, अनुपम खेर, विद्या बालन, जोया अख्तर, तमिल एक्टर सूर्या जैसे नामों को बीते सालों में एकेडमी की मेंबरशिप का इनविटेशन मिल चुका है. सिनेमा की दुनिया में इस मेंबरशिप को बहुत सम्मान की नजरों से देखा जाता है. इसका मेंबरशिप से क्या होता है, मेंबरशिप मिलती कैसे है और इसका इतना सम्मान क्यों है? चलिए बताते हैं...
कैसे मिलती है एकेडमी की मेंबरशिप? इतना तो आप जानते ही होंगे कि ऑस्कर अवॉर्ड्स को दुनिया का सबसे प्रतिष्ठित सिनेमा सम्मान कहा जाता है. ऐसा इसलिए क्योंकि इसके पीछे का प्रोसेस तमाम फिल्म इंडस्ट्रीज के दूसरे फिल्म अवॉर्ड्स के मुकाबले काफी पारदर्शी है. ऑस्कर उस ट्रॉफी का नाम है जो अवॉर्ड के रूप में मिलती है और ये अवॉर्ड देने का काम करती है 'एकेडमी ऑफ मोशन पिक्चर आर्ट्स एंड साइंसेज'. जिसे अंग्रेजी में सीधा 'द एकेडमी' या आम बोलचाल में सिर्फ 'एकेडमी' भी कहा जाता है.
इस एकेडमी में फिल्ममेकिंग की दुनिया से संबंधित अलग-अलग कुल 19 ब्रांच हैं. जैसे- एक्टर्स, डायरेक्टर्स, राइटर्स, म्यूजिक और सिनेमेटोग्राफी वगैरह. दुनिया भर में सिनेमा से जुड़े लोग एकेडमी की अलग-अलग ब्रांच के सदस्य हैं और वो अपनी ब्रांच में मिलने वाले ऑस्कर नॉमिनेशन के लिए वोट करते हैं. सीधा मतलब ये है कि एकेडमी की एक्टर्स ब्रांच के लोग, बेस्ट एक्टर के लिए ऑस्कर नॉमिनेशन पाने वालों में से, वोटिंग के जरिए एक विनर चुनते हैं.
इस प्रोसेस की वजह से ही ऑस्कर को बाकी फिल्म अवॉर्ड्स के मुकाबले थोड़ा ज्यादा सम्मान दिया जाता है क्योंकि टेक्निकली दुनिया भर के एक्टर्स मिल के हर साल का बेस्ट एक्टर चुनते हैं, जो ऑस्कर ट्रॉफी उठाता है. और हर ब्रांच के सदस्य मिलकर साल की बेस्ट पिक्चर के लिए वोट करते हैं.
इस पूरे प्रोसेस की क्रेडिबिलिटी का आधार एकेडमी की मेंबरशिप वाले सिस्टम से भी आता है. दरअसल, ऑस्कर अवॉर्ड्स देने वाली इस एकेडमी का सदस्य हर कोई नहीं बन सकता और ना ही इसके लिए कोई एप्लिकेशन प्रोसेस है. कोई व्यक्ति तभी एकेडमी का मेंबर बन सकता है जब उसकी ब्रांच में पहले से मेंबरशिप पा चुके दो लोग उसे स्पॉन्सर करें. यानी एकेडमी की एक्टर्स ब्रांच में शामिल दो एक्टर अगर किसी एक्टर को मेंबरशिप के लिए स्पॉन्सर करें, तो उसका नाम आगे जा सकता है.













