
ऑटो में खून के निशान, आरोपियों पर सस्पेंस... उज्जैन रेप केस में 48 घंटे में क्या-क्या हुआ?
AajTak
उज्जैन में मासूम के साथ रेप केस में आरोपी ऑटो ड्राइवर भारत सोनी को पुलिस ने गिरफ्तार किया. इसके बाद पुलिस जब उसको घटनास्थल पर लेकर गई, तब उसने भागने की कोशिश की थी. इसी दौरान वो गिरने से घायल हो गया. जिसे हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया. साथ ही पुलिस ने पूछताछ के लिए 3 अन्य लोगों को हिरासत में लिया.
मध्य प्रदेश के उज्जैन में 12 साल की मासूम से दरिंदगी हुई. बेसुध और लहूलुहान हालत में मासूम ने आठ किलोमीटर का रास्ता पैदल तय किया. इस दौरान उसने कई लोगों से मदद की गुहार भी लगाई. इस घटना की जो तस्वीर सामने आई उसने उज्जैन शहर ही नहीं पूरे देश के लोगों को झकझोर कर रख दिया है. बुधवार को बड़नगर रोड पर दांडी आश्रम के पास बच्ची के साथ दरिंदगी कर फेंक दिया गया था. इसके बाद वो अर्धनग्न अवस्था में इधर-उधर घूमती रही थी. इस समय उसका इलाज चल रहा है.
इस केस में पुलिस ने आरोपी ऑटो ड्राइवर भारत सोनी को गिरफ्तार किया. इसके बाद पुलिस जब उसको घटनास्थल पर लेकर गई, तब उसने भागने की कोशिश की थी. इसी दौरान वो गिरने से घायल हो गया. जिसे हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया. साथ ही पुलिस ने पूछताछ के लिए 3 अन्य लोगों को हिरासत में लिया.
सामने आया 1 मिनट 7 सेकंड का सीसीटीवी फुटेज
1 मिनट 7 सेकंड के सीसीटीवी फुटेज में पीड़ित बच्ची बेसुध घूमती हुई दिखाई दी. उसने एक वृद्ध से कुछ बात की. इस मामले में एसपी सचिन शर्मा ने बताया कि एसआईटी गठित की गई है. जल्द ही आरोपियों की तलाश की जाएगी. बच्ची का मेडिकल कराने के बाद मामला दुष्कर्म का सामने आया है. लोगों से भी अपील है अगर, किसी को भी इस मामले में कुछ जानकारी हो तो पुलिस को सूचित करें.
आरोपी को उस जगह ले जाया गया जहां हुआ दुष्कर्म
उधर, महाकाल थाने के पुलिस इंस्पेक्टर अजय वर्मा ने बताया कि आरोपी को साइबर क्राइम टीम की मदद से पकड़ा गया है. हम लोग उसको उस घटनास्थल पर लेकर गए थे जहां दुष्कर्म हुआ था. वहां जब पुलिस अपने काम में लगी थी तब आरोपी ने भागने की कोशिश की. पुलिस ने उसका पीछा किया. इस दौरान टक्कर लगने की वजह से आरोपी गिर गया. हमारे दो पुलिसवाले भी जख्मी हो गए.

दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने उत्तर-पूर्वी दिल्ली के सोनिया विहार इलाके में चल रही नकली ब्रांडेड जूतों की मैन्युफैक्चरिंग यूनिट का खुलासा किया है. यहां नाइकी, एडिडास, न्यू बैलेंस और स्केचर्स के नकली जूते बनाए जा रहे थे. पुलिस ने यूनिट के मालिक संदीप सिंह को गिरफ्तार कर भारी मशीनें और हजारों नकली जूतों के पार्ट्स बरामद किए हैं.

राजस्थान में साध्वी प्रेम बासा की संदिग्ध मौत. साध्वी प्रेम बासा, जो एक प्रसिद्ध कथा वाचक थीं, का अस्पताल में अचानक निधन हुआ. उनके निधन पर कई सवाल उठे हैं. पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है. परिवार और आश्रम वालों के बीच विवाद भी देखने को मिला है. एक वीडियो और सोशल मीडिया पोस्ट्स ने मामले को और पेचीदा बना दिया है.

हरियाणा के दादरी जिले में एक वीडियो वायरल हुआ है जिसमें बीजेपी विधायक को चमचों से दूर रहने की कड़वी नसीहत एक बुजुर्ग ने दी है. यह घटना स्थानीय लोगों के बीच चर्चा का विषय बनी हुई है. वीडियो में बुजुर्ग की बातों का अंदाज़ साफ दिखता है जो नेताओं के व्यवहार पर सवाल उठाता है. यह घटना लोकतंत्र के अंतर्गत नागरिकों और जनप्रतिनिधियों के बीच सीधे संवाद की महत्ता को दर्शाती है. ऐसे संवाद समाज में पारदर्शिता और उत्तरदायित्व बढ़ाने में मदद करते हैं.










