
ऐश्वर्या की वजह से टूट रही शादी? पीछे पड़े ट्रोल्स, एक्ट्रेस ने तोड़ी चुप्पी- जब से सगाई हुई...
AajTak
टीवी की फेमस एक्ट्रेस ऐश्वर्या शर्मा और उनके पति नील भट्ट अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर काफी सुर्खियो में हैं. अब एक्ट्रेस ने इसे लेकर सोशल मीडिया पर अपनी चुप्पी तोड़ी है.
टीवी की सबसे पॉपुलर एक्ट्रेस ऐश्वर्या शर्मा ने छोटे पर्दे पर अपनी एक्टिंग से सभी लोगों का दिल जीता हैं. लेकिन इससे इतर उनकी प्रोफेशनल लाइफ से ज्यादा चर्चा उनकी पर्सनल लाइफ को लेकर हो रही है. बीते दिनों खबर आई थी कि ऐश्वर्या और उनके पति नील भट्ट जल्द ही तलाक लेने वाले हैं. इन सब के बीच एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट किया है.
दरअसल ऐश्वर्या शर्मा ने तलाक की खबरों के बीच अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक क्रिप्टिक पोस्ट शेयर की है. जिसमें उन्होंने ट्रोल करने वालों को जमकर लताड़ लगाई है.
एक्ट्रेस ऐश्वर्या शर्मा ने क्या लिखा?
ऐश्वर्या शर्मा ने इंस्टाग्राम पर क्रिप्टिक पोस्ट शेयर कर लिखा, 'लोग मेरी लाइफ को लेकर अपने ख्याल बना रहे है. इन सभी को जानें बगैर कि मैंने क्या किया है, कौन हूं मैं? लोग ये भी लिख रहे हैं कि ये सब 'कर्मा' हैं. लेकिन इस सब बातों पर भरोसा करने से पहले एक बार उन लोगों से पूछो जिन्होंने मेरे साथ काम किया है. मेरे को-स्टार्स से पूछो, मेरे प्रोड्यूसर्स से पूछो. मेरे सेट पर मौजूद रहने वाले हर इंसान से पूछो. क्या मैंने कभी किसी को परेशान किया या उसे चोट पहुंचाई? मैंने सिर्फ एक चीज सेट से सीखी थी, वो थी प्रोफेशनलिज्म बनाए रखना.'
एक्ट्रेस ने आगे लिखा, 'जब से मेरी सगाई हुई थी, मैं ही थी जो बगैर किसी वजह से लगातार ट्रोल हो रही थी. ये चीज मैंने मुस्कान के साथ झेली. लेकिन किसी ने उस बारे में बात नहीं की. किसी ने ये भी नहीं कहा मैं हूं, जिसके साथ गलत हो रहा है. ये चीज किसी को दिखी क्यों नहीं? इन सबके बीच, अनजान लोग मुझे मैसेज भेज रहे हैं, यू-ट्यूब लिंक भेज रहे हैं जहां मेरा नाम गलत स्टोरी के साथ जुड़ा था. जैसे मैंने किसी को परेशान किया, मैंने किसी को थप्पड़ मारा या गलत बर्ताव किया. जबकि ऐसा कुछ नहीं हुआ.'
एक्ट्रेस ने दी चेतावनी













