
एल्विश यादव की गिरफ्तारी पर मां-बाप का रो-रोकर बुरा हाल, सपोर्ट में आए अभिषेक, बोले- मेरे भी आंसू निकल आए
AajTak
सोशल मीडिया स्टार एल्विश यादव इस समय मुश्किल दौर से गुजर रहे हैं. एल्विश को सांप और उनके जहर की सप्लाई करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. एल्विश को मुश्किल में देखकर टीवी एक्टर अभिषेक कुमार उनके सपोर्ट में आगे आए हैं.
यूट्यूबर और बिग बॉस ओटीटी-2 के विनर एल्विश यादव की मुश्किलें हर गुजरते दिन के साथ बढ़ रही हैं. कोबरा कांड मामले में एल्विश को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा गया है. एल्विश के जेल जाने से उनके परिवार को गहरा सदमा लगा है. यूट्यूबर के पेरेंट्स को परेशान देखकर टीवी एक्टर अभिषेक कुमार का भी दिल दुख रहा है.
एल्विश के सपोर्ट में आए अभिषेक
बिग बॉस 17 के कंटेस्टेंट और एक्टर अभिषेक कुमार ने मुश्किल समय में एल्विश और उनके परिवार को सपोर्ट किया है. अभिषेक ने ये भी कहा है कि उन्हें कानून पर भरोसा है और उन्हें यकीन है कि एल्विश को इंसाफ जरूर मिलेगा.
अभिषेक ने X प्लेटफॉर्म पर एल्विश के सपोर्ट में लिखा- इस चैलेंजिंग समय में मैं एल्विश यादव को सपोर्ट करता हूं. मुझे न्यायिक प्रणाली पर पूरा भरोसा है. एल्विश के परिवार को इस मुश्किल समय में दिल से साथ देता हूं. आज उन्हें रोता देखकर मेरे भी आंसू आ गए. जय श्री राम सब अच्छा हो.
बता दें कि अभिषेक के अलावा अली गोनी, बेबिका धुर्वे समेत कई सेलेब्स एल्विश के सपोर्ट में आगे आ रहे हैं. एल्विश के फैंस भी सोशल मीडिया पर #Justiceforelvish ट्रेंड करा रहे हैं.

रूसी बैले डांसर क्सेनिया रयाबिनकिना कैसे राज कपूर की क्लासिक फिल्म मेरा नाम जोकर में मरीना बनकर भारत पहुंचीं, इसकी कहानी बेहद दिलचस्प है. मॉस्को से लेकर बॉलीवुड तक का उनका सफर किसी फिल्मी किस्से से कम नहीं. जानिए कैसे उनकी एक लाइव परफॉर्मेंस ने राज कपूर को प्रभावित किया, कैसे उन्हें भारत आने की इजाजत मिली और आज वो कहां हैं और क्या कर रही हैं.












