
एयरपोर्ट से ओला का फेक ड्राइवर बनकर महिला को गाड़ी में बैठाया, फिर शुरू हुआ स्कैम!
AajTak
बेंगलुरु के केम्पेगौड़ा इंटरनेशनल एयरपोर्ट से ओला कैब में सवार एक महिला ने 'फेक' ड्राइवर के साथ अपने भयावह अनुभव को सोशल मीडिया पर शेयर किया. इस हादसे में महिलाओं की सुरक्षा को लेकर गंभीर सवाल उठने लगे हैं. निकिता मलिक ने X पर इस घटना की जानकारी दी और अनधिकृत ड्राइवरों ने ओला जैसी राइड-हेलिंग सेवाओं का गलत इस्तेमाल करने के खतरे को दुनिया के सामने लाई.
बेंगलुरु के केम्पेगौड़ा इंटरनेशनल एयरपोर्ट से ओला कैब में सवार एक महिला ने 'फेक' ड्राइवर के साथ अपने भयावह अनुभव को सोशल मीडिया पर शेयर किया. इस हादसे में महिलाओं की सुरक्षा को लेकर गंभीर सवाल उठने लगे हैं. निकिता मलिक ने X पर इस घटना की जानकारी दी और अनधिकृत ड्राइवरों ने ओला जैसी राइड-हेलिंग सेवाओं का गलत इस्तेमाल करने के खतरे को दुनिया के सामने लाई.
निकिता मलिक के मुताबिक, 8 नवंबर की रात 10:30 बजे उन्होंने एयरपोर्ट के निर्धारित पिकअप क्षेत्र से ओला कैब बुक की थी. इसके बाद एक ड्राइवर, जो ऐप से असाइन नहीं था, उनके पास आया और दावा किया कि वह उन्हें उनके डेस्टिनेशन तक पहुंचा सकता है. शुरुआत में संकोच करने के बाद, उन्होंने कार में सवार होना तय किया, लेकिन कुछ ही देर में उन्हें एहसास हुआ कि ड्राइवर कुछ अजीब कर रहा है.
ड्राइवर ने उनके पास से OTP मांगे बिना अपनी व्यक्तिगत मैप्स ऐप में डेस्टिनेशन डालने के लिए कहा, यह कहते हुए कि उसके आधिकारिक ऐप में कुछ तकनीकी समस्या आ गई है.
देखें पोस्ट
जैसे ही वे अपनी यात्रा पर आगे बढ़े, ड्राइवर ने अतिरिक्त शुल्क की मांग की, जिसे निकिता ने ठुकरा दिया. फिर उसने कहा कि निर्धारित किराए पर उसे दूसरे वाहन में ट्रांसफर किया जाएगा. यह सब महसूस करके, निकिता ने ड्राइवर से एयरपोर्ट वापस लौटने की मांग की, लेकिन उसने उसकी बात को नजरअंदाज कर दिया और एक पेट्रोल स्टेशन पर अचानक रुककर ₹500 का पेट्रोल शुल्क मांगने लगा.
निकिता ने शांत रहते हुए आपातकालीन हेल्पलाइन 112 को कॉल किया और अपने परिवार के सदस्य को भी स्थिति के बारे में सूचित किया. उनके मुताबिक, पुलिस ने जल्द ही मदद पहुंचाई और उन्हें सुरक्षित बचा लिया.

Chalisa Yog: ज्योतिष शास्त्र में चालीसा योग उस स्थिति को कहा जाता है जब दो ग्रह आपस में 40 अंश (डिग्री) की दूरी पर स्थित होते हैं. इस योग का नाम ही “चालीसा” है, क्योंकि इसका संबंध 40 अंश के अंतर से होता है. चालीसा योग का प्रभाव हर राशि पर समान नहीं होता. यह ग्रहों की स्थिति, भाव और व्यक्ति की कुंडली पर निर्भर करता है कि यह योग शुभ फल देगा या सावधानी की जरूरत पैदा करेगा.

Nikon Z5II review: एक कैमरा खरीदना चाहते हैं और अभी कैमरा यूज में प्रो नहीं हैं, तो आपको कम बजट वाला एक ऑप्शन चुनना चाहिए. ऐसे ही एक कैमरे को हमने पिछले दिनों इस्तेमाल किया है, जो शुरुआती बजट में आता है. इसका इस्तेमाल आप फोटो और वीडियो दोनों ही काम में कर सकते हैं. आइए जानते हैं Nikon Z5II की खास बातें.

मैं चाय बेचकर खुश हूं. मुझे कॉरपोरेट गुलामी से छुटकारा मिल चुका है. पैसा कम है, लेकिन अपने काम में ज्यादा मजा है. इंटरनेट पर वायरल 'Chaiguy' के नाम में मशहूर इस शख्स ने बताया कैसे नौकरी से निकाले जाने के बाद भी वह अमेरिका में टिका हुआ है. इसी जद्दोजहद में वह भारत में वायरल भी हो गया और अब वह अपना सपना पूरा करना चाहता है.










