
‘एनकाउंटर नीति’ पर ओवैसी को योगी का जवाब- अपराधी सिर्फ अपराधी होता है, उसका कोई धर्म नहीं
AajTak
असदुद्दीन ओवैसी, मायावती द्वारा बीते दिनों एनकाउंटर नीति पर उठाए गए सवालों पर यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि अपराधी सिर्फ अपराधी होता है, उसका कोई धर्म नहीं होता.
उत्तर प्रदेश की भारतीय जनता पार्टी सरकार को चार साल पूरे हो गए हैं. शुक्रवार को इस मौके पर यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की. योगी ने सरकार की उपलब्धियां गिनवाईं और इसी दौरान विपक्ष पर भी करारा वार किया. असदुद्दीन ओवैसी, मायावती द्वारा बीते दिनों एनकाउंटर नीति पर उठाए गए सवालों पर यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि अपराधी सिर्फ अपराधी होता है, उसका कोई धर्म नहीं होता. प्रदेश में अपराधियों के प्रति एक्शन को लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस में यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा, ‘अपराधी सिर्फ अपराधी होता है, उसका कोई जाति, धर्म या मजहब नहीं होता है. हम प्रदेश में जीरो टॉलरेंस की नीति पर काम कर रहे हैं और उसी दिशा में आगे भी बढ़ेंगे’.ओवैसी और मायावती ने खड़े किए थे सवाल आपको बता दें कि बीते दिनों यूपी में AIMIM सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने एक रैली की थी. जिसमें उन्होंने योगी सरकार की जमकर आलोचना की थी. इसी दौरान ओवैसी ने कहा था कि योगी सरकार की ठोक दो नीति में मुसलमानों को निशाना बनाया जा रहा है. असदुद्दीन ओवैसी का दावा था कि यूपी में बीजेपी सरकार के कार्यकाल में जितने भी एनकाउंटर हुए हैं, उनमें मरने वालों में 37 फीसदी मुसलमान हैं. AIMIM सांसद ने सवाल किया था कि यूपी में संविधान का राज नहीं है, सिर्फ एक समुदाय को क्यों निशाने पर लिया जा रहा है. असदुद्दीन ओवैसी से इतर बसपा प्रमुख और यूपी की पूर्व सीएम मायावती ने भी बीते दिनों प्रदेश में बढ़ते अपराध को लेकर योगी सरकार पर निशाना साधा था. मायावती ने ट्वीट कर लिखा था कि यूपी सरकार में वैसे तो हर प्रकार के अपराध चरम पर होने से अपराध नियंत्रण का काफी बुरा हाल है, लेकिन खासकर दलित व महिला उत्पीड़न/असुरक्षा की आएदिन होने वाली दर्दनाक व शर्मनाक घटनाओं से हर तरफ चिंता की लहर है.
Delhi Traffic Advisory: रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की भारत यात्रा के दौरान दिल्ली के कई मार्गों पर ट्रैफिक प्रभावित रहेगा. दिल्ली में पुतिन का आज (शुक्रवार) मुख्य कार्यक्रम है. जिसकी वजह से सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है. दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने एडवाइजरी जारी की है, जिसमें कुछ मार्गों से बचने की सलाह दी गई है.

पीएम मोदी से दोस्ती, ट्रंप टैरिफ और यूक्रेन जंग... पुतिन का पूरा Super Exclusive इंटरव्यू यहां पढ़ें
क्रेमलिन में 'आजतक' को दिए Super Exclusive इंटरव्यू में रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने तमाम सवालों का बेबाकी से जवाब दिया. यहां उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जमकर तारीफ की. इसके अलावा पुतिन ने ट्रंप टैरिफ, यूक्रेन जंग समेत कई मुद्दों पर खुलकर बात की.

आजतक ने रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के साथ ग्लोबल सुपर एक्सक्लूसिव बातचीत की. इस दौरान राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने मोदी से दोस्ती, ट्रंप टैरिफ और यूक्रेन जंग पर खुलकर अपने विचार रखें. बातचीत के दौरान पुतिन ने भारत की जमकर तारीफ की. पुतिन ने पीएम मोदी की तारीफ करते हुए कहा कि उनकी अगुवाई में भारत विदेशी दबाव में कभी नहीं आएगा. भारत के लोग गर्व कर सकते हैं कि उनका पीएम किसी के दबाव में नहीं आते हैं.

रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के साथ आजतक की खास बातचीत में उन्होंने बताया कि कैसे रूस में gen z से जुड़ाव होता है. पुतिन ने कहा कि यह नया विषय नहीं है क्योंकि साहित्य और कला में हमेशा विरोधाभास होते रहे हैं. उन्होंने यह भी बताया कि आज की युवा पीढ़ी की मानसिकता पर टेलीग्राम और फोन के माध्यम से काफी प्रभाव डाला जाता है. यह संवाद रूस की युवा मानसिकता और उनके माध्यमों की समझ को उजागर करता है जिससे बेहतर तरीके से जुड़ा जा सके.

रूसी राष्ट्रपति व्लादिमिर पुतिन गुरुवार शाम दो दिन की भारत यात्रा पर नई दिल्ली पहुंचे. यात्रा के दौरान पुतिन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की. शुक्रवार को सम्मान समारोह, राजघाट पर श्रद्धांजलि, द्विपक्षीय बैठक और प्रेस बयान का कार्यक्रम तय है. दोनों देशों ने रक्षा, ऊर्जा और व्यापारिक सहयोग को बढ़ाने पर जोर दिया है.








