
एक फोन कॉल, तेल माफिया का केस और उल्टा पड़ा गेम... नकली आईजी के असली एनकाउंटर की पूरी कहानी
AajTak
इस कहानी की शुरुआत होती है एक रैंडम टेलीफोन कॉल से. 23 अक्टूबर की शाम 5 बजकर 17 मिनट पर ये कॉल फरह थाने के एसओ सुरेश चंद्र के मोबाइल फोन पर आती है. कॉल करने वाला शख्स खुद को आईजी (क्राइम) सुभाष कुंतल बताता है.
उत्तर प्रदेश में एनकाउंटर कोई नई बात नहीं है. यहां एनकाउंटर की ख़बरे अक्सर सामने आती रहती हैं. लेकिन जिस एनकाउंटर के बारे में हम आपको बताने जा रहे हैं, वैसा एनकाउंटर यूपी में पहले कभी नहीं हुआ. हम बात कर रहे हैं यूपी पुलिस के एक 'आईजी' के एनकाउंटर की. जब आप ये पूरी कहानी जान लेगें तो आईजी साहब की हकीकत भी आपके सामने आ जाएगी.
अनजान कॉलर- हैलो, एसओ साहब बोल रहे हैं? एसओ- जी हां, बोल रहा हूं. अनजान कॉलर- ज़रा रुकिए, आईजी क्राइम साहब बात करेंगे. एसओ- जी.. जी. आईजी- क्या जी जी? तुमने अपना सीयूजी वाला फोन ही ऑफ कर रखा है? ऐसे काम होगा? एसओ- जय हिंद सर. वो सर नेटवर्क का प्रॉब्लम है. मैंने बंद नहीं किया है. आईजी- चलो ठीक है, ये बताओ तुमसे कैसे बात होगी? कुछ जरूरी बात करनी है. एसओ- सर, मेरा पर्सनल नंबर मैं शेयर करता हूं. या फिर सर आप अपना नंबर दे दें, मैं आपको अभी कॉल करता हूं. आईजी- नहीं, नहीं.. तुम ही अपना नंबर दे दो.
फोन कॉल से शुरू हुआ खेल इस कहानी की शुरुआत होती है कुछ ऐसे ही एक रैंडम टेलीफोन कॉल से. 23 अक्टूबर की शाम 5 बजकर 17 मिनट पर ये कॉल फरह थाने के एसओ सुरेश चंद्र के मोबाइल फोन पर आती है. कॉल करने वाला शख्स खुद को आईजी क्राइम सुभाष कुंतल बताता है और साथ ही ये भी बताता है कि वो पुलिस हेडक्वार्टर लखनऊ से बोल रहा है. अब इतने बड़े अफसर की कॉल रिसीव करने के बाद कुछ देर के लिए तो एसओ सुरेश चंद्र भी सोच में पड़ जाते हैं. लेकिन इसके फौरन बाद बैक टू बैक आईजी क्राइम साहब तीन बार एसओ सुरेश चंद्र को कॉल करते हैं. और एक तेल माफिया के बारे में उनसे जानकारी लेते हैं.
तेल माफिया निशांत के बारे में पूछताछ आईजी क्राइम सुभाष कुंतल, एसओ से वडोदरा के रहने वाले एक ऐसे तेल चोर के बारे में पूछताछ करते हैं, जिसे पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है. असल में निशांत नाम का वो तेल माफिया रिफाइनरी की पाइप लाइन से तेल चुराने का खतरनाक काम करता है और जिसकी पुलिस को लंबे वक्त से तलाश थी. अब इस तेल माफिया के बारे में सारी जानकारी लेने के बाद आईजी उसके परिवार वालों के बारे में भी पता करते हैं और उनका नंबर मांगते हैं. इस पर एसओ बताते हैं कि अब निशांत के घरवालों का नंबर लेने की कोई जरूरत नहीं है, क्योंकि निशांत को तो पुलिस ने पहले ही गिरफ्तार कर लिया है. इस पर आईजी क्राइम कुछ देर के लिए अटकते हैं, लेकिन फिर जवाब देते हैं कि अभी उसके घर वालों को भी गिरफ्तार करना बाकी है.
आईजी- हैलो, वो जो निशांत है न उसके बारे में और जानकारी जुटाओ. एसओ- हां, सर.. उस पर तो काम चल रहा है, हमारी एक टीम मामले की तफ्तीश कर रही है. आईजी- अच्छा, हम्म. अच्छा, मुझे निशांत के घर वालों का नंबर लेकर देना जरा. एसओ- लेकिन सर, अब उसकी जरूरत नहीं है. मैंने निवेदन किया ना कि उसे तो हम गिरफ्तार कर चुके हैं. आईजी- तुम्हें जितना कहा जाए, तुम उतना करो. सिर्फ निशांत को गिरफ्तार करने से नहीं चलेगा, हम उसके घरवालों पर भी कार्रवाई करेंगे, उन्हें भी गिरफ्तार करेंगे.
आईजी का सच जानकर उड़े पुलिस के होश लेकिन आईजी क्राइम सुभाष कुंतल के बात करने का ये तरीका और निशांत के केस में उनकी जरूरत से ज्यादा दिलचस्पी लेने वाली बात एसओ सुरेश चंद्र के गले से नीचे नहीं उतरती और वो आईजी साहब के बारे में पता करने की कोशिश करने लगते हैं. अपने कुछेक साथियों से पूछताछ करने के बाद उन्हें जल्द ही पता चल जाता है कि इस नाम का कोई शख्स तो इस पद पर है ही नहीं. इस पर एसओ फरह अपने सीनियर अधिकारियों को इस टेलीफोनिक बातचीत के बारे में बताते हैं और मथुरा पुलिस की एक टीम अपने ही आईजी क्राइम के बारे में छानबीन शुरू करती है. लेकिन थोड़े ही हाथ पांव मारने के बाद जैसे ही पुलिस को इसका सच पता चलता है, खुद महकमे के अफसरों के भी होश उड़ जाते हैं.

देश की सर्वोच्च अदालत ने UGC के नए नियमों से सामान्य वर्ग को नफरती करके फंसाए जाने की आशंका को गंभीरता से लिया है. कॉलेज कैंपस में भेदभाव रोकने के नाम पर 13 जनवरी के नियमों को सुप्रीम कोर्ट ने फिलहाल रोक लगा दी है. इसके बाद सामान्य वर्ग की राजनीतिक ताकत और इस मुद्दे के व्यापक मायनों पर चर्चा तेज हो गई है. जातिगत भेदभाव रोकने के लिए बनाए गए इन नियमों पर सुप्रीम कोर्ट की रोक ने इसके भविष्य पर सवाल खड़े कर दिए हैं.

प्रयागराज माघ मेले से लौटे शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. उन्होंने सरकार को गोहत्या और मांस निर्यात के मुद्दे पर कड़ी चेतावनी दी है. शंकराचार्य ने साफ कहा है कि अगर सरकार द्वारा निर्धारित शर्तें पूरी नहीं की गईं, तो वे मुख्यमंत्री को नकली हिंदू घोषित करेंगे. यह बयान राजनीतिक और सामाजिक विवादों को जन्म दे सकता है क्योंकि गोहत्या और मांस निर्यात जैसे मुद्दे प्रदेश के भीतर संवेदनशील विषय हैं.

झारखंड फेडरेशन ऑफ चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज (FJCCI) के अध्यक्ष आदित्य मल्होत्रा ने राज्य के चार ऐसे जिलों की रेल कनेक्टिविटी समेत अन्य आवश्यक मांगों को लेकर यूनियन बजट में शामिल करने की बात कही है जहां आज तक रेल कनेक्टिविटी उपलब्ध नहीं है. आदित्य मल्होत्रा ने इन जिलों के लिए रेल परिवहन के महत्व को रेखांकित करते हुए बताया कि यह कदम कैसे क्षेत्रीय विकास में सहायक होगा.

उत्तर भारत में मौसम का मिजाज बदलने वाला है. मौसम विभाग (IMD) के अनुसार आने वाले दिनों में हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड और जम्मू-कश्मीर में फिर बर्फबारी की संभावना है. वहीं, दिल्ली-NCR में 31 जनवरी से 2 फरवरी तक बारिश का पूर्वानुमान जताया गया है. मौसम विभाग ने पंजाब, हरियाणा और राजस्थान के लिए भी बारिश का अलर्ट जारी किया है.

जम्मू कश्मीर से हिमाचल प्रदेश तक पहाड़ों पर लगातार भारी बर्फबारी जारी है. इस बर्फबारी के कारण खूबसूरत नजारे देखने को मिल रहे हैं, जिससे बड़ी तादाद में पर्यटक इन इलाकों की तरफ आकर्षित हो रहे हैं. मौसम के इस बदलाव ने कई रास्ते बंद कर दिए हैं जिससे कई जगहों पर यातायात जाम की स्थिति बनी है. श्रीनगर समेत पुलवामा, कुलगाम, शोपिया, गुरेज और अन्य क्षेत्रों में तापमान में गिरावट दर्ज की जा रही है.

मिडिल ईस्ट में तनाव चरम पर है. अमेरिका ने USS Abraham Lincoln कैरियर ग्रुप अरब सागर में तैनात कर ईरान पर हमले की धमकी दी है. ईरान डर से अपने न्यूक्लियर साइट्सको गहराई में छिपा रहा है. टनल सील कर रहा है. ड्रोन कैरियर शहीद बघेरी को बंदर अब्बास से 6 किमी दूर रखा है. IRGC 1-2 फरवरी को स्ट्रेट ऑफ होर्मुज में लाइव-फायर एक्सरसाइज करेगा.

दिल्ली पुलिस की महिला कमांडो काजल की हत्या के मामले अब नई परतें खुल रही हैं. उसके परिजनों ने पति अंकुर पर हत्या के साथ-साथ पेपर लीक रैकेट का मास्टरमाइंड होने के गंभीर आरोप लगाए हैं. दावा है कि काजल के पास उसके काले कारनामों के राज़ थे. हत्या से पहले वीडियो कॉल और डंबल से हत्या के आरोपों ने मामले को और सनसनीखेज बना दिया है.






