
एक देश, एक चुनाव के बाद क्या 'एक नेता' हो जाएगा? चुनाव एक्सपर्ट्स की राय इसपर क्या, सामने रखे आंकड़े
AajTak
इंडिया टुडे कॉन्क्लेव मुंबई के मंच पर एक देश, एक चुनाव से जुड़े विभिन्न पहलुओं पर चर्चा हुई. बात ये भी उठी कि एक देश, एक चुनाव के बाद क्या एक नेता हो जाएगा? एक्सपर्ट्स ने इस पर आंकड़ों के साथ अपनी राय रखी.
महाराष्ट्र की राजधानी में इंडिया टुडे कॉन्क्लेव मुंबई के दूसरे दिन एक देश, एक चुनाव के विषय पर भी चर्चा हुई. वन नेशन, वन इलेक्शन से संबंधित सेशन में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के प्रवक्ता गौरव भाटिया, कांग्रेस की प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत, बीजेपी से ही जुड़े संवैधानिक मामलों के जानकार हितेश जैन के साथ ही एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (एडीआर) के संस्थापक जगदीप एस छोकर और राजनीतिक विश्लेषक अमिताभ तिवारी ने शिरकत की.
एक देश, एक चुनाव क्या एक नेता हो जाएगा? 2029 में अगर एक देश एक चुनाव हुए तो तस्वीर कैसी हो सकती है? इस सवाल पर राजनीतिक विश्लेषक अमिताभ तिवारी ने कहा कि 2024 में भी आम चुनाव के साथ चार राज्यों के चुनाव हुए. आप नतीजे देख लीजिए. उन्होंने कहा कि ओडिशा और अरुणाचल में बीजेपी की सरकार बनी. सिक्किम में बीजेपी की अगुवाई वाले एनडीए में शामिल सिक्किम क्रांतिकारी मोर्चा और आंध्र प्रदेश में चंद्रबाबू नायडू की अगुवाई में बीजेपी गठबंधन की सरकार बनी. अमिताभ तिवारी ने कहा कि लोकसभा चुनाव में अच्छा करने वाली पार्टी या गठबंधन ही राज्य में भी बेहतर किए हैं.
उन्होंने ये भी कहा कि आजादी के बाद जब देश में एक साथ चुनाव होता था, तब भी नतीजे ऐसे ही आते थे. तब केरल जैसे राज्य को हटा दें तो ज्यादातर राज्यों में कांग्रेस ही जीतती थी जो लोकसभा में भी बेहतर कर रही होती थी. अमिताभ तिवारी ने कहा कि एक देश, एक चुनाव में एक ईवीएम की जगह दो ईवीएम हो जाएंगे. एक बटन की जगह दो बटन दबाने होंगे और ज्यादातर मतदाता एक पार्टी के पक्ष में मन बना चुके होते हैं. वोटर साइकोलॉजी यही कहती है कि वो सेम बटन दबाते हैं. उन्होंने कहा कि हालिया चुनावों के साथ ही पहले हुए एक देश, एक चुनाव में भी यही देखने को मिला है.
वहीं, एडीआर के संस्थापक जगदीप छोकर ने कहा कि हम इतिहास की बात कर रहे हैं. पांच साल पहले के इतिहास की बात कर लें. 2014 में रुलिंग पार्टी ने एक देश एक चुनाव का वादा किया था. उन्होंने कहा कि हमने 2018 तक इस पर बहुत रिसोर्सेज खर्च किए और फाइल ठंडे बस्ते में डाल दी. जगदीप छोकर ने कहा कि साल 2024 के चुनाव से पहले महिला आरक्षण बिल लेकर आए लेकिन उसे कब लागू किया जाएगा, ये नहीं पता है. उसी तरह एक देश एक चुनाव के लागू होने का भी पता नहीं है.
सुप्रिया श्रीनेत ने बताया हॉट एयर बैलून
कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने एक देश, एक चुनाव को हॉट एयर बैलून बताते हुए कहा कि जनता का ध्यान भटकाने की कोशिश की जा रही है. उन्होंने कहा कि इसके लिए संसद में दो तिहाई सदस्यों के समर्थन की जरूरत होगी. लोकसभा में यह बिल पास कराने के लिए 361 सांसदों के समर्थन की जरूरत होगी और सरकार के पास 293 का समर्थन है. सुप्रिया श्रीनेत ने कहा कि सरकार ने जिस तरह से वक्फ बिल जैसे बिल्स पर यू-टर्न लिया, इस पर भी ऐसा ही होगा. यह लोकतंत्र के बुनियादी ढांचे पर प्रहार है. देश में केवल लोकसभा के नहीं, विधानसभा और निकायों के चुनाव भी होते हैं, इसका भी ध्यान रखना होगा.

इंडिगो की फ्लाइट्स लगातार कैंसिल हो रही हैं और सरकार इसकी सख्ती से जांच कर रही है. यात्रियों की समस्या बढ़ने पर सरकार ने इंडिगो के अधिकारियों को तलब किया है और एयरफेयर पर प्राइस कैपिंग लगाई गई है. 500 किलोमीटर तक किराया साढ़े 7 हजार रुपए जबकि लंबी दूरी के लिए अधिकतम अठारह हजार रुपए निर्धारित किए गए हैं. यात्रियों को रिफंड न मिल पाने की शिकायतें भी बढ़ रही हैं. देखें विशेष.

देश की सबसे बड़ी एयरलाइन इंडिगो के बड़े ऑपरेशनल संकट के बीच सरकार ने सख्त रुख अपनाते हुए कहा है कि इस मामले में ऐसी कड़ी कार्रवाई होगी जो पूरे एविएशन सेक्टर के लिए मिसाल बनेगी. नागर विमानन मंत्री राम मोहन नायडू ने इंडिगो पर जवाबदेही तय करने की बात कही और पूछा कि 3 दिसंबर से ही इतनी भारी अव्यवस्था क्यों शुरू हुई.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कार्यक्रम में कहा कि भारत आज वैश्विक अनिश्चितताओं के बीच स्थिरता और भरोसे का स्तंभ बनकर उभरा है. उन्होंने बताया कि देश की GDP वृद्धि 8 प्रतिशत से अधिक रही है, जबकि सुधार अब दीर्घकालिक लक्ष्यों के अनुरूप किए जा रहे हैं. PM मोदी ने गुलामी की मानसिकता से बाहर निकलने, पूर्वी भारत और छोटे शहरों में क्षमता बढ़ाने, ऊर्जा और मोबाइल निर्माण जैसे क्षेत्रों में तेजी से हुई प्रगति पर भी जोर दिया.










