
एक जून से अब हफ्ते में छह दिन राष्ट्रपति भवन की कर सकेंगे सैर, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू की पहल
AajTak
एक जून से लोग सप्ताह में छह दिन राष्ट्रपति भवन देखने जा सकेंगे. अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि राजपत्रित अवकाश को छोड़कर एक जून से लोग मंगलवार से रविवार तक राष्ट्रपति भवन जा सकेंगे. यह भवन पांच एकड़ में बना है. इस चार मंजिला भवन में 340 कमरे हैं. इसमें 190 एकड़ में उद्यान क्षेत्र है.
राष्ट्रपति भवन अब आम जनता के लिए हफ्ते में 6 दिन खुला रहेगा. यह व्यवस्था एक जून से लागू होगी. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू की पहल पर यह बदलाव किया गया है. जानकारी के मुताबिक सार्वजनिक और राजपत्रित अवकाश को छोड़कर एक जून से लोग मंगलवार से रविवार तक राष्ट्रपति भवन जा सकेंगे. इसके अलावा लोग अब एक घंटा और भवन में घूम सकेगा.
लोग अब सुबह साढ़े 9 बजे से शाम साढ़े चार बजे के बीच सात स्लॉट में राष्ट्रपति भवन में घूम सकेंगे. सोमवार को लोग राष्ट्रपति भवन और म्यूजियम के गाइडेड टूर का आनंद नहीं उठा पाएंगे. अभी तक सोमवार और मंगलवार को राष्ट्रपति भवन के दरवाजे इस गाइडेड टूर के लिए बंद रहते थे. पहले बुधवार से रविवार तक सुबह दस बजे से शाम चार बजे तक पांच टाइम स्लॉट में लोग राष्ट्रपति भवन घूमने जा सकते थे.
राष्ट्रपति भवन म्यूजियम कॉम्प्लेक्स में भी आगंतुकों के लिए मंगलवार से रविवार तक खुला रहता है. लोग हर शनिवार को सुबह 8 बजे से 9 बजे तक राष्ट्रपति भवन के फोरकोर्ट में चेंज ऑफ गार्ड समारोह देख सकते हैं.
इन सभी सुविधाओं के लिए राष्ट्रपति भवन की वेब साइट (http://rashtrapatisachivalaya.gov.in/rbtour/) के जरिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर टाइम स्लॉट बुक कराए जा सकेंगे. राष्ट्रपति भवन की सैर के लिए एडवांस ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराना होगा. यह रजिस्ट्रेशन मुफ्त है.
- वेबसाइट के होमपेज पर दाईं ओर टॉप लाइन में Plan Your Visit टैब पर क्लिक करें.

आज रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के साथ शिखर वार्ता के मौके पर प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि भारत–रूस मित्रता एक ध्रुव तारे की तरह बनी रही है. यानी दोनों देशों का संबंध एक ऐसा अटल सत्य है, जिसकी स्थिति नहीं बदलती. सवाल ये है कि क्या पुतिन का ये भारत दौरा भारत-रूस संबंधों में मील का पत्थर साबित होने जा रहा है? क्या कच्चे तेल जैसे मसलों पर किसी दबाव में नहीं आने का दो टूक संकेत आज मिल गया? देखें हल्ला बोल.

सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि मंदिर में जमा पैसा देवता की संपत्ति है और इसे आर्थिक संकट से जूझ रहे सहकारी बैंकों को बचाने के लिए इस्तेमाल नहीं किया जा सकता. कोर्ट ने केरल हाई कोर्ट के उस आदेश को बरकरार रखा, जिसमें थिरुनेल्ली मंदिर देवस्वोम की फिक्स्ड डिपॉजिट राशि वापस करने के निर्देश दिए गए थे. कोर्ट ने बैंकों की याचिकाएं खारिज कर दीं.

देश की किफायत विमानन कंपनी इंडिगो का ऑपरेशनल संकट जारी है. इंडिगो को पायलट्स के लिए आए नए फ्लाइट ड्यूटी टाइम लिमिटेशन (FDTL) नियमों को लागू करने में भारी दिक्कत आ रही है. इस बीच आज इंडिगो की 1000 से ज्यादा फ्लाइट्स कैंसिल हो गई है, जिस पर कंपनी के सीईओ का पहला बयान सामने आया है. इंडिगो के सीईओ पीटर एल्बर्स ने इंडिगो ऑपरेशनल संकट पर पहली बार बयान देते हुए कहा कि पिछले कुछ दिनों से विमानन कंपनी के कामकाज में दिक्कतें आ रही हैं. कंपनी का कामकाज पांच दिसंबर को सबसे अधिक प्रभावित हुआ है. आज 100 से ज्यादा फ्लाइट्स कैंसिल हुई हैं.

संसद के शीतकालीन सत्र में 8 और 9 दिसंबर 2025 को राष्ट्रगीत वंदे मातरम् पर दोनों सदनों में विशेष चर्चा होगी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय मंत्री इस चर्चा को संबोधित करेंगे. चर्चा का उद्देश्य वंदे मातरम् के स्वतंत्रता संग्राम में योगदान, ऐतिहासिक महत्व और वर्तमान प्रासंगिकता को उजागर करना है.

भारत-रूस बिजनेस फोरम में पीएम मोदी ने कहा कि भारत और रूस के बीच संबंध मजबूत हो रहे हैं और दोनों देशों ने द्विपक्षीय व्यापार को बढ़ाने के लिए महत्वपूर्ण लक्ष्यों को निर्धारित किया है. राष्ट्रपति पुतिन के साथ चर्चा में यह स्पष्ट हुआ कि व्यापार लक्ष्य समय से पहले पूरा किया जाएगा. कई क्षेत्रों जैसे लॉजिस्टिक्स, कनेक्टिविटी, मरीन प्रोडक्ट्स, ऑटोमोबाइल, फार्मा, और टेक्सटाइल में सहयोग को आगे बढ़ाया जा रहा है.

जम्मू-कश्मीर के 711 अग्निवीर आज भारतीय सेना का हिस्सा बन गए हैं. श्रीनगर स्थित जम्मू कश्मीर लाइट इन्फैंट्री रेजिमेंट सेंटर में इन्हें कठोर प्रशिक्षण दिया गया, जिसके बाद ये अग्निवीर देश की सुरक्षा के लिए सीमाओं पर तैनात होंगे. इससे न केवल भारतीय सेना की क्षमता में वृद्धि हुई है, बल्कि क्षेत्रीय सुरक्षा भी मजबूत हुई है.







