
एक्ट्रेस दिशा पाटनी के घर हुई फायरिंग मामले में बड़ा खुलासा, हत्या के इरादे से पहुंचे थे हमलावर
AajTak
बॉलीवुड एक्ट्रेस दिशा पाटनी के घर हुई फायरिंग मामले में बड़ा खुलासा हुआ है. FIR में दर्ज बयान के मुताबिक एक्ट्रेस के पिता ने कहा कि हमलावरों ने हत्या करने के इरादे से उनपर फायरिंग की थी.
बॉलीवुड एक्ट्रेस दिशा पाटनी के बरेली स्थित घर पर फायरिंग के बाद से हड़कंप मचा हुआ है. पुलिस हमलावरों की तलाश में जुटी हुई है. इस बीच में बड़ा खुलासा हुआ है. FIR में दर्ज बयान के मुताबिक दिशा पाटनी के पिता ने बताया कि बाइक सवार हमलावरों ने हत्या करने की मंशा से उनपर फायरिंग की थी. उन्होंने घर की बालकनी में बने पिलर के पीछे फर्श पर लेटकर अपनी जान बचाई.
पुलिस शिकायत में दिशा पाटनी के पिता जगदीश सिंह पाटनी ने बताया कि 12 तारीख की सुबह तकरीबन 03:30 बजे घर के पालतू कुत्तों ने भोंकना शुरू किया, जिससे उनकी नींद खुल गयी. जब बालकनी में आये तो घर के बाहर 2 लोग बाइक पर खड़े थे, पहचान पूछने पर एक बदमाश ने बोला मार दो इसे. उसके बाद बिना हेलमेट के बाइक पर बैठे एक शूटर ने पिस्टल निकली और मुझपर निशाना लगाया और गोली चला दी. जिसके बाद दिशा पाटनी के पिता ने बालकनी में बने पिलर की आड़ में फर्श पर लेट कर जान बचाई.
एक नहीं दो बार हुआ हमला? जानकारी के मुताबिक एक्ट्रेस दिशा पाटनी के घर दो दिन में दो बार हमला किया गया है. पहली घटना 11 सितंबर की सुबह करीब 4:33 बजे और दूसरी घटना 12 सितंबर सुबह 3:30 बजे हुई. हालांकि पुलिस को 11 सितंबर को हुई वारदात का अब तक सबूत नहीं मिला है.
किसने कराई फायरिंग? दिशा पाटनी के घर पर फायरिंग की जिम्मेदारी वीरेंद्र चारण गैंग ने कराई है. सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए उन्होंने कहा, 'जय श्री राम, मैं वीरेन्द्र चारण, महेन्द्र सारण (डेलाणा). भाइयों आज ये जो खुशबू पाटनी, दिशा पाटनी की बहन के घर पर फायरिंग हुई है, ये हमने करवाई है. इसने हमारे पूज्य संत प्रेमानंद महाराज और अनिरुद्धाचार्य जी महाराज का अपमान किया था. इसमें हमारे समर्थन धर्म को नीचा दिखाने की कोशिश की. हमारे आराध्य देवी देवताओं का अपमान नहीं सहा जाएगा. ये एक ट्रेलर था, अगली बार अगर किसी ने हमारे धर्म के प्रति अभद्रता दिखाई तो उनके घर में हम किसी को जिंदा नहीं छोडेंगे.'
दिशा पाटनी के पिता ने क्या कहा? दिशा पाटनी के पिता ने अपनी बेटी की टिप्पणी का बचाव करते हुए कहा, 'सबको अपनी-अपनी बात कहने और बोलने का अधिकार है. अनिरुद्धाचार्य जी ने महिलाओं के बारे में एक छोटी टिप्पणी की थी कि महिलाएं अगर चौबीस-पच्चीस साल की होती हैं तो मुंह मार के आती हैं, ये उनका अपना सोचना था. मेरी बेटी आर्मी से है तो उनसे कहा कि कोई भी महिलाओं का अपमान नहीं कर सकते.खुशबू पाटनी ने दी सफाई वहीं दिशा पाटनी की बहन खुशबू पाटनी ने अनिरुद्धाचार्य के बयान पर कहा था, 'आप कैसे कह सकते हैं कि महिलाएं मुंह मार के आती हैं.' अब फायरिंग के बाद उन्होंने कहा कि कुछ लोगों ने उनकी बातों को तोड़ मरोड़कर पेश किया और इसे प्रेमानंद महाराज जी से जोड़ दिया.'













