
एक्टर दीपक तिजोरी के साथ हुई धोखाधड़ी, मशहूर प्रोड्यूसर ने हड़पे पैसे, FIR दर्ज
AajTak
बॉलीवुड एक्टर दीपक तिजोरी के साथ धोखाधड़ी हुई है. एक्टर ने मशहूर फिल्म प्रोड्यूसर विक्रम खाखर पर पैसों की ठगी करने का आरोप लगया है. दीपक ने विक्रम खाखर के खिलाफ अंबोली पुलिस स्टेशन में धोखाधड़ी करने को लेकर केस भी दर्ज करा दिया है. पुलिस में मामले की जांच कर रही है.
बॉलीवुड एक्टर दीपक तिजोरी के साथ धोखाधड़ी हुई है. एक्टर ने मशहूर फिल्म प्रोड्यूसर विक्रम खाखर पर पैसों की ठगी करने का आरोप लगया है. दीपक का आरोप है कि प्रोड्यूसर ने फिल्म बनाने के लिए उनसे मोटी रकम ली और फिर देने से इनकार कर दिया. दीपक ने विक्रम खाखर के खिलाफ अंबोली पुलिस स्टेशन में धोखाधड़ी करने को लेकर केस भी दर्ज करा दिया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
क्या है पूरा मामला?
न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक, मुंबई पुलिस के एक अधिकारी ने शुक्रवार को बताया कि एक्टर दीपक तिजोरी ने प्रोड्यूसर विक्रम खाखर पर फिल्म की शूटिंग के सिलसिले में 17.40 लाख रुपये की धोखाधड़ी करने का आरोप लगाया है. अधिकारी ने बताया कि मंगलवार को अंबोली पुलिस स्टेशन में दीपक तिजोरी ने पैसों की धोखाधड़ी के मामले में प्रोड्यूसर के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई.
दीपक तिजोरी ने अपनी शिकायत में कहा है कि विक्रम खाखर ने लंदन में उनकी फिल्म 'टिप्सी' की शूटिंग में मदद करने का वादा किया था, जिसके लिए प्रोड्यूसर ने उनसे 17.40 लाख रुपये लिये थे.
दीपक तिजोरी ने अपनी शिकायत में ये भी कहा- मैं जब भी फिल्म के स्टेटस के बारे में पूछता था तो प्रोड्यूसर विक्रम खाखर कोविड की वजह से देरी होने का बहाना बना देते थे. वो कहते थे कि यूरोप में फिल्म की शूटिंग रुक गई है. महामारी का असर कम होने के बाद भी वो फिल्म को आगे न बढ़ाने के बहाने बनाते रहे.
दीपक ने कहा कि जब उन्हें एहसास हुआ कि प्रोड्यूसर का 'टिप्सी' की शूटिंग शुरू करने का कोई इरादा नहीं है, तो उन्होंने अपने पैसे वापस मांगे. मगर पैसे वापस ना मिलने पर एक्टर को पुलिस की मदद लेनी पड़ी.

बॉलीवुड एक्ट्रेस सोहा अली खान ने अपनी पॉडकास्ट पर मां शर्मिला टैगोर के शादीशुदा जीवन के अनसुने किस्से शेयर किए. उन्होंने बताया कि उनकी मां अपने पति मंसूर अली खान के सुबह नींद से जागने से पहले मेकअप लगाती थीं. बातचीत में सोनाक्षी सिन्हा ने भी रिश्तों में आकर्षण और आत्मविश्वास पर अपने विचार व्यक्त किया.

राम गोपाल वर्मा ने उर्मिला मतोंडकर से जुड़े पुराने आरोपों और कयासों का जवाब दिया. उर्मिला संग डायरेक्टर ने 1990 के दशक और 2000 के शुरुआती सालों में काफी काम किया था. राम के साथ उर्मिला की फिल्मों जैसे 'रंगीला', 'दौड़', 'सत्या' और 'प्यार तूने क्या किया' ने उन्हें उस दौर के सबसे आइकॉनिक चेहरों में से एक बनाया था.











