
ऋषभ पंत के चक्कर में आमिर-रणबीर का हुआ झगड़ा, बीच में आए रोहित शर्मा...
AajTak
आमिर और रणबीर ड्रीम 11 के विज्ञापन के लिए साथ आए. दोनों ने एक दूसरे को जमकर ताने मारे. आमिर ने रणबीर कपूर को रणवीर सिंह कहकर चिढ़ाया तो वहीं, रणबीर ने आमिर को 'सठिया गए हैं' तक कह डाला. दोनों की ये मजेदार नोकझोंक काफी दिलचस्प है.
बॉलीवुड के दो दिग्गज आमने-सामने आ गए हैं. आमिर खान और रणबीर कपूर एक दूसरे को भारी-भरकम चैलेंज करते दिख रहे हैं. बीते दिनों आलिया भट्ट ने बताया भी था कि दोनों एक दूसरे से भिड़ने वाले हैं. लेकिन ये टक्कर इतनी मजेदार होगी ये सोचा न था.
दरअसल आमिर और रणबीर ड्रीम 11 के विज्ञापन के लिए साथ आए. दोनों ने एक दूसरे को जमकर ताने मारे. आमिर ने रणबीर कपूर को रणवीर सिंह कहकर चिढ़ाया तो वहीं, रणबीर ने आमिर को 'सठिया गए हैं' तक कह डाला. दोनों की ये मजेदार नोकझोंक काफी दिलचस्प है.
आमने-सामने आए आमिर-रणबीर
विज्ञापन की शुरुआत क्रिकेटर ऋषभ पंत से होती है जब वो आमिर के पास आकर ये कहते हैं कि उन्हें एक फोटो चाहिए, लेकिन उनके नहीं बल्कि रणबीर के साथ. ये इंडियन टीम के कैप्टन रोहित शर्मा खिसिया कर हंसने लगते हैं लेकिन आमिर बुरा न लगने का दिखावा कर- कहते हैं कि हां, बिल्कुल फोटो क्या पप्पी दे देगा, अपना ही बच्चा है. फिर रणबीर के पास जाकर कहते हैं- ये तुम्हारी जेनरेशन का सबसे बड़ा स्टार है, 'रणबीर सिंह'. फिर रोहित शर्मा कहते हैं- सिंह नहीं सर कपूर है कपूर. अब ये सुनने के बाद तो रणबीर भी चटक जाते हैं और वहां से हाथ जोड़कर चले जाते हैं. हार्दिक पांड्या के पास जाकर कहते हैं कि मैं उनको सलमान बुलाऊं तो.
इसके बाद शुरू होती है दोनों में तीखी तकरार, एक-दूसरे की फिल्मों का नाम गजिनी, एनिमल से लेकर, फेमस डायलॉग्स का जिक्र दोनों अरबाज खान तक पहुंच जाते हैं. विज्ञापन में जैकी श्रॉफ, आर. आश्विन समेत कई क्रिकेटर्स और एक्टर्स का छोटा-छोटा प्रेजेंस है. नितेश तिवारी के डायरेक्शन में बना ये ऐड इतना मजेदार लग रहा है कि यूजर्स इम्प्रेस हो गए हैं.
इम्प्रेस हुए यूजर्स

रूसी बैले डांसर क्सेनिया रयाबिनकिना कैसे राज कपूर की क्लासिक फिल्म मेरा नाम जोकर में मरीना बनकर भारत पहुंचीं, इसकी कहानी बेहद दिलचस्प है. मॉस्को से लेकर बॉलीवुड तक का उनका सफर किसी फिल्मी किस्से से कम नहीं. जानिए कैसे उनकी एक लाइव परफॉर्मेंस ने राज कपूर को प्रभावित किया, कैसे उन्हें भारत आने की इजाजत मिली और आज वो कहां हैं और क्या कर रही हैं.

शहनाज गिल ने बताया कि उन्हें बॉलीवुड में अच्छे रोल नहीं मिल रहे थे और उन्हें फिल्मों में सिर्फ प्रॉप की तरह इस्तेमाल किया जा रहा था. इसी वजह से उन्होंने अपनी पहली फिल्म इक कुड़ी खुद प्रोड्यूस की. शहनाज ने कहा कि वो कुछ नया और दमदार काम करना चाहती थीं और पंजाबी इंडस्ट्री में अपनी अलग पहचान बनाना चाहती थीं.

ओटीटी के सुनहरे पोस्टर भले ही ‘नई कहानियों’ का वादा करते हों, पर पर्दे के पीछे तस्वीर अब भी बहुत हद तक पुरानी ही है. प्लेटफ़ॉर्म बदल गए हैं, स्क्रीन मोबाइल हो गई है, लेकिन कहानी की कमान अब भी ज़्यादातर हीरो के हाथ में ही दिखती है. हीरोइन आज भी ज़्यादातर सपोर्टिंग रोल में नज़र आती है, चाहे उसका चेहरा थंबनेल पर हो या नहीं. डेटा भी कुछ ऐसी ही कहानी कहता है.

सेलेब्रिटी कॉस्ट्यूम डिजाइनर एश्ले रेबेलो ने ऐश्वर्या राय बच्चन और सलमान खान पर होने वाली ट्रोलिंग को गलत बताया. उन्होंने कहा कि ऐश्वर्या एक ग्लोबल स्टार हैं और उन्हें अच्छे से पता है कि उन्हें क्या पहनना है. वहीं सलमान के बारे में उन्होंने कहा कि एक्टर सिर्फ अपनी सहूलियत पसंद करते हैं और बेहद अच्छे इंसान हैं.









