
उमेश हत्याकांड में पुलिस की थ्योरी को झूठा साबित करने के लिए असद ने बनाया था ये सॉलिड प्लान
AajTak
24 फरवरी को प्रयागराज में उमेश पाल की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. उमेश पाल हत्याकांड में एक सीसीटीवी सामने आया था, जिसमें असद हाथ में पिस्टल लिए दिखता है. उमेश हत्याकांड में उसका नाम न आए, इसलिए असद ने पहले से फुलप्रूफ प्लान बनाया था. उसने अपना मोबाइल और एटीएम हत्या के वक्त अपने दोस्त को इस्तेमाल करने के लिए दिया था.
प्रयागराज में 24 फरवरी को उमेश पाल की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. इस हत्याकांड को अंजाम देने से पहले अतीक अहमद के बेटे असद ने बचने के लिए फुलप्रूफ प्लान बनाया था. असद ने उमेश के मर्डर के वक्त अपना फोन लखनऊ में अपने दोस्त को इस्तेमाल करने के लिए दिया था. इतना ही नहीं इसी दोस्त ने हत्या के वक्त लखनऊ में असद के एटीएम से पैसा निकाला था.
पुलिस जांच में सामने आया है कि उमेश पाल की हत्या के वक्त असद का मोबाइल और एटीएम उसके पास नहीं था. उसने मोबाइल और एटीएम लखनऊ में अपने दोस्त आतिन जफर को दिया था. उमेश की हत्या के वक्त आतिन जफर ने उसके मोबाइल और एटीएम कार्ड का इस्तेमाल किया था.
दरअसल, असद चाहता था कि जब हत्याकांड में उसका नाम आए, तो वह कोर्ट में मोबाइल और एटीएम के इन्हीं इलेक्ट्रॉनिक एविडेंस का इस्तेमाल करके लखनऊ में अपनी मौजूदगी साबित कर सके.
असद के लिए मंगाई गई थी मंकी कैप उमेश की हत्या के दौरान असद का चेहरा कोई पहचान न सके, इसके लिए मंकी कैप मंगाई गई थी. पुलिस ने इसे गाड़ी से मौके से बरामद किया था. अतीक-अशरफ की हिदायत दी कि हत्याकांड के वक्त असद गाड़ी से नहीं उतरेगा और उतरा तो मंकी कैप पहन कर फायरिंग करेगा. लेकिन असद ने जानकर मंकी कैप नहीं पहनी. वह चाहता था कि सीसीटीवी में उसकी तस्वीर कैद हो. ताकि सबको पता चल सके कि उमेश को उसने मारा. असद के मन में था कि वो कुछ ऐसा करे की उसके पिता और चाचा की नजर में उसकी साख ज्यादा बढ़े.
कौन है आतिन जफर? आतिन जफर अतीक अहमद के बेहद करीबी जफरुल्लाह का बेटा है. जफरुल्लाह अतीक अहमद के बेटे उमर के साथ लखनऊ जेल में बंद है.देवरिया जेल में मोहित जयसवाल अपहरण कांड में उमर के साथ जफरुल्लाह को भी गिरफ्तार किया गया था. पुलिस ने आतिन की निशानदेही पर असद के मोबाइल को भी बरामद कर लिया है.
अतीक अहमद ने कहा था- 18 साल बाद चैन की नींद सोया उमेश पाल की हत्या के बाद अतीक अहमद ने कहा था कि वो 18 साल बाद चैन की नींद सोया. सूत्रों का दावा है कि उमेश पाल की हत्या के बाद पत्नी शाइस्ता ने अतीक अहमद को साबरमती जेल में फोन किया था. असद का नाम और फुटेज सामने आने के बाद शाइस्ता ने अतीक अहमद से नाराजगी जताई थी. फोन पर शाइस्ता ने रोते हुए कहा था कि असद बच्चा है, उसे इस मामले में नहीं लाना चाहिए था. सूत्रों के मुताबिक, अतीक ने कहा था कि असद की वजह से 18 साल बाद चैन की नींद सोया हूं. उमेश पाल के चलते मेरी नींद हराम हो गई थी. शाइस्ता से अतीक ने फोन पर कहा था कि असद शेर का बेटा है, उसने शेरों वाला काम किया है.

आज रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के साथ शिखर वार्ता के मौके पर प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि भारत–रूस मित्रता एक ध्रुव तारे की तरह बनी रही है. यानी दोनों देशों का संबंध एक ऐसा अटल सत्य है, जिसकी स्थिति नहीं बदलती. सवाल ये है कि क्या पुतिन का ये भारत दौरा भारत-रूस संबंधों में मील का पत्थर साबित होने जा रहा है? क्या कच्चे तेल जैसे मसलों पर किसी दबाव में नहीं आने का दो टूक संकेत आज मिल गया? देखें हल्ला बोल.

सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि मंदिर में जमा पैसा देवता की संपत्ति है और इसे आर्थिक संकट से जूझ रहे सहकारी बैंकों को बचाने के लिए इस्तेमाल नहीं किया जा सकता. कोर्ट ने केरल हाई कोर्ट के उस आदेश को बरकरार रखा, जिसमें थिरुनेल्ली मंदिर देवस्वोम की फिक्स्ड डिपॉजिट राशि वापस करने के निर्देश दिए गए थे. कोर्ट ने बैंकों की याचिकाएं खारिज कर दीं.

देश की किफायत विमानन कंपनी इंडिगो का ऑपरेशनल संकट जारी है. इंडिगो को पायलट्स के लिए आए नए फ्लाइट ड्यूटी टाइम लिमिटेशन (FDTL) नियमों को लागू करने में भारी दिक्कत आ रही है. इस बीच आज इंडिगो की 1000 से ज्यादा फ्लाइट्स कैंसिल हो गई है, जिस पर कंपनी के सीईओ का पहला बयान सामने आया है. इंडिगो के सीईओ पीटर एल्बर्स ने इंडिगो ऑपरेशनल संकट पर पहली बार बयान देते हुए कहा कि पिछले कुछ दिनों से विमानन कंपनी के कामकाज में दिक्कतें आ रही हैं. कंपनी का कामकाज पांच दिसंबर को सबसे अधिक प्रभावित हुआ है. आज 100 से ज्यादा फ्लाइट्स कैंसिल हुई हैं.

संसद के शीतकालीन सत्र में 8 और 9 दिसंबर 2025 को राष्ट्रगीत वंदे मातरम् पर दोनों सदनों में विशेष चर्चा होगी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय मंत्री इस चर्चा को संबोधित करेंगे. चर्चा का उद्देश्य वंदे मातरम् के स्वतंत्रता संग्राम में योगदान, ऐतिहासिक महत्व और वर्तमान प्रासंगिकता को उजागर करना है.

भारत-रूस बिजनेस फोरम में पीएम मोदी ने कहा कि भारत और रूस के बीच संबंध मजबूत हो रहे हैं और दोनों देशों ने द्विपक्षीय व्यापार को बढ़ाने के लिए महत्वपूर्ण लक्ष्यों को निर्धारित किया है. राष्ट्रपति पुतिन के साथ चर्चा में यह स्पष्ट हुआ कि व्यापार लक्ष्य समय से पहले पूरा किया जाएगा. कई क्षेत्रों जैसे लॉजिस्टिक्स, कनेक्टिविटी, मरीन प्रोडक्ट्स, ऑटोमोबाइल, फार्मा, और टेक्सटाइल में सहयोग को आगे बढ़ाया जा रहा है.

जम्मू-कश्मीर के 711 अग्निवीर आज भारतीय सेना का हिस्सा बन गए हैं. श्रीनगर स्थित जम्मू कश्मीर लाइट इन्फैंट्री रेजिमेंट सेंटर में इन्हें कठोर प्रशिक्षण दिया गया, जिसके बाद ये अग्निवीर देश की सुरक्षा के लिए सीमाओं पर तैनात होंगे. इससे न केवल भारतीय सेना की क्षमता में वृद्धि हुई है, बल्कि क्षेत्रीय सुरक्षा भी मजबूत हुई है.







