
उमेश हत्याकांड में पुलिस की थ्योरी को झूठा साबित करने के लिए असद ने बनाया था ये सॉलिड प्लान
AajTak
24 फरवरी को प्रयागराज में उमेश पाल की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. उमेश पाल हत्याकांड में एक सीसीटीवी सामने आया था, जिसमें असद हाथ में पिस्टल लिए दिखता है. उमेश हत्याकांड में उसका नाम न आए, इसलिए असद ने पहले से फुलप्रूफ प्लान बनाया था. उसने अपना मोबाइल और एटीएम हत्या के वक्त अपने दोस्त को इस्तेमाल करने के लिए दिया था.
प्रयागराज में 24 फरवरी को उमेश पाल की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. इस हत्याकांड को अंजाम देने से पहले अतीक अहमद के बेटे असद ने बचने के लिए फुलप्रूफ प्लान बनाया था. असद ने उमेश के मर्डर के वक्त अपना फोन लखनऊ में अपने दोस्त को इस्तेमाल करने के लिए दिया था. इतना ही नहीं इसी दोस्त ने हत्या के वक्त लखनऊ में असद के एटीएम से पैसा निकाला था.
पुलिस जांच में सामने आया है कि उमेश पाल की हत्या के वक्त असद का मोबाइल और एटीएम उसके पास नहीं था. उसने मोबाइल और एटीएम लखनऊ में अपने दोस्त आतिन जफर को दिया था. उमेश की हत्या के वक्त आतिन जफर ने उसके मोबाइल और एटीएम कार्ड का इस्तेमाल किया था.
दरअसल, असद चाहता था कि जब हत्याकांड में उसका नाम आए, तो वह कोर्ट में मोबाइल और एटीएम के इन्हीं इलेक्ट्रॉनिक एविडेंस का इस्तेमाल करके लखनऊ में अपनी मौजूदगी साबित कर सके.
असद के लिए मंगाई गई थी मंकी कैप उमेश की हत्या के दौरान असद का चेहरा कोई पहचान न सके, इसके लिए मंकी कैप मंगाई गई थी. पुलिस ने इसे गाड़ी से मौके से बरामद किया था. अतीक-अशरफ की हिदायत दी कि हत्याकांड के वक्त असद गाड़ी से नहीं उतरेगा और उतरा तो मंकी कैप पहन कर फायरिंग करेगा. लेकिन असद ने जानकर मंकी कैप नहीं पहनी. वह चाहता था कि सीसीटीवी में उसकी तस्वीर कैद हो. ताकि सबको पता चल सके कि उमेश को उसने मारा. असद के मन में था कि वो कुछ ऐसा करे की उसके पिता और चाचा की नजर में उसकी साख ज्यादा बढ़े.
कौन है आतिन जफर? आतिन जफर अतीक अहमद के बेहद करीबी जफरुल्लाह का बेटा है. जफरुल्लाह अतीक अहमद के बेटे उमर के साथ लखनऊ जेल में बंद है.देवरिया जेल में मोहित जयसवाल अपहरण कांड में उमर के साथ जफरुल्लाह को भी गिरफ्तार किया गया था. पुलिस ने आतिन की निशानदेही पर असद के मोबाइल को भी बरामद कर लिया है.
अतीक अहमद ने कहा था- 18 साल बाद चैन की नींद सोया उमेश पाल की हत्या के बाद अतीक अहमद ने कहा था कि वो 18 साल बाद चैन की नींद सोया. सूत्रों का दावा है कि उमेश पाल की हत्या के बाद पत्नी शाइस्ता ने अतीक अहमद को साबरमती जेल में फोन किया था. असद का नाम और फुटेज सामने आने के बाद शाइस्ता ने अतीक अहमद से नाराजगी जताई थी. फोन पर शाइस्ता ने रोते हुए कहा था कि असद बच्चा है, उसे इस मामले में नहीं लाना चाहिए था. सूत्रों के मुताबिक, अतीक ने कहा था कि असद की वजह से 18 साल बाद चैन की नींद सोया हूं. उमेश पाल के चलते मेरी नींद हराम हो गई थी. शाइस्ता से अतीक ने फोन पर कहा था कि असद शेर का बेटा है, उसने शेरों वाला काम किया है.

हरियाणा के दादरी जिले में एक वीडियो वायरल हुआ है जिसमें बीजेपी विधायक को चमचों से दूर रहने की कड़वी नसीहत एक बुजुर्ग ने दी है. यह घटना स्थानीय लोगों के बीच चर्चा का विषय बनी हुई है. वीडियो में बुजुर्ग की बातों का अंदाज़ साफ दिखता है जो नेताओं के व्यवहार पर सवाल उठाता है. यह घटना लोकतंत्र के अंतर्गत नागरिकों और जनप्रतिनिधियों के बीच सीधे संवाद की महत्ता को दर्शाती है. ऐसे संवाद समाज में पारदर्शिता और उत्तरदायित्व बढ़ाने में मदद करते हैं.

दिल्ली के शास्त्री पार्क इलाके से एक दुखद और गंभीर खबर आई है जहां एक 11 साल के बच्चे की हत्या हुई है. बच्चे की आंख और सिर पर गंभीर चोट के निशान पाए गए हैं. जानकारी के अनुसार, पिता ने ही अपने पुत्र की हत्या की है और उसने घटना के बाद एक वीडियो बनाकर अपने परिवार को भेजा. इस घटना के बाद आरोपी फरार है और इस मामले की जांच जारी है.

स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद के PRO ने दावा करते हुए कहा कि प्रयागराज प्रशासन के बड़े अधिकारी ने स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद से सम्मान पूर्वक दोबारा स्नान कराने की कोशिश की है. जिसके बाद स्वामी अवमुक्तेश्वरानंद की तरफ से प्रशासन के लिखित में माफी मांगने, मारपीट करने वालो पर कार्रवाई और चारों शंकराचार्य के स्नान की मांग की गई.










