
उतरन फेम Sreejita De ने बॉयफ्रेंड संग की सगाई, एफिल टावर के सामने किया लिपलॉक
AajTak
एफिल टावर के सामने श्रीजिता और माइकल की सगाई की ये तस्वीरें काफी शानदार हैं. दोनों ने अपने इस खास लम्हे को इस खूबसूरत शहर में और भी खास बनाया. श्रीजिता को गोद में उठाए दोनों एक-दूसरे के प्यार में डूबे नजर आ रहे हैं.
पॉपुलर टीवी शो उतरन फेम एक्ट्रेस श्रीजिता डे ने अपने बॉयफ्रेंड Michael Blohm-Pape से सगाई कर ली है. उन्होंने अपनी इंगेजमेंट के लिए City of Love पेरिस चुना, जहां एफिल टावर के सामने श्रीजिता ने माइकल के प्रपोजल को हां कहा. एक्ट्रेस ने अपने इस रोमांटिक इंगेजमेंट की तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं.
एफिल टावर के सामने श्रीजिता और माइकल की सगाई की ये तस्वीरें काफी शानदार हैं. दोनों ने अपने इस खास लम्हे को इस खूबसूरत शहर में और भी खास बनाया. श्रीजिता को गोद में उठाए दोनों एक-दूसरे के प्यार में डूबे नजर आ रहे हैं.
More Related News













