
ईद पर बॉक्स ऑफिस पर आमने-सामने होंगे सलमान-शाहरुख! ये है ट्विस्ट
AajTak
इस बार ईद के मौके पर सलमान और शाहरुख बॉक्स ऑफिस पर आमने सामने होंगे. लेकिन फर्क बस इतना ही होगा कि फिल्म राधे में तो सलमान खान ओरिजिनल होंगे, लेकिन दूसरी तरफ राधे की रिलीज से एक हफ्ते पहले रिलीज हो रही फिल्म प्रेमातुर में आपको शाहरुख़ खान के डुप्लीकेट बॉडी डबल प्रशांत वाल्डे नज़र आएंगे.
इस बार ईद के मौके पर सलमान और शाहरुख बॉक्स ऑफिस पर आमने सामने होंगे. लेकिन फर्क बस इतना ही होगा कि फिल्म राधे में तो सलमान खान ओरिजिनल होंगे, लेकिन दूसरी तरफ राधे की रिलीज से एक हफ्ते पहले रिलीज हो रही फिल्म प्रेमातुर में आपको शाहरुख़ खान के डुप्लीकेट बॉडी डबल प्रशांत वाल्डे नज़र आएंगे. आजतक से बात करते हुए प्रशांत ने कहा सलमान की फिल्म राधे के सामने मेरी फिल्म प्रेमातुर बहुत छोटी फिल्म है और इसका कोई मुकाबला राधे से नहीं है. मैंने शाहरुख भाई के साथ 15 साल काम किया है और बहुत कुछ उनसे सीखा और समझा है.More Related News













