
इस आईटी स्टॉक ने तीन महीने में दिया 650% का रिटर्न, 1 लाख के हुए 7.5 लाख रुपये
AajTak
Magellanic Cloud Stock Price: Magellanic Cloud डिजिटल वर्ल्ड में काम करने वाली कंपनी है और MCLOUD टिकर नेम के साथ BSE पर लिस्टेड है. यह कंपनी टेक्नोलॉजी और प्रोसेस के क्रियान्वयन से जुड़ी हुई है. इस कंपनी ने निवेशकों को जबरदस्त रिटर्न दिया है.
Best Multibagger Stock of 2022: नए साल का पहला महीना बीत चुका है. इस साल में अब तक कई स्मॉल कैप स्टॉक ने निवेशकों को काफी अच्छे रिटर्न दिए हैं. इन स्मॉलकैप स्टॉक (Multibagger Stocks) में Magellanic Cloud के शेयर भी शामिल हैं. इस कंपनी के शेयरों में निवेश करने वाले इंवेस्टर्स के एक लाख रुपये पिछले तीन महीने में करीब 7.57 लाख रुपये हो गए.
More Related News













