
इश्क, साजिश और प्रोपेगैंडा... नसरुल्लाह का प्रेमजाल या आईएसआई का फरेब? अंजू की कहानी में फंसे हैं कई पेच
AajTak
एक पाकिस्तानी आशिक के लिए अपना मुल्क छोड़कर जाने वाली अंजू अब फातिमा बन चुकी है. उसने धर्मांतरण के बाद अपने दोस्त नसरुल्लाह से निकाह कर लिया है. अब कोई अंजू पर तोहफों की बारिश कर रहा है, तो कोई इसे पूरी कौम के लिए खुशी का मौका करार दे रहा है.
Anju-Nasrullah Love Story: अंजू और नसरुल्लाह की प्रेम कहानी पाकिस्तानी मीडिया में छाई हुई है. वहां के टीवी चैनल उन दोनों की मोहब्बत के किस्से सुना रहे हैं. नसरुल्लाह के लिए अंजू के सरहद पार आने की कहानी बयां कर रहे हैं. हकीकत ये है कि राजस्थान के भिवाड़ी से पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा पहुंची अंजू उर्फ फातिमा को लेकर पाकिस्तान ने अलग ही प्रोपैगैंडा शुरू कर दिया है. या यू कहें कि एक प्रोपेगेंडा वार. जिसमें अंजू के बहाने पाकिस्तान में सबकुछ अच्छा और खुशगवार दिखाने की कोशिश हो रही है. इधर, मध्य प्रदेश पुलिस की स्पेशल ब्रांच अब अंजू के मामले की जांच में जुट गई है. ये टीम अंजू का सच सामने लाना चाहती है.
आईएसआई की साजिश
अपने पाकिस्तानी आशिक के लिए अपना मुल्क छोड़कर जाने वाली अंजू अब फातिमा बन चुकी है. उसने धर्मांतरण के बाद अपने दोस्त नसरुल्लाह से निकाह कर लिया है. अब कोई अंजू पर तोहफों की बारिश कर रहा है, तो कोई इसे पूरी कौम के लिए खुशी का मौका करार दे रहा है. कोई अंजू और नसरुल्लाह के साथ गुजारे गए पलों को हाई डेफिनिशन और ड्रोन कैमरों से शूट कर सोशल मीडिया पर वायरल करने में लगा हुआ है. ऐसे में ना सिर्फ पाकिस्तान की मंशा साफ होती जा रही है, बल्कि ये भी ईशारा मिल रहा है कि इन सारी चीज़ों के पीछे पाकिस्तान की बदनाम खुफिया एजेंसी आईएसआई का हाथ हो सकता है. और इस मामले में ऐसा ही माना जा रहा है.
आतंकी हमले में मारे गए 44 लोग
खास बात ये है कि पाकिस्तान जिस अंजू के बहाने अपनी इमेज बिल्डिंग की कोशिश कर रहा है, अंजू उसी खैबर पख्तूनख्वा इलाके में गई है, जहां रविवार को एक रैली के दौरान हुए आतंकी हमले में एक साथ 44 लोगों की जान जा चुकी है. लेकिन पाकिस्तान है कि अपने अंदरुनी मसलों को सुलझाने की जगह अंजू के पाकिस्तान जाने और उसके इस्लाम कबूलने को अपनी जीत के तौर पर देख रहा है.
अंजू के साथ सेलिब्रिटी जैसा बर्ताव

दिल्ली पुलिस की महिला कमांडो काजल की हत्या के मामले अब नई परतें खुल रही हैं. उसके परिजनों ने पति अंकुर पर हत्या के साथ-साथ पेपर लीक रैकेट का मास्टरमाइंड होने के गंभीर आरोप लगाए हैं. दावा है कि काजल के पास उसके काले कारनामों के राज़ थे. हत्या से पहले वीडियो कॉल और डंबल से हत्या के आरोपों ने मामले को और सनसनीखेज बना दिया है.

दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने उत्तर-पूर्वी दिल्ली के सोनिया विहार इलाके में चल रही नकली ब्रांडेड जूतों की मैन्युफैक्चरिंग यूनिट का खुलासा किया है. यहां नाइकी, एडिडास, न्यू बैलेंस और स्केचर्स के नकली जूते बनाए जा रहे थे. पुलिस ने यूनिट के मालिक संदीप सिंह को गिरफ्तार कर भारी मशीनें और हजारों नकली जूतों के पार्ट्स बरामद किए हैं.

राजस्थान में साध्वी प्रेम बासा की संदिग्ध मौत. साध्वी प्रेम बासा, जो एक प्रसिद्ध कथा वाचक थीं, का अस्पताल में अचानक निधन हुआ. उनके निधन पर कई सवाल उठे हैं. पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है. परिवार और आश्रम वालों के बीच विवाद भी देखने को मिला है. एक वीडियो और सोशल मीडिया पोस्ट्स ने मामले को और पेचीदा बना दिया है.

हरियाणा के दादरी जिले में एक वीडियो वायरल हुआ है जिसमें बीजेपी विधायक को चमचों से दूर रहने की कड़वी नसीहत एक बुजुर्ग ने दी है. यह घटना स्थानीय लोगों के बीच चर्चा का विषय बनी हुई है. वीडियो में बुजुर्ग की बातों का अंदाज़ साफ दिखता है जो नेताओं के व्यवहार पर सवाल उठाता है. यह घटना लोकतंत्र के अंतर्गत नागरिकों और जनप्रतिनिधियों के बीच सीधे संवाद की महत्ता को दर्शाती है. ऐसे संवाद समाज में पारदर्शिता और उत्तरदायित्व बढ़ाने में मदद करते हैं.









