
इफ्तार पार्टियों में दिखने लगे बीजेपी नेताओं के चेहरे, क्या बदल रही है देश की सियासी फिजां?
AajTak
कई बरसों के बाद दिल्ली से लेकर पटना, मुंबई तक इफ्तार पार्टियां हो रही हैं. भाजपा ने भी इफ्तार दावतें देनी शुरू की हैं और नेता भी खुल कर इन पार्टियों में शामिल हो रहे हैं. भाजपा विरोधी पार्टियां जो कुछ सालों से इफ्तार पार्टियों से दूर हो गईं थीं इस साल वो भी इफ्तार को गुलजार बना रही हैं.
भारत की सियासत में इफ्तार पार्टियों का अपना अलग ही महत्व रहा है. ईद के मौके पर राजनेताओं को अपने समीकरण दिखाने और शक्ति प्रदर्शन का भी ये एक मौका होता था. पर 2014 में नरेंद्र मोदी के पीएम बनने के बाद बीजेपी ही नहीं विपक्ष भी इन पार्टियों से कन्नी काटने लगा. कभी देश के प्रधानमंत्रियों से लेकर राष्ट्रपति और मुख्यमंत्रियों तक के लिए इफ्तार पार्टियों का आयोजन करना जरूरी हो गया था. पहले बीजेपी नेताओं ने इफ्तार पार्टियों से दूरी बनाई. इफ्तार पार्टियों को माना जाने लगा कि इसके जरिये नेता मुस्लिम तुष्टिकरण करते हैं. कांग्रेस और तथाकथित अन्य धर्मनिरपेक्ष पार्टियों को ऐसा लगने लगा कि भारत में राजनीति करनी है तो खुद को मुस्लिम हितैषी दिखने से बचना होगा. यही कारण रहा कि 2017-18 के बाद तो राजनीतिक इफ्तार पार्टियों वाली संस्कृति लगभग लुप्त ही हो गई थी. पर 2024 के लोकसभा चुनावों के बाद अचानक एक बार फिर इफ्तार पार्टियों की चर्चा शुरू हो गईं है. यहां तक की बीजेपी नेता भी इफ्तार पार्टियों की शोभा बनने लगे हैं. आइये देखते ऐसा क्यों और कैसे हुआ है?
इफ्तार पार्टियां और बीजेपी
इफ्तार पार्टियों में बीजेपी नेताओं की भागीदारी बिल्कुल वैसी ही रही है जैसे कांग्रेस और समाजवादी पार्टी आदि की होती रही है. बीजेपी के संस्थापक सदस्यों में से एक और भारत के पूर्व प्रधानमंत्री रहे अटल बिहार वाजपेयी ने अपने कार्यकाल के दौरान इफ्तार पार्टियों की खूब मेजबानी की. उनके करीबी सहयोगी शाहनवाज हुसैन वाजपेयी के लिए इफ्तार आयोजनों के मुख्य संयोजक हुआ करते थे. वाजपेयी ने दो बार आधिकारिक तौर पर इफ्तार की मेजबानी की और बाद में शाहनवाज हुसैन की पार्टी में शामिल होते रहे. मुरली मनोहर जोशी ने भी बीजेपी अध्यक्ष के रूप में पार्टी की पहली आधिकारिक इफ्तार पार्टी आयोजित की थी. नरेंद्र मोदी के पीएम बनने के बाद राष्ट्रीय स्तर पर राजनीतिक इफ्तार की कहानी खत्म हो गई. मोदी ने पीएम रहते हुए कभी भी राष्ट्रपति भवन में आयोजित इफ्तार में हिस्सा नहीं लिया. हालांकि 2017 में तत्कालीन राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के अंतिम इफ्तार के बाद राष्ट्रपति भवन में भी यह आयोजन बंद हो गया. उत्तर प्रदेश का राज्यपाल रहते हुए बीजेपी के कद्दावर नेता राम नाइक हमेशा इफ्तार पार्टी का आयोजन करते थे. पर 2018 और 2019 में उनकी पार्टी में योगी आदित्यनाथ ने शिरकत नहीं की. उनके जाने के बाद से यूपी राजभवन भी इफ्तार से मरहूम हो गया.
2025 में इफ्तार और बीजेपी
केंद्रीय स्तर पर तो इस साल बीजेपी की इफ्तार पार्टियां नहीं दिख पर उसकी जगह पूरे देश में सौगात ए मोदी के 32 लाख किट बांटे गए हैं. इसे पीएम मोदी की तरफ से पूरे देश के मुसलमानों के लिए इफ्तार ही समझना चाहिए. कुछ दिनों पहले ही पीएम मोदी ने सूफी सम्मेलन में भी शिरकत किया था. वहां उन्होंने अमीर खुसरों की जमकर तारीफ भी की थी. वैसे भी पीएम हर साल अजमेर वाले ख्वाजा को चादर भेजते रहे हैं. जाहिर है टॉप नेतृत्व का अनुसरण तो होता ही है. यही कारण है कि स्थानीय स्तर पर बीजेपी नेताओं की इस साल इफ्तार पार्टियों में भागीदारी कुछ ज्यादा ही दिख रही है. इस साल दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता, केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू, प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा, दिल्ली मंत्री प्रवेश वर्मा और शाहनवाज हुसैन जैसे नेताओं ने इंडिया इस्लामिक सेंटर और माइनॉरिटी मोर्चा द्वारा आयोजित इफ्तार में हिस्सा लिया.दिल्ली हज कमेटी की चेयरपर्सन और बीजेपी नेता कौसर जहां ने होली पर्व के अगले दिन यानी 15 मार्च को अपने आवास पर इफ्तार पार्टी रखी. इस आयोजन में भी सीएम रेखा गुप्ता, कैबिनेट मंत्री प्रवेश वर्मा समेत कई राजनीतिक हस्तियां और आम लोग शामिल हुए.
सीएम रेखा गुप्ता ने अपने एक्स हैंडल पर लिखा, बीजेपी अल्पसंख्यक मोर्चा (दिल्ली प्रदेश) द्वारा आयोजित 'दावत-ए-इफ्तार' कार्यक्रम में सभी भाई-बहनों के साथ मिलकर सौहार्द और एकता का संदेश साझा करने का अवसर मिला. हमारी संस्कृति आपसी सम्मान, प्रेम और सद्भाव का प्रतीक है और ऐसे कार्यक्रम समाज में एकजुटता व समरसता को और अधिक सशक्त करते हैं. एक दशक लंबे शासन को समाप्त करने के बाद बीजेपी द्वारा दिल्ली में सरकार बनाने के बाद यह दूसरी इफ्तार पार्टी थी, जिसमें बीजेपी नेताओं ने भाग लिया.

आज रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के साथ शिखर वार्ता के मौके पर प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि भारत–रूस मित्रता एक ध्रुव तारे की तरह बनी रही है. यानी दोनों देशों का संबंध एक ऐसा अटल सत्य है, जिसकी स्थिति नहीं बदलती. सवाल ये है कि क्या पुतिन का ये भारत दौरा भारत-रूस संबंधों में मील का पत्थर साबित होने जा रहा है? क्या कच्चे तेल जैसे मसलों पर किसी दबाव में नहीं आने का दो टूक संकेत आज मिल गया? देखें हल्ला बोल.

सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि मंदिर में जमा पैसा देवता की संपत्ति है और इसे आर्थिक संकट से जूझ रहे सहकारी बैंकों को बचाने के लिए इस्तेमाल नहीं किया जा सकता. कोर्ट ने केरल हाई कोर्ट के उस आदेश को बरकरार रखा, जिसमें थिरुनेल्ली मंदिर देवस्वोम की फिक्स्ड डिपॉजिट राशि वापस करने के निर्देश दिए गए थे. कोर्ट ने बैंकों की याचिकाएं खारिज कर दीं.

देश की किफायत विमानन कंपनी इंडिगो का ऑपरेशनल संकट जारी है. इंडिगो को पायलट्स के लिए आए नए फ्लाइट ड्यूटी टाइम लिमिटेशन (FDTL) नियमों को लागू करने में भारी दिक्कत आ रही है. इस बीच आज इंडिगो की 1000 से ज्यादा फ्लाइट्स कैंसिल हो गई है, जिस पर कंपनी के सीईओ का पहला बयान सामने आया है. इंडिगो के सीईओ पीटर एल्बर्स ने इंडिगो ऑपरेशनल संकट पर पहली बार बयान देते हुए कहा कि पिछले कुछ दिनों से विमानन कंपनी के कामकाज में दिक्कतें आ रही हैं. कंपनी का कामकाज पांच दिसंबर को सबसे अधिक प्रभावित हुआ है. आज 100 से ज्यादा फ्लाइट्स कैंसिल हुई हैं.

संसद के शीतकालीन सत्र में 8 और 9 दिसंबर 2025 को राष्ट्रगीत वंदे मातरम् पर दोनों सदनों में विशेष चर्चा होगी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय मंत्री इस चर्चा को संबोधित करेंगे. चर्चा का उद्देश्य वंदे मातरम् के स्वतंत्रता संग्राम में योगदान, ऐतिहासिक महत्व और वर्तमान प्रासंगिकता को उजागर करना है.

भारत-रूस बिजनेस फोरम में पीएम मोदी ने कहा कि भारत और रूस के बीच संबंध मजबूत हो रहे हैं और दोनों देशों ने द्विपक्षीय व्यापार को बढ़ाने के लिए महत्वपूर्ण लक्ष्यों को निर्धारित किया है. राष्ट्रपति पुतिन के साथ चर्चा में यह स्पष्ट हुआ कि व्यापार लक्ष्य समय से पहले पूरा किया जाएगा. कई क्षेत्रों जैसे लॉजिस्टिक्स, कनेक्टिविटी, मरीन प्रोडक्ट्स, ऑटोमोबाइल, फार्मा, और टेक्सटाइल में सहयोग को आगे बढ़ाया जा रहा है.

जम्मू-कश्मीर के 711 अग्निवीर आज भारतीय सेना का हिस्सा बन गए हैं. श्रीनगर स्थित जम्मू कश्मीर लाइट इन्फैंट्री रेजिमेंट सेंटर में इन्हें कठोर प्रशिक्षण दिया गया, जिसके बाद ये अग्निवीर देश की सुरक्षा के लिए सीमाओं पर तैनात होंगे. इससे न केवल भारतीय सेना की क्षमता में वृद्धि हुई है, बल्कि क्षेत्रीय सुरक्षा भी मजबूत हुई है.







