
इतना पानी भरा कि छत पर आ गया मगरमच्छ... दिल्ली से गुजरात तक 10 Video में देखें बारिश का कहर
AajTak
दिल्ली एनसीआर में आज लगातार बारिश हो रही है जिसे लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. वहीं गुजरात में बारिश और बाढ़ से इंसान ही नहीं जानवर तक परेशान हैं. राज्य के कई इलाके बाढ़ की चपेट में आने से पूरी तरह जलमग्न हो गए हैं. बारिश लोगों के लिए आफत लेकर आई है.
गुजरात में बारिश का ऐसा कहर बरपा है कि कई इलाके, घर, सोसायटी जब जलमग्न नजर आ रहे हैं. मौसम विभाग की मानें तो अभी बारिश का दौर थमने वाला नहीं है. मछुआरों को अगले दो दिन के लिए समुद्र में न जाने के लिए भी कहा गया है.प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल से आज सुबह बात की और गुजरात में बाढ़ की स्थिति और राहत और बचाव की जानकारी ली.
वहीं दिल्ली-एनसीआर में गुरुवार सुबह से ही लगातार बारिश हो रही है, जिसके कारण शहर के कई इलाकों में जलभराव और ट्रैफिक जाम की स्थिति पैदा हो गई है. कई जगहों से भारी जलभराव वाली तस्वीरें सामने आई हैं और दिख रहा है कि अंडरपास लगभग पूरी तरह से जलमग्न हो गए हैं.
गुजरात और दिल्ली में बारिश किस कदर लोगों के मुसीबत लेकर आई है उसकी एक झलक आप नीचे दिए गए वीडियोज में देख सकते हैं-
जूनागढ़- जूनागढ़ के मानवदार पोरबंदर रोड पर सैलाब का इतना पानी भर गया था कि चार लोग उसमें घिर गए थे. कमर तक पानी में डूबे लोगों को आगे कदम बढ़ाने की हिम्मत नहीं हो पा रही थी क्योंकि इस सैलाब में चारों ओर पानी ही पानी नजर आ रहा था जिला प्रशासन को खबर मिली तो राज्य आपदा राहत बल के जवान रेस्क्यू बोट लेकर मौके पर पहुंचे और चारों लोगों को रेस्क्यू किया.
व़डोदरा- भारी बारिश के कारण गुजरात में वडोदरा के अकोटा स्टेडियम क्षेत्र में पानी भर गया. पानी इस कदर भर गया कि एक घर की छत पर यहां बाद में मगरमच्छ देखा गया. ऐसी ही तस्वीर अहमदाबाद में दिखी जहां एक मगरमच्छ रिहाइशी इलाके में घूमता हुआ दिखा. बाद में इसे लोगों ने पकड़कर रस्सियों से बांधा.

नो-फ्रिल्स, जीरो कर्ज, एक ही तरह के जहाज के साथ इंडिगो आज भी खड़ी है. लेकिन नए FDTL नियमों और बढ़ते खर्च से उसकी पुरानी ताकत पर सवाल उठ रहे हैं. एयर इंडिया को टाटा ने नया जीवन दिया है, लेकिन अभी लंबी दौड़ बाकी है. स्पाइसजेट लंगड़ाती चल रही है. अकासा नया दांव लगा रही है. इसलिए भारत का आसमान जितना चमकदार दिखता है, एयरलाइन कंपनियों के लिए उतना ही खतरनाक साबित होता है.

राष्ट्रपति पुतिन ने राजघाट पहुंचकर महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी. इस दौरान उनकी गरिमामय उपस्थिति के साथ राष्ट्रपति भवन में उनका औपचारिक स्वागत किया गया और उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर प्रदान किया गया. यह मुलाकात दो देशों के बीच रिश्तों की मजबूती को दर्शाने वाली थी. पुतिन ने महात्मा गांधी के आदर्शों का सम्मान करते हुए भारत की संस्कृति और इतिहास को सराहा. इस अवसर पर राजघाट की शांतिपूर्ण और पावन वायु ने सभी को प्रेरित किया.

पानीपत कांड में आरोपी पूनम के पति नवीन ने कहा कि बच्चों को जैसे पानी में तड़पाकर मारा गया, वैसे ही उसकी पत्नी को भी कड़ी से कड़ी सजा मिलनी चाहिए. उसने किसी भी तांत्रिक कनेक्शन से इनकार किया. वहीं, पूनम की मां सुनीता देवी ने कहा कि बेटी शादी से पहले बिल्कुल सामान्य थी और कभी किसी बच्चे को नुकसान नहीं पहुंचाया. उन्होंने स्वीकारा कि यदि उसने यह अपराध किया है तो उसे उसकी सजा जरूर मिलनी चाहिए.










