
इकोनॉमी ने कोविड के बाद रफ्तार तो पकड़ी, लेकिन चुनौतियां बरकरार: World Bank
AajTak
कोविड और लॉकडाउन से प्रभावित देश की अर्थव्यवस्था तेजी से पटरी पर लौट रही है. World Bank ने भी इसकी तस्दीक की है, लेकिन उसका कहना है कि अभी भी अर्थव्यवस्था पूरी तरह समस्याओं से मुक्त नहीं हुई है और चुनौतियां बरकरार हैं. जानें और क्या कहना है World Bank का...
कोविड और लॉकडाउन से प्रभावित देश की अर्थव्यवस्था तेजी से पटरी पर लौट रही है. World Bank ने भी इसकी तस्दीक की है, लेकिन उसका कहना है कि अभी भी अर्थव्यवस्था पूरी तरह समस्याओं से मुक्त नहीं हुई है और चुनौतियां बरकरार हैं. जानें और क्या कहना है World Bank का... 12.5% तक वृद्धि का अनुमान World Bank ने अपनी नवीनतम दक्षिण एशिया आर्थिक फोकस रिपोर्ट में वित्त वर्ष 2021-22 के दौरान भारत की वास्तविक आर्थिक वृद्धि दर 7.5 से 12.5% के बीच में रहने का अनुमान जताया है. World Bank की ये रिपोर्ट उसकी अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) के साथ होने वाली सालाना बैठक से पहले आई है.More Related News













