
इंडियन आइडल का ये कैसा नियम? सिलेक्ट करके सिंगर अनुशॉ अस्कारी को शो से किया रिजेक्ट
AajTak
अनुशॉ अस्कारी दो बार इंडियन आइडल सिंगिंग कॉम्पीटीशन के लिए ऑडिशन दे चुकी हैं, पहली बार वो रिजेक्ट कर दी गई थीं, लेकिन उनका वो वीडियो खूब वायरल हुआ. दूसरी बार वो सिलेक्ट होकर भी ये कहकर रिजेक्ट कर दी गईं कि आप पहले भी ऑडिशन दे चुकी हैं. जानें उनकी कहानी...
इंडियन आइडल सिंगिंग की दुनिया का सबसे बड़ा रिएलिटी शो माना जाता है. इसके 16वें सीजन की शुरुआत हो चुकी है. इस शो ने म्यूजिक इंडस्ट्री को कई उभरते सितारे दिए हैं तो वहीं कई लोगों के सपना चकनाचूर भी हुए हैं. ऐसा ही एक नाम है अनुशॉ अस्कारी, जो दो बार ऑडिशन में सिलेक्ट हुईं, उनके वायरल ऑडिशन वीडियो ने उन्हें फेम भी दिलाया लेकिन मुख्य मंच तक पहुंचना जैसे उनकी किस्मत में नहीं लिखा.
ऑडिशन देकर वायरल हुई थी अनुशॉ
अनुशॉ के पहले ऑडिशन का वीडियो खूब वायरल हुआ था, उन्होंने इंडियन आइडल 15 के वक्त मुंबई में ऑडिशन दिया था. अनुशॉ ने अजीब दास्तां है ये गाना गाया था, लेकिन विशाल ददलानी ने उनकी आवाज को कच्ची कहकर रिजेक्ट कर दिया था. हालांकि बादशाह ने कहा था कि ये डिजास्टर नहीं है लेकिन हां ये एक सीखने की शुरुआत जरूर है.
अनुशॉ के उस वीडियो को मिलियन में व्यूज मिले थे, उन्होंने खुद बताया था कि भले ही वो जानती हैं कि उन्होंने बहुत बेकार गाया था, लेकिन बावजूद इसके उनका दिल टूट गया था. क्योंकि उन्हें बहुत बुरे कमेंट्स सुनने को मिले.
यहां देखें वो वीडियो...
इंडियन आइडल 16 में हुईं सिलेक्ट

साल 2026 की शुरुआत में ही साल की सबसे बड़ी फिल्मों में से एक 'बॉर्डर 2' रिलीज हुई. जिसमें महज 6 दिनों में ही 200 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया. इस फिल्म को टी-सीरीज के मालिक भूषण कुमार ने प्रोड्यूस किया है. इस बड़ी सफलता के बीच अब टी-सीरीज के मालिक भूषण कुमार ने कुछ बड़ी अपकमिंग फिल्मों का ऐलान किया है.












