
इंडस्ट्री में मेल एक्टर्स भी नहीं सेफ! जब कास्टिंग काउच का शिकार हुए ये सेलेब्स
AajTak
ऋत्विक धनजानी, अंकित गुप्ता, रणवीर सिंह, आयुष्मान खुराना जैसे कई कलाकारों ने कास्टिंग काउच के डरावने अनुभव शेयर किए हैं. इंडस्ट्री में फीमेल एक्टर्स ही नहीं मेल एक्टर्स भी इस डरावने एक्सपीरियंस से गुजर चुके हैं.
बॉलीवुड और टीवी इंडस्ट्री में कास्टिंग काउच का मुद्दा लंबे समय से चर्चा में है. अक्सर फीमेल एक्टर्स इस बारे में बात करतीं, अपनी भयानक एक्सपीरियंस को शेयर करतीं नजर आती हैं. लेकिन इंडस्ट्री में कई मेल एक्टर्स भी हैं जिनके साथ ऐसे इंसीडेंट्स हो चुके हैं. कई बार वो इतने डरावने रहे कि वो भाग जाने पर मजबूर हुए.
हाल ही में ऋत्विक धनजानी ने बताया कि वो 20 साल के थे, और अपने करियर की शुरुआत कर रहे थे, जब एक कास्टिंग डायरेक्टर उन्हें अंधेरी सुनसान गलियों से होते हुए एक गंदे से ऑफिस में ले गया. उस शख्स ने उन्हें गंदी तरह से छूने की कोशिश भी की. इस हरकत से वो इतने डर गए थे कि वहीं कांपने लगे थे. हालांकि फिर वो किसी तरह वहां से भाग निकले. उन्होंने शोबिज छोड़ने तक का मन बना लिया था.
मालूम हो कि, इस खतरनाक सिचुएशन का सामना करने वाले ऋत्विक अकेले नहीं हैं.
आयुष्मान खुराना: एक्टर आयुष्मान खुराना ने खुलासा किया था कि जब वो करियर की शुरुआत कर रहे थे, तो एक कास्टिंग डायरेक्टर ने उनसे भद्दी डिमांड की थी. हालांकि, उन्होंने उस वक्त साफ मना कर दिया और खुद की मेहनत से जगह बनाई. आयुष्मान ने कहा था कि डायरेक्टर ने रोल के बदले उनके प्राइवेट पार्ट्स देखने की डिमांड की थी.
रणवीर सिंह: एक्टर ने भी बताया था कि शुरुआती दिनों में उन्हें भी गंदे ऑफर्स मिले थे. उन्होंने कहा, “मैं बहुत छोटा था और डर गया था. तब मैंने ठान लिया कि किसी भी कीमत पर गलत समझौता नहीं करूंगा.”
अंकित गुप्ता: अंकित ने कहा कि जब उन्होंने इंडस्ट्री में कदम रखा, तो उन्हें कहा गया कि “अगर इस पेशे में रहना है तो कुछ बलिदान देने पड़ेंगे. बड़े-बड़े नाम भी ऐसा कर चुके हैं. वो मेरे जीवन का सबसे बुरा अनुभव था. मैंने उस व्यक्ति से कहा कि मैं ऐसा कुछ नहीं कर सकता, लेकिन वो मुझे छूने की कोशिश करता रहा. फिर बोला- ‘ठीक है, तुम नहीं करना चाहते तो कम से कम ऊपर से ही छूने दो.’ मैं हैरान था और खुद से पूछा,‘ये क्या हो रहा है?’”













