
आर्यन खान की रिहाई, अनन्या पांडे के लिए डबल सेलिब्रेशन, जानें वजह
AajTak
इस बार अनन्या का बर्थडे खुशियां भले ही लेकर आया हो लेकिन उनका बर्थडे सेलिब्रेशन शायद आर्यन और सुहाना के बगैर ही मनाया जाएगा. आमतौर पर एक-दूसरे के बर्थडे पार्टीज पर सारे दोस्त एक साथ पार्टी करते हैं लेकिन आर्यन आज परिवार के साथ रहेंगे. ऐसे में उनकी गैर-मौजूदगी में ही अनन्या का बर्थडे मनाया जाएगा.
बॉलीवुड की उभरती एक्ट्रेस अनन्या पांडे के लिए 30 अक्टूबर का दिन डबल सेलिब्रेशन का मौका है. एक तरफ आज यानी शनिवार को उनका जन्मदिन है तो दूसरी तरफ उनके दोस्त आर्यन खान जेल से छूटकर वापस घर आ गए हैं.

शाहिद कपूर की 'ओ रोमियो' पर विवाद, कौन था खूंखार गैंगस्टर हुसैन उस्तारा, जिसने दाऊद से ली सीधी टक्कर
फिल्म 'ओ रोमियो' 13 फरवरी को रिलीज हो रही है. विशाल भारद्वाज के डायरेक्शन में बनी ये फिल्म कुख्यात गैंगस्टर हुसैन उस्तारा की लाइफ से इंस्पायर बताई जा रही है. शाहिद कपूर की फिल्म पर विवाद भी गरमाया हुआ है. लेकिन इससे पहले रिपोर्ट में जानते हैं कौन था हुसैन उस्तारा?

धुरंधर के रिलीज होते ही अक्षय खन्ना अपनी धंसू एक्टिंग और अपनी शानदार एंट्री डांस को लेकर खूब छाए रहे. जितने लोगों को अक्षय खन्ना की एंट्री पसंद आई, उतना ही उनका एंट्री सॉन्ग लोगों के दिलों पर छा गया. अब एक बार फिर इस गाने को लाइव सुनने का वक्त आ गया है. क्योंकि इस गाने के सिंगर फ्लिपराजी जल्द ही इंडिया आने वाले हैं और अपना जादू एक बार फिर बिखेरने को तैयार हैं.











