
विवादों में फंसी थलपति विजय की 'जन नायगन', इन फिल्मों पर भी मचा था हंगामा, बवालिया थी 'मर्सल'
AajTak
थलपति विजय की आखिरी फिल्म ‘जन नायगन’ विवादों में घिरी हुई है. इससे पहले ‘मर्सल’, ‘थुप्पाकी’, ‘सरकार’ और ‘कावलन’ भी कॉन्ट्रोवर्सी का शिकार हो चुकी हैं. हालांकि विजय की पॉपुलैरिटी पर इन विवादों का कभी कोई असर नहीं पड़ा.
साउथ सुपरस्टार थलपति विजय की आने वाली फिल्म ‘जन नायगन’ इन दिनों विवादों में घिरी हुई है. फिल्म के कंटेंट को लेकर सोशल मीडिया पर बहस छिड़ गई है और कुछ संगठनों ने इस पर आपत्ति भी जताई है. हालांकि यह पहला मौका नहीं है जब विजय की किसी फिल्म को लेकर हंगामा हुआ हो. इससे पहले भी उनकी कई फिल्मों ने रिलीज से पहले और बाद में विवाद खड़े किए हैं.
‘मर्सल’ ने खड़ा कर दिया था बड़ा राजनीतिक विवाद
विजय की फिल्म ‘मर्सल’ अपने समय में सबसे ज्यादा विवादों में रही थी. फिल्म के एक सीन में जीएसटी और सरकारी योजनाओं पर टिप्पणी दिखाई गई थी, जिसे लेकर राजनीतिक हलकों में नाराजगी देखने को मिली. कुछ नेताओं ने फिल्म के डायलॉग्स हटाने की मांग की थी. हालांकि दर्शकों का फिल्म को भरपूर समर्थन मिला और बॉक्स ऑफिस पर ‘मर्सल’ सुपरहिट साबित हुई.
‘थुप्पाकी’ पर भी उठे थे सवाल
विजय की फिल्म ‘थुप्पाकी’ भी विवादों से अछूती नहीं रही. इस फिल्म पर आरोप लगे थे कि इसमें दिखाए गए कुछ सीन एक विदेशी फिल्म से मिलते-जुलते हैं. इसको लेकर मेकर्स को कानूनी नोटिस तक का सामना करना पड़ा. इसके अलावा, फिल्म में सेना और आतंकवाद से जुड़े मुद्दों को लेकर भी बहस हुई थी.
‘सरकार’ को लेकर सियासी हंगामा













