
कौन हैं पंजाबी सिंगर तलविंदर, दिशा पाटनी संग डेटिंग की चर्चा, क्यों नहीं दिखाते चेहरा?
AajTak
फेमस पंजाबी सिंगर तलविंदर इस समय अपनी डेटिंग की खबरों को लेकर चर्चा में हैं. तलविंदर के गाने ट्रेंड में रहते हैं. उनकी तगड़ी फैन फॉलोइंग है. इन दिनों उनका नाम एक्ट्रेस दिशा पाटनी संग जुड़ रहा है.
पंजाबी सिंगर तलविंदर इस समय हेडलाइन्स में बने हुए हैं. वजह है एक्ट्रेस दिशा पाटनी संग उनके लिकंअप की चर्चा. दरअसल, नूपुर सेनन और स्टेबिन की शादी में दिशा और तलविंदर एक दूजे का हाथ थामे दिखे थे. रिसेप्शन पार्टी में भी दोनों साथ नजर आए. दिशा और तलविंदर के साथ में कई वीडियोज सोशल मीडिया पर धड़ल्ले से वायरल हो रहे हैं. दोनों की नजदीकियां देख उनके डेटिंग की चर्चा जोरों-शोरों पर हो रही है.
कौन हैं तलविंदर?
हालांकि, दिशा या तलविंदर में से किसी ने भी अब तक अपनी डेटिंग को कंफर्म नहीं किया है. मगर फैंस ये जानने के लिए उत्सुक हैं कि आखिर तलविंदर कौन हैं? चलिए जानते हैं...
तलविंदर का पूरा नाम तलविंदर सिंह सिद्धू है. मगर लोग उन्हें तलविंदर के नाम से ही जानते हैं. उनका जन्म साल 1997 में पंजाब के तरन तारन में हुआ था. वो पंजाबी सिंगर, सॉन्गराइटर, म्यूजिक प्रोड्यूसर हैं. इस समय वो पंजाबी म्यूजिक इंडस्ट्री में शाइन कर रहे हैं.
तलविंदर की खासियत ये है कि वो ट्रेडिशनल पंजाबी गानों को हिप-हॉप, आरएंडबी (R&B), ट्रैप और सिंथ-पॉप बीट्स के साथ ब्लेंड करके अलग अंदाज में बनाते हैं, जो लोगों को खूब पसंद आते हैं. तलविंदर के गाने यूथ के बीच काफी पॉपुलर हैं. उनके कई सॉन्ग इंस्टाग्राम रील्स पर ट्रेंड में रहते हैं.
क्यों चेहरा नहीं दिखाते तलविंदर? तलविंदर कभी भी अपने चेहरे को रिवील नहीं करते हैं. वो अपने सभी शोज में चेहरे पर पेंट करके परफॉर्म करते हैं. इंस्टाग्राम पर भी उनकी जितनी तस्वीरें मौजूद हैं, वो सभी में चेहरे को पेंट या फिर मास्क से छिपाकर रखते हैं. उनका ये अंदाज उन्हें बाकी आर्टिस्ट्स से अलग करता है. उनकी पर्सनैलिटी को लेकर भी लोगों के बीच सस्पेंस बना रहता है.













