
आर्थिक तंगी से गुजर रहे तारक मेहता के नट्टू काका? एक्टर ने बताया सच
AajTak
घनश्याम नायक ऐसी अफवाहों से आहत हुए हैं. उन्होंने कहा, "मैं समझ नहीं पा रहा हूं कि लोग आसपास इतनी निगेटिविटी क्यों फैला रहे हैं? मैंने शो से ब्रेक नहीं लिया है. स्थिति ऐसी बन गई है कि सीनियर आर्टिस्ट महाराष्ट्र के बाहर शूट नहीं कर सकते हैं. हर तरह की हम सभी सावधानियां बरत रहे हैं और मेकर्स ने ही हमारी भलाई के लिए यह निर्णय लिया है.
भारत में कोरोनावायरस की दूसरी लहर है. ऐसे में दोबारा लॉकडाउन की स्थिति लौट आई है. मुंबई में भी पिछले देढ़ महीने से लॉकडाउन लगा हुआ है. शूटिंग ठप पड़ी है. खासकर सीनियर एक्टर्स सेट पर लौटे नहीं हैं. इसी कड़ी में 'तारक मेहता का उल्चा चश्मा' फेम नट्टू काका उर्फ घनश्याम नायक भी वापी में शूटिंग करने नहीं जा पाए हैं. अब इन्हें लेकर अफवाह आ रही है कि नट्टू काका आर्थिक तंगी से परेशान हैं. कोई भी कमाई का जरिए इनके पास नहीं है. इस पर एक्टर ने सफाई देते हुए सभी खबरों को सिरे से नकार दिया है. नट्टू काका ने कही यह बात घनश्याम नायक ऐसी अफवाहों से आहत हुए हैं. टाइम्स ऑफ इंडिया के मुताबिक, उन्होंने कहा, "मैं समझ नहीं पा रहा हूं कि लोग आसपास इतनी निगेटिविटी क्यों फैला रहे हैं? मैंने शो से ब्रेक नहीं लिया है. स्थिति ऐसी बन गई है कि सीनियर आर्टिस्ट महाराष्ट्र के बाहर शूट नहीं कर सकते हैं. हर तरह की हम सभी सावधानियां बरत रहे हैं और मेकर्स ने ही हमारी भलाई के लिए यह निर्णय लिया है. मैं बेरोजगार नहीं हूं. टीम हमारी देखभाल कर रही है. मैं शूटिंग पर जल्द से जल्द वापसी करने की उम्मीद कर रहा हूं."
बॉलीवुड एक्ट्रेस सोहा अली खान ने अपनी पॉडकास्ट पर मां शर्मिला टैगोर के शादीशुदा जीवन के अनसुने किस्से शेयर किए. उन्होंने बताया कि उनकी मां अपने पति मंसूर अली खान के सुबह नींद से जागने से पहले मेकअप लगाती थीं. बातचीत में सोनाक्षी सिन्हा ने भी रिश्तों में आकर्षण और आत्मविश्वास पर अपने विचार व्यक्त किया.

राम गोपाल वर्मा ने उर्मिला मतोंडकर से जुड़े पुराने आरोपों और कयासों का जवाब दिया. उर्मिला संग डायरेक्टर ने 1990 के दशक और 2000 के शुरुआती सालों में काफी काम किया था. राम के साथ उर्मिला की फिल्मों जैसे 'रंगीला', 'दौड़', 'सत्या' और 'प्यार तूने क्या किया' ने उन्हें उस दौर के सबसे आइकॉनिक चेहरों में से एक बनाया था.











