
आराध्या बच्चन कैसे करती हैं मीडिया से डील, अभिषेक बच्चन ने दिया ऐश्वर्या राय बच्चन को क्रेडिट
AajTak
अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय बच्चन बेटी आराध्या बच्चन को पैपराजी से दूर रखना पसंद करते हैं, लेकिन जब भी वह अपने माता-पिता के साथ बाहर आती हैं तो कैमरे में कैद हो जाती हैं. हाल ही में अभिषेक बच्चन ने कहा कि आराध्या को पैपराजी के सामने आने के लिए ऐश्वर्या ने ट्रेन किया है. इसका पूरा क्रेडिट उन्हें जाता है.
बॉलीवुड सेलिब्रेटीज पैपराजी कल्चर से जुड़े हैं. वह कहीं भी जाते है तो उनके कैमरे में कैद हो ही जाते हैं. उनके हर मूव पर पैपराजी की नजर होती है. सेलेब्स कोशिश करते हैं कि वे अपने बच्चों को इस कल्चर से दूर रखें, लेकिन कभी न कभी वे स्पॉटलाइट में आ ही जाते हैं. अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय बच्चन बेटी आराध्या बच्चन को पैपराजी से दूर रखना पसंद करते हैं, लेकिन जब भी वह अपने माता-पिता के साथ बाहर आती हैं तो कैमरे में कैद हो जाती हैं. हाल ही में अभिषेक बच्चन ने कहा कि आराध्या को पैपराजी के सामने आने के लिए ऐश्वर्या ने ट्रेन किया है. इसका पूरा क्रेडिट उन्हें जाता है. एक इंटरव्यू में अभिषेक बच्चन ने कहा कि पैपराजी के सामने किसी तरह बिहेव करना है, उसके लिए ऐश्वर्या ने आराध्या को ट्रेन किया है. आराध्या जब पैदा हुई थीं, तभी से जानती हैं कि वह आखिर किस परिवार से ताल्लुक रखती हैं. किस तरह मीडिया उन्हें अप्रोच कर सकता है. अभिषेक ने कहा, "ऐश्वर्या ने आराध्या को ट्रेन किया है और बताया है कि वह किस परिवार से ताल्लुक रखती हैं. जब वह छोटी थी, तभी से उन्होंने आराध्या की इस बात पर ध्यान देना शुरू कर दिया था. वह जानती हैं कि उनके दादा और दादी, मां और पापा एक्टर्स हैं, हम भाग्यशाली हैं और करोड़ों लोगों का प्यार और इज्जत हमें मिलती है. इस बात की इज्जत करनी होगी और ध्यान देना होगा, साथ ही भगवान का भी शुक्रिया अदा करना होगा, यह ऐश्वर्या ने उन्हें सिखाया है."More Related News

आशका गोराडिया ने 2002 में एक यंग टेलीविजन एक्टर के रूप में एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में कदम रखा था. 16 साल बाद उन्होंने सब कुछ छोड़ दिया. इसका कारण थकान नहीं, बल्कि एक विजन था. कभी भारतीय टेलीविजन के सबसे यादगार किरदार निभाने वाली आशका आज 1,800 करोड़ रुपये की वैल्यूएशन वाली कंपनी की कमान संभाल रही हैं.












