आज Google का बड़ा इवेंट, लॉन्च होंगे न्यू Pixel 9 सीरीज के फोन्स, स्मार्टवॉच और बहुत कुछ
AajTak
Made by Google event 2024 का आज आयोजन होने जा रहा है. यह कंपनी का एक बड़ा इवेंट है, जिसमें कंपनी Google Pixel 9 सीरीज को लॉन्च कर सकती है, जिसमें Pixel 9 Pro Fold का भी नाम शामिल होगा. इसके अलावा कंपनी Pixel Buds और Pixel Smart watch को भी लॉन्च करेगी. ऑफिशियल लॉन्चिंग से पहले इन डिवाइस के बारे में आपको बता देते हैं. आइए इनके बारे में एक-एक करके जानते हैं.
Google आज देर रात को अपना एनुअल हार्डवेयर इवेंट का आयोजन करने जा रहा है, जिसका नाम Made By Google है. यह इवेंट कंपनी के हेडक्वाटर्स में होगा, जो कैलिफोर्निया स्थित माउंटेन व्यू में मौजूद है. Google अपने इस इवेंट में न्यू Pixel 9 सीरीज के फोन्स,स्मार्टवॉच और कई प्रोडक्ट को लॉन्च कर सकता है.
भारतीय समयनुसार इस इवेंट का आयोजन आज रात 10:30 पर शुरू होगा. इसकी लाइव स्ट्रीमिंग You Tube समेत Google कई दूसरे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर भी करेगा. भारत में यह डिवाइस कल लॉन्च होंगे. इन डिवाइस को लेकर मीडिया रिपोर्ट्स में कई डिटेल्स सामने आ चुकी हैं. Google हर साल दो हैंडसेट को लॉन्च करती है, लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस साल कंपनी चार हैंडसेट को लॉन्च कर सकता है.
Google Pixel 9 सबसे कॉम्पैक्ट और अफोर्डेबल डिवाइस होगा, जो 6.3-inch स्क्रीन के साथ आ सकता है. इसमें डुअल रियर कैमरा सेटअप बैक पैनल पर मिलेगा. इसके अलावा Pixel 9 Pro में भी 6.3-inch का डिस्प्ले दिया जा सकता है. इसमें बैक पैनल पर ट्रिपल रियर कैरमा सेटअप मिलेगा.
वहीं Pixel 9 Pro XL में बड़ी डिस्प्ले मिलेगी, जो 6.8-inch की है. यह अब तक का सबसे बड़ा नॉन फोल्डिंग स्मार्टफोन है. इसमें बड़ा बैटरी बैकअप भी मिलेगा, जिसके कई फीचर्स Pixel 9 Pro जैसे होंगे.
Pixel 9 Pro Fold भी लॉन्च हो सकता है. यह कंपनी का लेटेस्ट और एक एडवांस फोल्डेबल फोन होगा. इसमें Pixel 9 Pro XL जैसे फीचर्स मिल सकते हैं. साथ ही इसमें 8-inch का प्राइमरी स्क्रीन और 6.3 inch का कवर डिस्प्ले दिया है.
यह भी पढ़ें: सरकारी एजेंसी ने जारी की वॉर्निंग, Google Chrome यूजर्स पर मंडरा रहा खतरा

दुबई के शाही परिवार से ताल्लुक रखने वाली राजकुमारी 2019 में अपने पति के डर से भाग गई और ब्रिटेन में जाकर शरण ले ली. यह दावा करते हुए कि उसे अपने पति से जान का खतरा है. क्योंकि उसे पता चला था कि शेख ने पहले अपनी ही दो बेटियों का अपहरण कर लिया था और उन्हें उनकी इच्छा के विरुद्ध दुबई वापस ले आया था. अब वह ब्रिटेन के एक गांव में अपना शाही आशियाना बना रही हैं.

Chalisa Yog: ज्योतिष शास्त्र में चालीसा योग उस स्थिति को कहा जाता है जब दो ग्रह आपस में 40 अंश (डिग्री) की दूरी पर स्थित होते हैं. इस योग का नाम ही “चालीसा” है, क्योंकि इसका संबंध 40 अंश के अंतर से होता है. चालीसा योग का प्रभाव हर राशि पर समान नहीं होता. यह ग्रहों की स्थिति, भाव और व्यक्ति की कुंडली पर निर्भर करता है कि यह योग शुभ फल देगा या सावधानी की जरूरत पैदा करेगा.

Nikon Z5II review: एक कैमरा खरीदना चाहते हैं और अभी कैमरा यूज में प्रो नहीं हैं, तो आपको कम बजट वाला एक ऑप्शन चुनना चाहिए. ऐसे ही एक कैमरे को हमने पिछले दिनों इस्तेमाल किया है, जो शुरुआती बजट में आता है. इसका इस्तेमाल आप फोटो और वीडियो दोनों ही काम में कर सकते हैं. आइए जानते हैं Nikon Z5II की खास बातें.










