
आज का दिन: नए सिरे से तैयार होने के लिए अब क्या है कांग्रेस का प्लान?
AajTak
कांग्रेस आलाकमान की क्या प्लानिंग दिख रही है इसको लेकर और पार्टी किन पॉइंट्स को ध्यान में रख कर आगे की प्रक्रिया शुरू करने वाली है? कल जो शांति वार्ता हुई रूस-यूक्रेन के बीच, क्या जिन मुद्दों पर ये बातचीत हो रही थी क्या उसमें कुछ कामयाबी मिल पाई?
जीतते हुए व्यक्ति का गलती से लिया गया कदम भी रणनीति कहलाता है और हारते हुए सौ जतन भी कर लें मगर वो अधूरा सा लगता है. टेनी फ़्रॉक, एक जर्मन फिलॉस्फर थे. उनका ही ये कथन है. देश की मौजूदा सियासत में इन दिनों यही कथन सच होता दिख रहा है. बीजेपी 4 राज्यों में जीती. उसकी रणनीति की बात हो रही है. कांग्रेस हारी है तो अब उसपर ठीकरा फोड़ने के लिए सिर तलाश किये जा रहे हैं. कांग्रेस वर्किंग कमेटी की मीटिंग हुई. उसमे बात चली कि राष्ट्रीय अध्यक्ष कोई और बने लेकिन बात नहीं बन पाई. अब कल ख़बर आई कि सोनिया गांधी ने पांचों राज्य जिनमें पार्टी की करारी हार हुई, मसलन उत्तर प्रदेश, पंजाब, उत्तराखंड, गोवा और मणिपुर. इन राज्यों के कांग्रेस प्रदेश अध्यक्षों का इस्तीफा मांगा गया है ताकी पार्टी इन राज्यों में संगठन को रीऑर्गेनाइज करे. तो कांग्रेस आलाकमान की क्या प्लानिंग दिख रही है इसको लेकर और पार्टी किन पॉइंट्स को ध्यान में रख कर आगे की प्रक्रिया शुरू करने वाली है?
पंजाब में दो तिहाई बहुमत से जीत दर्ज करने के बाद आज आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार भगवंत मान राज्य की कमान अपने हाथों में लेने जा रहे हैं. खट्टर कलां में उनका शपथ ग्रहण होना है और इसी को देखते हुए भव्य शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया जा रहा है. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया, सांसद संजय सिंह, आम आदमी पार्टी पंजाब के प्रभारी राघव चड्ढा समारोह में शामिल होंगे. इसके अलावा पूर्व मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी, कैप्टन अमरिंदर सिंह, कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू को भी न्योता भेजा गया है. बकौल बंगा के एसडीएम नवनीत कौर, इस समारोह में हजारों-लाखों की संख्या में लोग पहुंचेंगे तो उसको लेकर व्यवस्था की जा रही है. समारोह में के लिए 60 एकड़ जमीन का बंदोबस्त किया गया है. वहीं दूसरी तरफ इस समारोह को लेकर विपक्ष, आम आदमी पार्टी पर हमलावर है, इसकी वज़ह क्या है?
रूस-यूक्रेन जंग अपने 21वें दिन में पहुंच चुका है. कल रूस-यूक्रेन के बीच चौथे दौर की शांति वार्ता हुई. इससे पहले रूस ने अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन समेत 13 अमेरिकी नेताओं के अपने देश आने पर पाबंदी लगा दी. दूसरी तरफ, यूक्रेन ने कीव में कर्फ्यू जारी रखने का फैसला किया है. वहीं अमेरिकी टीवी चैनल फॉक्स न्यूज के सीनियर फोटो जर्नलिस्ट पियरे जाकरेवस्की की यूक्रेन में कवरेज के दौरान मौत हो गई. कीव शहर के रिहायशी इमारत को भी रूस ने निशाना बनाया.
इन सब से इतर यूक्रेन की सेना ने दावा किया है कि उन्होंने रूस के 100 सैनिक मार गिराए हैं और 6 मिलिट्री गाड़ियों को भी उड़ा दिया है. यूक्रेन के मुताबिक रूसी सैनिकों ने डोनेत्स्क में यूक्रेन का सुरक्षा घेरा तोड़ने की कोशिश की, लेकिन वे कामयाब नहीं हो सके. इस बीच ब्रिटिश इंटेलिजेंस एजेंसीज़ के हवाले से ये बात सामने आई है कि रूस के पास अब सिर्फ 14 दिन का गोला-बारूद बचा है, जिसके बाद ये भी सवाल उठने लगे हैं कि रूस अब इस जंग को कितने दिन और खींच पाएगा. वहीं, कल एक दफा फिर से यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की ने कहा कि अब यूक्रेन को ये समझना पड़ेगा कि वे नेटो में शामिल नहीं हो सकता है. कुछ दिन पहले भी बातचीत की टेबल पर आने से पहले इस मुद्दे पर जेलेंस्की ने नरम पड़ते दिखाई पड़े थे. लेकिन कल जो शांति वार्ता हुई कल रूस-यूक्रेन के बीच, क्या जिन मुद्दों पर ये बातचीत हो रही थी क्या उसमें कुछ कामयाबी मिल पाई?
मद्रास हाईकोर्ट की मदुरै बेंच कल एक याचिका पर सुनवाई कर रही थी. इस दौरान हाईकोर्ट ने कहा कि सरकारी कर्मचारियों अपने ऑफिस टाइम में निजी इस्तेमाल के लिए मोबाइल फोन का यूज नहीं करेंगे. दरअसल, स्वास्थ्य विभाग का एक अधिकारी अपने ऑफिस टाइम में मोबाइल फोन का इस्तेमाल कर रहा था जिसकी वज़ह से उसके खिलाफ संस्पेंशन के ऑर्डर जारी कर दिए गए. इसी को लेकर उस व्यक्ति ने कोर्ट में याचिका डाली थी और इस आदेश को रद्द करने की मांग की थी. मगर इसके ठीक उलट अदालत ने याचिका खारिज़ करते हुए कहा कि सरकारी दफ्तरों में ऑफिस टाइम के वक्त मोबाइल फोन का निजी इस्तेमाल नहीं किया जाएगा और राज्य सरकार को इस संबंध में नियम बनाने और इसका उल्लंघन करने वाले सरकारी कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई शुरू करने का निर्देश भी दे दिया. तो कोर्ट में इस मामले पर क्या बातचीत हुई, किस तरह की दलीलें दी गईं? इन ख़बरों पर विस्तार से चर्चा के अलावा ताज़ा हेडलाइंस, देश-विदेश के अख़बारों से सुर्खियां, आज के इतिहास की अहमियत सुनिए 'आज का दिन' में अमन गुप्ता के साथ.
16 मार्च 2022 का 'आज का दिन' सुनने के लिए यहां क्लिक करें...

देश की किफायत विमानन कंपनी इंडिगो का ऑपरेशनल संकट जारी है. इंडिगो को पायलट्स के लिए आए नए फ्लाइट ड्यूटी टाइम लिमिटेशन (FDTL) नियमों को लागू करने में भारी दिक्कत आ रही है. इस बीच आज इंडिगो की 1000 से ज्यादा फ्लाइट्स कैंसिल हो गई है, जिस पर कंपनी के सीईओ का पहला बयान सामने आया है. इंडिगो के सीईओ पीटर एल्बर्स ने इंडिगो ऑपरेशनल संकट पर पहली बार बयान देते हुए कहा कि पिछले कुछ दिनों से विमानन कंपनी के कामकाज में दिक्कतें आ रही हैं. कंपनी का कामकाज पांच दिसंबर को सबसे अधिक प्रभावित हुआ है. आज 100 से ज्यादा फ्लाइट्स कैंसिल हुई हैं.

संसद के शीतकालीन सत्र में 8 और 9 दिसंबर 2025 को राष्ट्रगीत वंदे मातरम् पर दोनों सदनों में विशेष चर्चा होगी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय मंत्री इस चर्चा को संबोधित करेंगे. चर्चा का उद्देश्य वंदे मातरम् के स्वतंत्रता संग्राम में योगदान, ऐतिहासिक महत्व और वर्तमान प्रासंगिकता को उजागर करना है.

भारत-रूस बिजनेस फोरम में पीएम मोदी ने कहा कि भारत और रूस के बीच संबंध मजबूत हो रहे हैं और दोनों देशों ने द्विपक्षीय व्यापार को बढ़ाने के लिए महत्वपूर्ण लक्ष्यों को निर्धारित किया है. राष्ट्रपति पुतिन के साथ चर्चा में यह स्पष्ट हुआ कि व्यापार लक्ष्य समय से पहले पूरा किया जाएगा. कई क्षेत्रों जैसे लॉजिस्टिक्स, कनेक्टिविटी, मरीन प्रोडक्ट्स, ऑटोमोबाइल, फार्मा, और टेक्सटाइल में सहयोग को आगे बढ़ाया जा रहा है.

जम्मू-कश्मीर के 711 अग्निवीर आज भारतीय सेना का हिस्सा बन गए हैं. श्रीनगर स्थित जम्मू कश्मीर लाइट इन्फैंट्री रेजिमेंट सेंटर में इन्हें कठोर प्रशिक्षण दिया गया, जिसके बाद ये अग्निवीर देश की सुरक्षा के लिए सीमाओं पर तैनात होंगे. इससे न केवल भारतीय सेना की क्षमता में वृद्धि हुई है, बल्कि क्षेत्रीय सुरक्षा भी मजबूत हुई है.

देवेंद्र फडणवीस के नेतृत्व वाली महायुति सरकार ने शुक्रवार को अपने एक साल का सफर तय कर लिया है. संयोग से इस समय महाराष्ट्र में स्थानीय निकायों के चुनाव चल रहे हैं, जिसे लेकर त्रिमूर्ति गठबंधन के तीनों प्रमुखों के बीच सियासी टसल जारी है. ऐसे में सबसे ज्यादा चुनौती एकनाथ शिंदे के साथ उन्हें बीजेपी के साथ-साथ उद्धव ठाकरे से भी अपने नेताओं को बचाए रखने की है.

नो-फ्रिल्स, जीरो कर्ज, एक ही तरह के जहाज के साथ इंडिगो आज भी खड़ी है. लेकिन नए FDTL नियमों और बढ़ते खर्च से उसकी पुरानी ताकत पर सवाल उठ रहे हैं. एयर इंडिया को टाटा ने नया जीवन दिया है, लेकिन अभी लंबी दौड़ बाकी है. स्पाइसजेट लंगड़ाती चल रही है. अकासा नया दांव लगा रही है. इसलिए भारत का आसमान जितना चमकदार दिखता है, एयरलाइन कंपनियों के लिए उतना ही खतरनाक साबित होता है.







