
आएशा से किया था वादा, हिना खान संग आया मुन्नवर का गाना, टीजर रिलीज
AajTak
इस मचअवेटेड गाने का टीजर रिलीज हो चुका है. नाम है हल्की हल्की सी. ये पहली बार है जब मुनव्वर और हिना खान की जोड़ी बनी है. बीते दिनों जब दोनों एक्टर्स गाने की शूटिंग के लिए कोलकाता गए थे, तब उनकी बिहाइंड द सीन फोटोज सामने आई थीं. दोनों की केमिस्ट्री ने फैंस का दिल जीता था.
बिग बॉस 17 में मुनव्वर फारुकी की पर्सनल लाइफ को जमकर उछाला गया था. शो में उनकी एक्स गर्लफ्रेंड आएशा खान ने आकर कॉमेडियन को निशाने पर लिया. कई गंभीर आरोप लगाए. उनमें एक ये था कि मुनव्वर लड़कियों को पर्सनल मैसेज कर म्यूजिक वीडियो ऑफर करते हैं. अब आएशा और मुनव्वर का गाना तो शायद ही फैंस को दिखे. क्योंकि दोनों के रिश्ते रियलिटी शो में बुरी तरह बिगड़े. लेकिन फैशन डीवा हिना खान संग मुनव्वर का गाना जरूर आ गया है.
हिना-मुनव्वर का गाना रिलीज
इस मचअवेटेड गाने का टीजर रिलीज हो चुका है. नाम है हल्की हल्की सी. ये पहली बार है जब मुनव्वर और हिना खान की जोड़ी बनी है. बीते दिनों जब दोनों एक्टर्स गाने की शूटिंग के लिए कोलकाता गए थे, तब उनकी बिहाइंड द सीन फोटोज सामने आई थीं. दोनों की केमिस्ट्री ने फैंस का दिल जीता था. अब गाने का टीजर सामने आने के बाद फैंस की एक्साइटमेंट डबल हो गई है. हिना खान और मुनव्वर का ये सॉन्ग यूजर्स को पसंद आ रहा है.
उदास दिखे मुनव्वर, खूबसूरत लगीं हिना
इस खूबसूरत गाने को असीस कौर और साज भट्ट ने गाया है. लिरिक्स संजीव चतुर्वेदी के हैं, वो ही इस गाने के कंपोजर भी हैं. ये गाना जुदाई के एंगल पर बना है. ऐसा लगता है मानो मुनव्वर का दिल टूटा है. वो अपने प्यार की याद में डूबे दिखे. वहीं बंगाली लुक में हिना खान स्टनिंग लगीं. दोनों की केमिस्ट्री को लोग काफी पंसद कर रहे हैं.वहीं कुछ लोग मुनव्वर को टीज करते हुए दिखे. एक ने लिखा- आएशा के साथ कब म्यूजिक वीडियो आएगा? यूजर का कहना है- मुनव्वर की तो निकल पड़ी. लोग कॉमेडियन का रिलेशनशिप स्टेट्स भी पूछ रहे हैं.

'धुरंधर 2' का टीजर बनकर तैयार है. इसके सेंसरबोर्ड सर्टिफिकेशन की प्रोसेस भी पूरी हो चुकी है. एक रिपोर्ट के मुताबिक टीवी के एफ टी ने इसे ए सर्टिफिकेट दिया है. इस सर्टिफिकेट ने इस बात को पुख्ता कर दिया है कि धुरंधर 2 में इंटेंस एक्शन और खून खराबा देखने को मिलेगा. इसका टीजर 23 जनवरी को रिलीज हो रही फिल्म बॉर्डर 2 के साथ अटैच किया जाएगा.

रियल एस्टेट 'क्वीन' बनीं रिमी सेन, बॉलीवुड से दूरी पर किया बड़ा खुलासा, बोलीं- आज भी सलमान-शाहरुख...
हंगामा और धूम फेम रिमी सेन ने बॉलीवुड छोड़ने की असली वजह बताई है. अब दुबई में रियल एस्टेट बिजनेस चला रहीं रिमी का बदला लुक भी चर्चा में है. इंडस्ट्री को मेल डॉमिनेटिंग बताते हुए उन्होंने कहा- मुझे लगता है कि फिल्म इंडस्ट्री में करियर ज्यादा लंबा नहीं होता, खासकर महिलाओं के लिए.











