
आंबेडकर पर सियासी संग्राम: शाह के बयान पर कांग्रेस का देशभर में प्रोटेस्ट, UP में BSP का हल्लाबोल
AajTak
इस विवाद की शुरूआत 17 दिसंबर को अमित शाह के संसद में दिए एक भाषण के बाद हुई. राज्यसभा में संविधान पर चर्चा के दौरान बोलते हुए केंद्रीय गृह मंत्री ने आंबेडकर को लेकर विपक्षी पार्टियों पर निशाना साधा था.
संसद में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) के द्वारा आंबेडकर पर दिए गए बयान को लेकर शुरू हुआ विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. इस मुद्दे को लेकर पिछले दिनों संसद परिसर में हंगामा भी हुआ. अब सड़क पर विरोध प्रदर्शन की तैयारी है. मायावती की पार्टी बीएसपी आज उत्तर प्रदेश में विरोध प्रदर्शन कर रही है, तो वहीं कांग्रेस ने भी देश भर में प्रोटेस्ट का ऐलान किया है. बीएसपी, लखनऊ में दोपहर 1 बजे पार्टी विरोध प्रदर्शन शुरू करेगी और इसके बाद राष्ट्रपति को संबोधित करते हुए डीएम को ज्ञापन सौंपा जाएगा.
बीएसपी सुप्रीमो मायावती ने सोशल मीडिया पोस्ट में कहा, "केंद्रीय गृह मंत्री से संसद में बाबा साहेब विरोधी टिप्पणी को वापस लेने की मांग को लेकर बीएसपी द्वारा देश भर के जिला मुख्यालयों पर शांतिपूर्ण धरना-प्रदर्शन को सफल बनाने की सर्वसमाज से अपील."
वेणुगोपाल ने बताया कांग्रेस का प्लान
वहीं, कांग्रेस ने भी देश भर में अमित शाह के बयान के खिलाफ प्रोटेस्ट का ऐलान किया है. कांग्रेस नेता केसी वेणुगोपाल ने सोशल मीडिया पोस्ट में कहा, "डॉ. आंबेडकर सम्मान सप्ताह मनाने और बाबा साहब आंबेडकर की विरासत का जश्न मनाने के लिए जिला कांग्रेस कमेटियां जिला स्तरीय मार्च निकालेंगी. इन मार्चों में डॉ. आंबेडकर की तस्वीरें और गृह मंत्री अमित शाह के इस्तीफे की मांग वाली तख्तियां होंगी."
उन्होंने आगे कहा कि इस्तीफे की मांग वाले ज्ञापन संबंधित जिला कलेक्टरों के जरिए भारत के राष्ट्रपति को सौंपे जाएंगे. हम किसी भी परिस्थिति में बाबा साहब आंबेडकर का अपमान बर्दाश्त नहीं करेंगे.
यह भी पढ़ें: 'अमित शाह के बयान का एक हिस्सा निकालकर राजनीति करना चाहती है कांग्रेस', आंबेडकर विवाद पर रविशंकर प्रसाद ने घेरा

इंडिगो की फ्लाइट्स लगातार कैंसिल हो रही हैं और सरकार इसकी सख्ती से जांच कर रही है. यात्रियों की समस्या बढ़ने पर सरकार ने इंडिगो के अधिकारियों को तलब किया है और एयरफेयर पर प्राइस कैपिंग लगाई गई है. 500 किलोमीटर तक किराया साढ़े 7 हजार रुपए जबकि लंबी दूरी के लिए अधिकतम अठारह हजार रुपए निर्धारित किए गए हैं. यात्रियों को रिफंड न मिल पाने की शिकायतें भी बढ़ रही हैं. देखें विशेष.

देश की सबसे बड़ी एयरलाइन इंडिगो के बड़े ऑपरेशनल संकट के बीच सरकार ने सख्त रुख अपनाते हुए कहा है कि इस मामले में ऐसी कड़ी कार्रवाई होगी जो पूरे एविएशन सेक्टर के लिए मिसाल बनेगी. नागर विमानन मंत्री राम मोहन नायडू ने इंडिगो पर जवाबदेही तय करने की बात कही और पूछा कि 3 दिसंबर से ही इतनी भारी अव्यवस्था क्यों शुरू हुई.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कार्यक्रम में कहा कि भारत आज वैश्विक अनिश्चितताओं के बीच स्थिरता और भरोसे का स्तंभ बनकर उभरा है. उन्होंने बताया कि देश की GDP वृद्धि 8 प्रतिशत से अधिक रही है, जबकि सुधार अब दीर्घकालिक लक्ष्यों के अनुरूप किए जा रहे हैं. PM मोदी ने गुलामी की मानसिकता से बाहर निकलने, पूर्वी भारत और छोटे शहरों में क्षमता बढ़ाने, ऊर्जा और मोबाइल निर्माण जैसे क्षेत्रों में तेजी से हुई प्रगति पर भी जोर दिया.










