
आंबेडकर पर सियासी संग्राम: शाह के बयान पर कांग्रेस का देशभर में प्रोटेस्ट, UP में BSP का हल्लाबोल
AajTak
इस विवाद की शुरूआत 17 दिसंबर को अमित शाह के संसद में दिए एक भाषण के बाद हुई. राज्यसभा में संविधान पर चर्चा के दौरान बोलते हुए केंद्रीय गृह मंत्री ने आंबेडकर को लेकर विपक्षी पार्टियों पर निशाना साधा था.
संसद में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) के द्वारा आंबेडकर पर दिए गए बयान को लेकर शुरू हुआ विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. इस मुद्दे को लेकर पिछले दिनों संसद परिसर में हंगामा भी हुआ. अब सड़क पर विरोध प्रदर्शन की तैयारी है. मायावती की पार्टी बीएसपी आज उत्तर प्रदेश में विरोध प्रदर्शन कर रही है, तो वहीं कांग्रेस ने भी देश भर में प्रोटेस्ट का ऐलान किया है. बीएसपी, लखनऊ में दोपहर 1 बजे पार्टी विरोध प्रदर्शन शुरू करेगी और इसके बाद राष्ट्रपति को संबोधित करते हुए डीएम को ज्ञापन सौंपा जाएगा.
बीएसपी सुप्रीमो मायावती ने सोशल मीडिया पोस्ट में कहा, "केंद्रीय गृह मंत्री से संसद में बाबा साहेब विरोधी टिप्पणी को वापस लेने की मांग को लेकर बीएसपी द्वारा देश भर के जिला मुख्यालयों पर शांतिपूर्ण धरना-प्रदर्शन को सफल बनाने की सर्वसमाज से अपील."
वेणुगोपाल ने बताया कांग्रेस का प्लान
वहीं, कांग्रेस ने भी देश भर में अमित शाह के बयान के खिलाफ प्रोटेस्ट का ऐलान किया है. कांग्रेस नेता केसी वेणुगोपाल ने सोशल मीडिया पोस्ट में कहा, "डॉ. आंबेडकर सम्मान सप्ताह मनाने और बाबा साहब आंबेडकर की विरासत का जश्न मनाने के लिए जिला कांग्रेस कमेटियां जिला स्तरीय मार्च निकालेंगी. इन मार्चों में डॉ. आंबेडकर की तस्वीरें और गृह मंत्री अमित शाह के इस्तीफे की मांग वाली तख्तियां होंगी."
उन्होंने आगे कहा कि इस्तीफे की मांग वाले ज्ञापन संबंधित जिला कलेक्टरों के जरिए भारत के राष्ट्रपति को सौंपे जाएंगे. हम किसी भी परिस्थिति में बाबा साहब आंबेडकर का अपमान बर्दाश्त नहीं करेंगे.
यह भी पढ़ें: 'अमित शाह के बयान का एक हिस्सा निकालकर राजनीति करना चाहती है कांग्रेस', आंबेडकर विवाद पर रविशंकर प्रसाद ने घेरा

दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने उत्तर-पूर्वी दिल्ली के सोनिया विहार इलाके में चल रही नकली ब्रांडेड जूतों की मैन्युफैक्चरिंग यूनिट का खुलासा किया है. यहां नाइकी, एडिडास, न्यू बैलेंस और स्केचर्स के नकली जूते बनाए जा रहे थे. पुलिस ने यूनिट के मालिक संदीप सिंह को गिरफ्तार कर भारी मशीनें और हजारों नकली जूतों के पार्ट्स बरामद किए हैं.

राजस्थान में साध्वी प्रेम बासा की संदिग्ध मौत. साध्वी प्रेम बासा, जो एक प्रसिद्ध कथा वाचक थीं, का अस्पताल में अचानक निधन हुआ. उनके निधन पर कई सवाल उठे हैं. पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है. परिवार और आश्रम वालों के बीच विवाद भी देखने को मिला है. एक वीडियो और सोशल मीडिया पोस्ट्स ने मामले को और पेचीदा बना दिया है.

हरियाणा के दादरी जिले में एक वीडियो वायरल हुआ है जिसमें बीजेपी विधायक को चमचों से दूर रहने की कड़वी नसीहत एक बुजुर्ग ने दी है. यह घटना स्थानीय लोगों के बीच चर्चा का विषय बनी हुई है. वीडियो में बुजुर्ग की बातों का अंदाज़ साफ दिखता है जो नेताओं के व्यवहार पर सवाल उठाता है. यह घटना लोकतंत्र के अंतर्गत नागरिकों और जनप्रतिनिधियों के बीच सीधे संवाद की महत्ता को दर्शाती है. ऐसे संवाद समाज में पारदर्शिता और उत्तरदायित्व बढ़ाने में मदद करते हैं.










