
अहान शेट्टी के बारे में फैलाई गई गलत अफवाहें, टूटा दिल, बोले- बॉलीवुड में टिके रहना मुश्किल...
AajTak
अहान शेट्टी ने महंगे एंटूराज की वजह से फिल्मों से बाहर किए जाने की अफवाहों को झूठा बताया है. उन्होंने इंडस्ट्री में टिके रहने के लिए मजबूत दिल रखने की जरूरत बताई और कहा कि भविष्य में और भी अफवाहें फैल सकती हैं, लेकिन उन्हें इससे प्रभावित नहीं होना चाहिए.
बॉलीवुड एक्टर सुनील शेट्टी अपने बेटे अहान शेट्टी को लेकर बहुत प्रोटेक्टिव हैं. अहान को लेकर कुछ वक्त पहले अफवाह थी कि उन्हें उनके 'महंगे एंटूराज' की वजह से फिल्मों से बाहर किया गया. इस पर सुनील का खूब गुस्सा भड़का था. अब खुद अहान शेट्टी ने इस मामले पर चुप्पी तोड़ी है.
अहान ने विवाद पर तोड़ी चुप्पी
कहा जा रहा था कि साहिल नाडियाडवाला की फिल्म सनकी से उन्हें इसी वजह से हटाया गया था. हिंदुस्तान टाइम्स से बातचीत में अहान ने इन सभी आरोपों को झूठा बताया.
अहान ने कहा,“मेरे बारे में लिखा गया कि मेरी एंटूराज कॉस्ट बहुत ज्यादा है और इसी वजह से कुछ फिल्में नहीं हुईं, लेकिन ये सब सच नहीं है. मुझे भी पता था कि ये गलत है, मेरे करीबियों को भी पता था और मेरे प्रोड्यूसर्स को भी पता था.”
अहान पर पड़ा असर
अहान ने माना कि इंडस्ट्री में टिके रहने के लिए आपको मजबूत दिल रखना पड़ता है. उन्होंने कहा कि भविष्य में उनके बारे में और भी बुरी अफवाहें फैल सकती हैं और वो इसके लिए तैयार हैं.













