
अलग धर्म से नागार्जुन की दोनों बहुएं, घर में नहीं होता टकराव, सास बोलीं- परिवार...
AajTak
नागार्जुन की दूसरी पत्नी अमाला अपने घर में आईं दो नई बहुओं- शोभिता और जैनब से बेहद खुश हैं. वो बताती हैं कि सास बनकर उन्हें दो बेटियां मिली हैं. दोनों परिवार का बहुत ख्याल रखती हैं. साथ ही बताया कि जैनब ने उन्हें धर्म के नए मायने सिखाए हैं.
नागार्जुन अक्किनेनी का परिवार अगस्त 2024 से लगातार जश्न मना रहा है. पहले बड़े बेटे नागा चैतन्य की शोभिता धूलिपाला से शादी हुई. इसके बाद छोटे बेटे अखिल अक्किनेनी ने खुशियों का सिलसिला जारी रखते हुए 2025 में अपनी गर्लफ्रेंड जैनब रावदजी से शादी कर ली. इससे नागार्जुन की दूसरी पत्नी अमाला अक्किनेनी को भी बेहद खुशी हुई. उन्होंने हाल ही में अपनी दोनों बहुओं को लेकर खुशी जाहिर की.
बहुओं ने दी खुशियां
अमाला ने बताया कि उनकी दोनों बहुओं ने कैसे घर में खुशियां और अपनापन भर दिया है. वो सास बनकर बेहद खुश हैं. हालांकि शोभिता उनकी सौतेली बहू हैं. नागा चैतन्य नागार्जुन की पहली पत्नी लक्ष्मी दग्गुबाती के बेटे हैं. लेकिन ये पूरा परिवार मिल-जुलकर रहता है, पिता के अलग-अलग रिश्ते की आंच बच्चों से दूर रही.
अमाला ने एनटीवी से बातचीत में कहा, 'सास बनने का अनुभव बहुत सुंदर है. मेरी दो प्यारी बहुएं हैं.' अमाला ने अपनी बड़ी बहू शोभिता के बारे में बात करते हुए कहा, 'शोभिता बहुत टैलेंटेड, आजाद ख्यालों की और बेहद प्यारी लड़की है. हम उसकी बहुत इज्जत करते हैं. वह बहुत स्नेही है, और मुझे उसके साथ समय बिताना बहुत अच्छा लगता है.'
जैनब ने सिखाई धार्मिक संवेदनशीलता
इसके बाद अमाला ने दूसरी बहू जैनब के बारे में भी प्यार से बात की और बताया कि उनका अलग धर्म से होना और भी ज्यादा खास है. वो बोलीं, 'जैनब बहुत ही गर्मजोशी से भरी इंसान है. वह अपने क्षेत्र में काफी सफल है. घर में इतना प्यार और खुशी है कि दिल भर आता है. इतनी अच्छी बेटियां मिलना हमारे लिए एक आशीर्वाद है.'

राम गोपाल वर्मा ने उर्मिला मतोंडकर से जुड़े पुराने आरोपों और कयासों का जवाब दिया. उर्मिला संग डायरेक्टर ने 1990 के दशक और 2000 के शुरुआती सालों में काफी काम किया था. राम के साथ उर्मिला की फिल्मों जैसे 'रंगीला', 'दौड़', 'सत्या' और 'प्यार तूने क्या किया' ने उन्हें उस दौर के सबसे आइकॉनिक चेहरों में से एक बनाया था.

आशका गोराडिया ने 2002 में एक यंग टेलीविजन एक्टर के रूप में एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में कदम रखा था. 16 साल बाद उन्होंने सब कुछ छोड़ दिया. इसका कारण थकान नहीं, बल्कि एक विजन था. कभी भारतीय टेलीविजन के सबसे यादगार किरदार निभाने वाली आशका आज 1,800 करोड़ रुपये की वैल्यूएशन वाली कंपनी की कमान संभाल रही हैं.











