
अरविंद केजरीवाल के खिलाफ स्वाति मालीवाल का पोल-खोल अभियान कितना कहर बरपाएगा? | opinion
AajTak
दिल्ली में एक तरफ अरविंद केजरीवाल दस साल की अपनी सरकार की उपलब्धियों का घूम घूम कर बखान कर रहे हैं, तो दूसरी तरफ स्वाति मालीवाल उनके खिलाफ पोल-खोल अभियान चला रही हैं - लेकिन, क्या अरविंद केजरीवाल को स्वाति मालीवाल की मुहिम की कोई परवाह है भी?
अरविंद केजरीवाल मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देकर दिल्ली में अग्नि परीक्षा देने चुनाव मैदान में कूद पड़े हैं. दिल्ली पदयात्रा के दौरान वो आम आदमी पार्टी की सरकार के दस साल के कामकाज को उपलब्धियों के तौर पर पेश कर रहे हैं - ऐन उसी वक्त आम आदमी पार्टी की राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल दिल्ली में पोल खोल कैंपेन चला रही हैं.
हाल ही में स्वाति मालीवाल ने सोशल साइट एक्स पर एक पुरानी तस्वीर शेयर किया था, जिसमें वो अरविंद केजरीवाल की बगल में खड़ी है, और मनीष सिसोदिया पीछे की लाइन में नजर आ रहे हैं. तस्वीर शेयर करते हुए स्वाति मालीवाल ने लिखा था, 2007 की तस्वीर है, कॉलेज खत्म कर नौकरी त्यागी... अपना सारा कॅरियर समाज सेवा को समर्पित किया... उस समय न पार्टी थी, न कोई सरकार... गरीब लोगों के काम करवाते थे, बहुत खुशी मिलती थी... वो वक्त बहुत अच्छा था.
स्वाति मालीवाल का ये कदम क्या मकसद लिये था, सीधे सीधे समझ में नहीं आया. एक बात तो साफ थी कि पहले वो और अरविंद केजरीवाल भी एक जैसे ही थे, लेकिन अब आम आदमी पार्टी के नेता बदल गये हैं - लेकिन, ये नहीं समझ में आया कि तस्वीर शेयर कर स्वाति मालीवाल क्या कहना चाहती हैं, और अगर कुछ कहना चाहती हैं तो किससे? अरविंद केजरीवाल से या दिल्ली के लोगों से?
एकबारगी तो ऐसा भी महसूस हुआ कि स्वाति मालीवाल पुरानी बातों की याद दिलाकर समझौते के रास्ते खोलने की कोशिश कर रही हैं. लेकिन, कुछ भी नहीं हुआ. न तो स्वाति मालीवाल की तरफ से दोबारा उस बारे में कुछ कहा गया, न ही अरविंद केजरीवाल की तरफ से लगता है कोई रिस्पॉन्स. वरना, स्वाति मालीवाल के नये सिरे से पोल-खोल अभियान चलाने की नौबत तो नहीं ही आती.
अरविंद केजरीवाल मानें या न मानें लेकिन स्वाति मालीवाल केस दिल्ली में उनके हिस्से की एक कमजोर कड़ी तो है ही - और लोकसभा चुनाव में इसकी एक झलक भी देखी जा चुकी है.
केजरीवाल के खिलाफ स्वाति की नई मुहिम

दक्षिण मुंबई के फोर्ट इलाके में पुलिसकर्मी बनकर एक केन्याई महिला से 66 लाख रुपये की ठगी करने के मामले में पुलिस ने ठाणे से 48 वर्षीय सुरेश रंगनाथ चव्हाण को गिरफ्तार किया है. उसका एक साथी अभी फरार है. 21 जनवरी को एम. जी. रोड पर आरोपी ने अपने साथी के साथ महिला की टैक्सी रोककर जांच के बहाने 66.45 लाख रुपये से भरे बैग जब्त किए और पुलिस स्टेशन चलने का कहकर फरार हो गया.

सरकार ने राज्यसभा में बताया कि निजाम के 173 बहुमूल्य गहने 1995 से भारतीय रिजर्व बैंक के वॉल्ट में कड़ी सुरक्षा में रखे गए हैं. संस्कृति मंत्रालय ने इनके ऐतिहासिक, सांस्कृतिक और विरासत महत्व को स्वीकार किया है. केंद्रीय संस्कृति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने स्पष्ट किया कि फिलहाल इन गहनों को हैदराबाद में स्थायी सार्वजनिक प्रदर्शनी के लिए स्थानांतरित करने का कोई निर्णय नहीं लिया गया है.

Delhi Weather: दिल्ली में फरवरी की शुरुआत मौसम में बदलाव के साथ होगी. जिसमें हल्की बारिश, गरज-चमक और तेज हवाओं का दौर देखने को मिलेगा. IMD के अनुसार, 31 जनवरी से 3 फरवरी तक न्यूनतम तापमान 6-8 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 19-21 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा. जनवरी में असामान्य बारिश के बाद फरवरी की शुरुआत भी ठंडी और गीली रहने की संभावना है.

जम्मू-कश्मीर से लेकर हिमाचल प्रदेश तक पहाड़ों पर भारी बर्फबारी हो रही है और दृश्य अत्यंत सुंदर हैं. इस बर्फबारी के कारण कई पर्यटक इन जगहों की ओर जा रहे हैं. रास्तों पर भारी भीड़ और जाम की स्थिति बन गई है क्योंकि कई मार्ग बंद हो गए हैं. श्रीनगर में सुबह से लगातार बर्फबारी हो रही है जिससे मौसम में बदलाव आया है और तापमान गिरा है. पुलवामा, कुलगाम, शोपियां, गुरेज सहित अन्य क्षेत्र भी इस मौसम से प्रभावित हैं.

अमेरिका का ट्रंप प्रशासन इस महीने ‘ट्रंपआरएक्स’ नाम की एक सरकारी वेबसाइट लॉन्च करने की तैयारी में है, जिसके जरिए मरीज दवा कंपनियों से सीधे रियायती दरों पर दवाएं खरीद सकेंगे. सरकार का दावा है कि इससे लोगों का दवा खर्च कम होगा. हालांकि इस योजना को लेकर डेमोक्रेट सांसदों ने गलत तरीके से दवाएं लिखे जाने, हितों के टकराव और इलाज की गुणवत्ता पर सवाल उठाए हैं.








