
अमेरिकी सीनेटर बोले- रूस के किसी शख्स को करनी होगी पुतिन की हत्या!
ABP News
रूस और यूक्रेन के बीच आज वॉर का नौवां दिन है. जैसे-जैसे दिन बढ़ रहे हैं, वैसे-वैसे यूक्रेन की स्थिति भी अब भयंकर हो चली है. पूरी दुनिया इससे चिंतित है.
रूस और यूक्रेन युद्ध के बीच अमेरिका के सीनियर सीनेटर लिंडसे ग्राहम ने रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के बारे में एक बड़ा बयान दिया है. उन्होंने एक टीवी इंटरव्यू के दौरान कहा कि इस समस्या को केवल रूसी लोग ही ठीक कर सकते हैं. रूस के किसी शख्स को व्लादिमीर पुतिन की हत्या करनी होगी. लिंडसे ग्राहम ने कहा कि यह कहना आसान, करना मुश्किल है. लेकिन अगर रूस के लोग अपनी पूरी जिंदगी को अंधकार में नहीं जीना चाहते और पूरी दुनिया से अलग-थलग नहीं होना चाहते तो ऐसा करने की जरूरत है.
अमेरिकी सीनेटर ने टीवी इंटरव्यू के अलावा अपने ट्विटर पर भी इस बात को दोहराया है. उन्होंने ट्विटर पर लिखा, "रूस में किसी को ऐसा करना होगा. आप अपने देश और दुनिया की एक महान सेवा कर रहे होंगे." लिंडसे ग्राहम करीब 20 साल से कांग्रेस के लिए काम कर रहे हैं और पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के करीबी सहयोगी रहे हैं. उन्होंने कांग्रेस में रूसी राष्ट्रपति और उनके सैन्य कमांडरों की निंदा के लिए एक प्रस्ताव पेश किया था और रूस के हमले को मानवता के विरुद्ध अपराध बताया था.
