
अमेरिकी सरकार में Elon Musk क्यों बनना चाहते हैं D.O.G.E.? शेयर की AI इमेज
AajTak
Elon Musk ने X प्लेटफॉर्म (पूर्व Twitter) पर एक पोस्ट किया है. इसमें उन्होंने अपने इस फोटो को शेयर किया है और डिपार्टमेंट की भी जानकारी दी है. AI की इस इमेज में उन्होंने खुद को डिपार्टमेंट ऑफ गवर्नमेंट एफिशिएंसी (D.O.G.E.) बताया है. इससे पहले पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा था कि अगर वह दोबारा राष्ट्रपति बनते हैं तो वे मस्क को कैबिनेट में जगह देंगे.
Elon Musk को लेकर एक दिन पहले ही पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा था कि अगर वह दोबारा राष्ट्रपति बनते हैं तो वे मस्क को कैबिनेट में जगह देंगे. इसके बाद TESLA CEO Elon Musk ने अपनी एक इमेज शेयर की है, जिसमें वह शपथ लेते हुए नजर आ रहे हैं. AI की इस इमेज में उन्होंने खुद को डिपार्टमेंट ऑफ गवर्नमेंट एफिशिएंसी (D.O.G.E.) बताया है.
Elon Musk ने X प्लेटफॉर्म (पूर्व Twitter) पर एक पोस्ट किया है. इसमें उन्होंने अपने इस फोटो को शेयर किया है और डिपार्टमेंट की भी जानकारी दी है. इसके बाद Elon Musk की ये इमेज और पोस्ट इंटरनेट पर वायरल हो गया. खबर लिखे जाने तक इस पोस्ट को 87 लाख लोग देख सकते हैं और 16 हजार से ज्यादा लोग कमेंट कर चुके हैं.
Elon Musk सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं और वह डोनाल्ड ट्रंप के सपोर्ट भी रह चुके हैं. हाल ही में उन्होंने सोशल मीडिया पर एक वीडियो भी पोस्ट किया था, जो AI से तैयार किया था. इस AI वीडियो में Elon Musk और डोनाल्ड ट्रंप का AI अवतार डांस करता हुआ नजर आ चुका है.
दुनिया के सबसे अमीर लोगों में से एक Elon Musk ने ब्राजील के जीफ जस्टिस को लेकर एक पोस्ट किया. Elon Musk ने X प्लेटफॉर्म पर 17 अगस्त को एक पोस्ट किया और इसमें एक ब्राजील देश के चीफ जस्टिस की तुलना हैरी पॉटर के खलनायक लॉर्ड वोल्डेमॉर्ट से कर दी. Elon Musk ने ब्राजील में X प्लेटफॉर्म को बंद करने का ऐलान भी किाया था. इसका मतलब है कि X के कर्मचारी अब वहां नहीं रहेंगे, हालांकि ब्राजील के लोग X का यूज करते रहेंगे.
इस AI वीडियो में दोनों एक हाई एनर्जी डांस करते नजर आ रहे है. इतना ही नहीं, यह इंटरनेट पर काफी पसंद भी किया. वीडियो में दोनों ही लोगों को शूट में दिखाया गया है, उसके बाद भी अपने मूव अच्छे से कंप्लीट किए. Elon Musk ने इसे साफतौर पर मौज-मस्ती के लिए शेयर किया है. मस्क ने इसपर कैप्शन दिया है कि विरोधी कहेंगे कि यह AI है.

Chalisa Yog: ज्योतिष शास्त्र में चालीसा योग उस स्थिति को कहा जाता है जब दो ग्रह आपस में 40 अंश (डिग्री) की दूरी पर स्थित होते हैं. इस योग का नाम ही “चालीसा” है, क्योंकि इसका संबंध 40 अंश के अंतर से होता है. चालीसा योग का प्रभाव हर राशि पर समान नहीं होता. यह ग्रहों की स्थिति, भाव और व्यक्ति की कुंडली पर निर्भर करता है कि यह योग शुभ फल देगा या सावधानी की जरूरत पैदा करेगा.

Nikon Z5II review: एक कैमरा खरीदना चाहते हैं और अभी कैमरा यूज में प्रो नहीं हैं, तो आपको कम बजट वाला एक ऑप्शन चुनना चाहिए. ऐसे ही एक कैमरे को हमने पिछले दिनों इस्तेमाल किया है, जो शुरुआती बजट में आता है. इसका इस्तेमाल आप फोटो और वीडियो दोनों ही काम में कर सकते हैं. आइए जानते हैं Nikon Z5II की खास बातें.

मैं चाय बेचकर खुश हूं. मुझे कॉरपोरेट गुलामी से छुटकारा मिल चुका है. पैसा कम है, लेकिन अपने काम में ज्यादा मजा है. इंटरनेट पर वायरल 'Chaiguy' के नाम में मशहूर इस शख्स ने बताया कैसे नौकरी से निकाले जाने के बाद भी वह अमेरिका में टिका हुआ है. इसी जद्दोजहद में वह भारत में वायरल भी हो गया और अब वह अपना सपना पूरा करना चाहता है.

Tulsi Puja Niyam: तुलसी का पौधा केवल पूजा के लिए ही नहीं होता, बल्कि यह सेहत, आसपास के माहौल और मन की शांति के लिए भी बहुत फायदेमंद है. घर में तुलसी लगाने से वातावरण अच्छा रहता है, हवा साफ होती है और मन को सुकून मिलता है. साथ ही घर में सकारात्मक ऊर्जा बढ़ती है, जिससे जीवन में अच्छे बदलाव महसूस होते हैं.









