
अमृतसर के बाद प्रयागराज और सिंगरौली में भूकंप के झटके, 12 घंटे में दूसरी बार हिली धरती
AajTak
सोमवार दोपहर मध्य प्रदेश के सिंगरौली में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं. इस भूकंप की तीव्रता 3.2 रही. जानकारी के मुताबिक यह भूकंप 14:35 बजे महसूस किया गया. सिंगरौली के अलावा ठीक इसी समय उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए.
सोमवार दोपहर मध्य प्रदेश के सिंगरौली में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं. इस भूकंप की तीव्रता 3.2 रही. जानकारी के मुताबिक यह भूकंप 14:35 बजे महसूस किया गया. सिंगरौली के अलावा ठीक इसी समय उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए.
इससे पहले सोमवार सुबह भी करीब 3.42 बजे पंजाब के अमृतसर में भूकंप के झटके महसूस किए गए. इससे पहले दिल्ली-एनसीआर में पिछले एक हफ्ते में दो बार भूकंप के झटके महसूस किए गए.
पिछल कुछ दिनों में इन मामलों में बढ़ोतरी
बता दें कि इससे पहले दिल्ली एनसीआर में पिछले 1 हफ्ते में 2 बार भूकंप आ चुका है. 12 नवंबर को दिल्ली-NCR और उत्तराखंड में देर रात भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए थे. भूकंप आने के बाद लोग घर और दफ्तरों से बाहर आ गए थे. दिल्ली, नोएडा, गाजियाबाद, बिजनौर में भूकंप के झटके लगे थे.
उसके बाद शनिवार रात एक बार फिर दिल्ली-एनसीआर में भूकंप के झटके (Earthquake in Delhi-NCR) महसूस किए गए थे.
ऊंची इमारतों को लेकर अथॉरिटी सख्त

बंगाल में बाबरी-स्टाइल मस्जिद की नींव रखने का कार्यक्रम आज... RAF-BSF तैनात, 3 लाख लोग जुटने का दावा
टीएमसी से निलंबित विधायक हुमायूं कबीर ने दावा किया है कि शनिवार को मोरादीघी के पास 25 बीघा क्षेत्र में करीब 3 लाख लोगों की भीड़ जुटेगी. पुलिस, RAF और BSF की तैनाती के बीच प्रशासन ने इलाके को हाई सिक्योरिटी जोन घोषित कर दिया है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रूस के राष्ट्रपति को रूसी भाषा में भगवद गीता का एक विशेष संस्करण भेंट किया है. इससे पहले, अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति को भी गीता का संस्करण दिया जा चुका है. यह भेंट भारत की सांस्कृतिक और आध्यात्मिक विरासत को साझा करने का प्रतीक है, जो विश्व के नेताओं के बीच मित्रता और सम्मान को दर्शाता है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन को कई अनोखे और खास तोहफे भेंट किए हैं. इनमें असम की प्रसिद्ध ब्लैक टी, सुंदर सिल्वर का टी सेट, सिल्वर होर्स, मार्बल से बना चेस सेट, कश्मीरी केसर और श्रीमद्भगवदगीता की रूसी भाषा में एक प्रति शामिल है. इन विशेष तोहफों के जरिए भारत और रूस के बीच गहरे संबंधों को दर्शाया गया है.

चीनी सरकारी मीडिया ने शुक्रवार को राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के उन बयानों को प्रमुखता दी, जिनमें उन्होंने भारत और चीन को रूस का सबसे करीबी दोस्त बताया है. पुतिन ने कहा कि रूस को दोनों देशों के आपसी रिश्तों में दखल देने का कोई अधिकार नहीं. चीन ने पुतिन की भारत यात्रा पर अब तक आधिकारिक टिप्पणी नहीं की है, लेकिन वह नतीजों पर नजर रखे हुए है.

रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के सम्मान में राष्ट्रपति भवन में शुक्रवार रात डिनर का आयोजन किया गया. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार इस डिनर में लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी और कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे को निमंत्रण नहीं दिया गया. इसके बावजूद कांग्रेस के सांसद शशि थरूर को बुलाया गया.








