
अमित शाह से अलग-अलग मिले सीएम योगी, अनुप्रिया पटेल और संजय निषाद, कैबिनेट विस्तार की अटकलें तेज
ABP News
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अमित शाह से मुलाकात के बाद कहा कि गृह मंत्री से नई दिल्ली में शिष्टाचार भेंट कर उनका मार्गदर्शन प्राप्त किया.
नई दिल्ली: क्या योगी सरकार आने वाले दिनों में कैबिनेट का विस्तार करेगी या फिर अगले साल की शुरुआत में होने वाले चुनाव को लेकर अभी से बीजेपी ने महामंथन शुरू कर दिया है? दरअसल, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गुरुवार को दिल्ली पहुंचे. इसके बाद उन्होंने गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की. यह मुलाकात करीब डेढ़ घंटे लंबी रही. योगी आदित्यनाथ अमित शाह के आवास पर मौजूद ही थे कि अपना दल की प्रमुख अनुप्रिया पटेल भी आवास पर पहुंचीं. उन्होंने अमित शाह के साथ बैठक की. शाह और पटेल की मुलाकात को आगामी विधानसभा चुनाव से पहले सहयोगी दलों को साधने के बीजेपी के प्रयास के रूप में देखा जा रहा है. पटेल प्रधानमंत्री मोदी के पहले कार्यकाल में केंद्र सरकार में मंत्री थी लेकिन दूसरी बार जब वह प्रधानमंत्री बनें तो उन्होंने अपना दल की नेता को अपने मंत्रिमंडल में जगह नहीं दी.More Related News
